Advertisement

सड़कों पर रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों के लिए मोदी सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। देश मे लॉक डाउन के कारण इनका सारा कारोबार चौपट हो गया था। यही कारण है, इनके कारोबार को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की है।

जिसके बारे मे हम आपको इस लेख मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, ताकि ज्यादा ज्यादा से लोग इस योजना का लाभ ले सके। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है PM SVANIDHI Yojna Kya Hai और रेहड़ी पटरी वाले लोगों को इस योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा।

योजना का विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीख 1 जून 2020
लाभार्थीरेहड़ी पटरी वाले
उद्देश्यलोन प्रदान करना

सरकार ने ये योजना क्यों शुरू की

अभी तक यह योजना रेहड़ी पटरी वालों के लिए काफी मददगार रही है। जब पूरा देश कोरोना महामारी से ग्रस्त था तो ज्यादातर गरीब लोगों का कारोबार दिहाड़ी मजदूरी पूरी तरह से खत्म हो गई थी। जिसका कारण उन्हे अपने घर का खर्च चलाने के काफी समस्याए या रही थी।

यही कारण है, सरकार ने ऐसे लोगों का कारोबार दोबारा से शुरू करवाने के लिए इस योजना को शुरु किया है।

इस योजना के तहत इन गरीब मजदूर लोगों को काफी सस्ती दरों पर लोन की सुविधा दी गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार आत्मनिर्भर स्कीम को भी बढ़ावा दे रही है, इसलिए सरकार ने इस योजना का नाम पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) रखा गया है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना PM SVANIDHI Yojna 2024

इस योजना की घोषणा देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 जून 2020 को की थी। जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश मे लॉक डाउन की घोषणा की थी। तब उसके साथ ही उन्होंने देश के लोगों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की थी।

पीएम स्वनिधि योजना PM SVANIDHI Yojna भी इसी पैकेज का एक छोटा स हिस्सा है।

स्वनिधि योजना के तहत सरकार सड़कों पर रेहड़ी लगाकर अपना गुजरा करने वाले लोगों के काम को दोबारा से शुरू करवाने के लिए लोन की सुविधा दे रही है, ताकि उन्हे अपने घर का खर्च चलाने मे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

इस योजना के तहत लोगों को 10 हजार रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के आसानी से मिल जाता है |

स्वनिधि योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से सड़कों पर रेहड़ी और पटरी लगाने वाले लोगों को अपना कारोबार दोबारा से शुरू करने मे मदद मिलेगी।
  • इस योजना के तहत सड़कों पर पटरी और रेहड़ी लगाने वाले लोगों को दस हजार रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा जिसे वे एक वर्ष मे मासिक किस्तों मे चुका सकते ह।
  • इस योजन के माध्यम से कम से कम देश के 50 लाख रेहड़ी और पटरी कारोबार करने वाले लोगों की मदद की जाएगी।
  • इस योजना के तहत बांटे गए लोन को अगर कोई पर्सन समय पर या समय से पूर्व चुकाता है, तो उन्हे सरकार की और से सात फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

इसे भी पढे : – प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

  • अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश इस कर्ज को नहीं चुका पाता है , तो उसके लिए किसी प्रकार के जुर्माने का प्रावधान नहीं है।
  • इस योजना के तहत गरीब मजदूरों को कोरोना संकट से उभारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य है।

योजना के लाभार्थी

  • शहरों मे ठेला लगाने वाले
  • फेरी वाले
  • सड़कों किनारे रेहड़ी पटरी लगाने वाले
  • फल सब्जी बेचने वाले
  • चाय पकोड़ा बेचने वाले
  • नाई की दुकान,
  • मोची,
  • पान की दुकान,
  • लॉन्ड्री सेवाओं

इसे भी जरूर पढे :- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

लोन देने वाली संस्था

  • कॉमर्सियाल बैंक
  • ग्रामीण बैंक
  • छोटे वित्त बैंक
  • सहकारी बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी
  • एसएच जी बैंक

इसे भी पढे : – गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है ?

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • इस योजना के लाभ केवल नागरिकों को मिलेगा जो भारत के नागरिक है।
  • इस योजना का लाभ लेवल वही लोग ले सकेंगे जो सड़कों पर रेहड़ी पटरी लगाकर अपने कारोबार करते है।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदक की बैंक अकाउंट पासबुक

इसे भी पढे : – शयामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशक्या है |

  • आवेदक का मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो
  • जिन भारतीयों के पास आवेदन करने के लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र नहीं है उसके लिए सरकार ने अनुसंशा पत्र ( LOR) की सुविधा उपलब्ध की है।

आवेदन कैसे करे

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़ी ऑफिसियल वेबसाइट्स को ओपन करना होगा। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर अप्लाई फॉर लोन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके कोई भी आवेदक लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है या आवेदक अप्लाई करवाने के लिए किसी साइबर कैफे की भी सहायता ले सकते है।

इसे भी पढे : – गरीब लोगों का पेट भरने के लिए सरकार ने शुरू की इंदिरा रसोई योजना

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने आपको केंद्र सरकार द्वारा सड़कों पर रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी इस योजना के बारे मे जानकारी मिल सके धन्यवाद

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here