Advertisement

कम्पनी के बारे में जानकारी

एचडीएफसी का मुख्यालय :मुंबई 
ग्राहकों से किये गए दावों का निपटान 99. 04  %
देश में एचडीएफसी की शाखायेँ 412 
अवार्ड बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी2018
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइटयंहा पर क्लिक करे |

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी का परिचय 

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस HDFC Life Insurance कम्पनी को पहले एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इन्सुरेंस के जाना जाता था ! इसकी पॉलिसी शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी। एचडीएफसी की पॉलिसी एक सम्पूर्ण इन्वेस्टमेंट पॉलिसी है जो अलग अलग विशेष विकल्पों में डिज़ाइन की गई है। जो आपको मृत्यु के बाद पूर्ण रूप से सुरक्षा कवर प्रदान करती है इस पालिसी के द्वारा आप अलग अलग प्रकार के फायदे प्राप्त कर सकते है।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस HDFC Life Insurance कम्पनी ने लोगो को बेहतर सुरक्षा कवर देने के लिए एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटी प्लान जारी किया है ! जिसके तहत लोगो को अच्छे ऑफर्स भी दिए जा रहे है। आमतौर पर किसी भी वार्षिक प्लान में इन्वेस्टमेंट के समय ब्याज की  दरों में किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं दी जाती है। इन्शुरन्स पॉलिसी में वार्षिक ब्याज की दरे समय के साथ बदलती रहती है।

हाल ही में जारी किये गए प्लान के अनुसार अगर 50 साल का कोई व्यक्ति एक बार 10 लाख रुपये का प्रीमियम  जमा करने के बाद अगर वह  10 साल बाद वार्षिक का विकल्प चुनता है , तो उसे 60 वर्ष के पश्चात सालाना यानि की प्रति वर्ष  1.25 लाख रुपये की निश्चित आमदनी मिलेगी।

इस हिसाब से इस पर 12.5 फीसदी ब्याज बनता है।

इसी के आधार पर अगर 55 वर्ष का कोई भी व्यक्ति एक बार 10 लाख रुपये का प्रीमियम चूका देता है !  और वह 5 वर्ष के पश्चात वार्षिक का विकल्प चुनता है ! तो उसे 60 वर्ष की आयु के पश्चात सालाना यानि की प्रति वर्ष  93,000 रुपये की निश्चित राशि मिलेगी। इस हिसाब से इस पर 9.3 फीसदी ब्याज बनता है।

पॉलिसी में वार्षिक निवेश  के समय बीमाधारक अपने हिसाब से निवेश की अवधि चुन सकते है ! आज के समय ज्यादातर वार्षिक निवेश पर 6.9  से 7. 5 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है ! यह पॉलिसी उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प है जो जल्द रिटायरमेंट लेना चाहते है। अगर आपके निवेश करते समय ब्याज की दरे घट जाती है  तब भी आपको बेहतर ब्याज दर का ऑफर मिलता रहेग।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के कुछ फायदे 

  • समय के साथ प्रत्येक चीजों में बदलाव होता रहता है कुछ ऐसा ही बदलाव एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस कम्पनी ने भी किया है| कम्पनी ने अपने टर्म प्लान को अपडेट करके इसका नाम टर्म प्रोडक्ट क्लिक टू प्रोटेक्ट 3 डी प्लस कर दिया है इसमें 3 D से आशय डेथ डिजीज डिसेबिलिटी से है। इस नए प्लान में ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प भी दिए गए है।  
  • इस नए प्लान के तहत कम्पनी ने पॉलिसी की अधिकतम आयु बढ़ाकर 75 वर्ष से 85 वर्ष कर दी है यही नहीं पॉलिसी टर्म भी बढ़कर 40 वर्ष से 50 वर्ष तक कर दिया है।
  • इस नए क्लिक टू प्रोटेक्ट प्रीमियम के तहत किसी भी बीमाधारक की गंभीर बीमारी राइडर की वैल्‍यू को बढ़कर डेढ़ करोड़ रूपये तक कर दिया गया है और लाइफ लॉन्ग विकल्प के तहत किसी भी बीमाधारक के प्रीमियम पेमेंट करने के लिए समय सीमा बढ़ाकर 75 वर्ष कर दी गई है।  
  • कम्पनी के नए अपडेट क्लिक टू प्लान थ्री डी के तहत उन ग्राहकों के लिए भी बेहतर विकल्प है जो 60 वर्ष की आयु तक काम करना चाहते है वे लिमिटेड पेमेंट ऑप्शन के तहत पॉलिसी ले सकते है।
  • इस कम्पनी के पुराने टर्म प्लान में सिर्फ बीमाधारक की मृत्यु के पश्चात ही उसके नॉमिनी को उसका लाभ मिलता था परन्तु बदलाव  के बाद जारी किये गए टर्म प्रोडक्ट क्लिक टू प्रोटेक्ट 3 डी प्लस प्लान में इसके दो विकल्प और जुड़ गए है अब बीमाधरक के विकलांग और गंभीर बीमारी का शिकार होने पर प्रीमियम माफ़ करने कम्पनी की तरफ से लाभ दिए जाने का ऑप्शन भी है।
  • पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को प्रीमियम की  110 फीसदी और साथ में बोनस भी दिया जाएगा | अगर हाल ही की बात की जाए तो सात प्रतिशत दर के हिसाब से दस लाख रुपयों का निवेश करने पर आपकी यह रकम दस साल  दुगनी तक पहुंच जाएगी।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा जारी किए गए कुछ इंसुरेंस प्लान की सूची 

  •  प्रोटेक्शन प्लान यानी ट्रम प्लान  
  •  एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3D प्लस
  •  एचडीएफसी लाइफ क्लिक टू प्रोटेक्ट प्लस
  •  क्लिक टू प्रोटेक्ट हेल्थ

 हेल्थ प्लान

  • एचडीएफसी लाइफ कैंसर केयर 
  • एचडीएफसी लाइफ इज वेल इजी हेल्प
  • क्लिक टू प्रोटेक्ट हेल्प हेल्प हेल्प हेल्थ
  • एचडीएफसी लाइफ कार्डियक केयर

इसे भी जरूर पढे : किसान फसल बीमा योजना का लाभ कैसे उठाये

 चिल्ड्रन  प्लान

  •  चिल्ड्रन एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 वेल्थ
  •  एचडीएफसी लाइफ यंगस्टर उदयन
  •  एचडीएफसी लाइफ क्लिक टू  प्रोटेक्ट 3D प्लस
  •  एचडीएफसी लाइव कैंसर केयर

पेंशन प्लान फॉर रिटायरमेंट  

  • एचडीएफसी लाइफ क्लिक टू वेल्थ 
  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटी प्लान 
  • एचडीएफसी लाइफ न्यू इमिडिएट वार्षिक प्लान 
  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन सुपर प्लस 
  • एचडीएफसी लाइफ पर्सनल पेंशन प्लस ]
  • एचडीएफसी लाइफ सिंगल प्रीमियम पेंशन सुपर प्लान 

इसे भी जरूर पढे : हेल्थ इंसयोरेंस पॉलिसी से जुड़ी कुछ गलत धारनाये जिनकी वजह से लोग हेल्थ इंसयोरेंस लेने से घबराते है।

यूलिप प्लान 

  • एचडीएफसी लाइफ क्लिक टू इन्वेस्ट यूलिप 
  • एचडीएफसी एस एल यंगस्टर सुपर प्रीमियम 
  • एचडीएफसी लाइफ प्रोग्रोथ प्लस 
  • एचडीएफसी एस एल प्रोग्रोथ फ्लेक्सी 

एचडीएफसी इंश्योरेंस पॉलिसी की कुछ  बाते 

  • एचडीएफसी इन्सुरेंस पॉलिसी में प्रवेश की आयु 18 से  वर्ष 
  • एचडीएफसी इन्सुरेंस पॉलिसी में अधिकतम आयु 28 वर्ष से 75 वर्ष 
  • एचडीएफसी इन्सुरेंस पॉलिसी में पॉलिसी की अवधि दस वर्ष से चालीस वर्ष 
  • एचडीएफसी इन्सुरेंस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की समय सीमा  नियमित , सीमित , एकल 
  • एचडीएफसी इन्सुरेंस पॉलिसी में भुगतान की फ्रीक्वन्सी वार्षिक , अर्ध वार्षिक , त्रेमासिक , मासिक 
  • एचडीएफसी इन्सुरेंस पॉलिसी में सिमित राशि   25 लाख 

इसे भी जरूर पढे : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यंहा पर क्लिक करे |

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में क्लेम लेने के लिए किन किन दस्तावेजों  की जरूरत होती है

बिना किसी की दुर्घटना के मृत्यु होने पर 

  •  बीमाधारक की मृत्यु का दावा फर्म 
  • सरकार द्वारा जारी किया गया मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • बीमाधारक का पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र 
  • ऐन ईएफटी बैंक खाता का विवरण 
  • बीमाधारक की मृत्यु और पिछली बीमारियों के समय के मेडिकल रिकॉर्ड 

एक्सीडेंटल डेथ मर्डर या सुसाइड होने पर 

  • बीमाधारक की मृत्यु का दावा करने वाला पत्र 
  • सरकार द्वारा जारी किया गया मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • बीमाधारक का पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र 
  • ऐन ईएफटी बैंक खाता का विवरण 
  • बीमाधारक की मृत्यु के पश्चात एफआईआर , पुलिस पूछताछ रिपोर्ट और पंचनामा 
  • बीमाधारक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 

इसे भी जरूर पढे :डिजिटल गोल्ड क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए |

गंभीर बीमारी होने पर 

  • बीमाधारक को गंभीर बीमारी का दावा करने वाला प्रमाण पत्र 
  • बीमाधारक की मेडिकल रिकॉर्ड्स , अस्पताल के रिकॉर्ड्स , बीमाधारक की हुई सभी जांचो के रिकॉर्ड्स 
  • बीमाधारक के पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र 
  • बीमाधारक का एनईएफ़टी खाता का रिकॉर्ड्स 
  • बीमाधरक की मनी बैंक , और पेंशन वार्षिक दावा दस्तावेजों की सूची 

इसे भी जरूर पढे :- पीएम सुनिधि योजना क्या है |

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है ताकि कोई भी व्यक्ति इस बीमा पॉलिसी का लाभ उठा सके। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस क्या है ,HDFC Life Insurance Kya Hai एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कैसे करवाए ,HDFC Life Insurance kaise le और आपको एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का क्लेम कैसे मिलता है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट मे बता सकते है और इस जानकारी को दूसरों के साथ भी शेयर करे ताकि कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी का लाभ उठा सके। धन्यवाद

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here