प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार की एक बीमा योजना है। इस योजना की घोषणा भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 के बजट सत्र में की थी। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री जी द्वारा मई 2015 में की गयी थी।
जब इस योजना की शुरुआत हुई थी तब महज 20 फीसदी लोगों के पास ही जीवन बीमा था या इसी तरह की कोई और पालिसी ली हुई थी, तो जाहिर है, इस योजना का मक़सद इन आकड़ों में वृद्धि था। यह एक बीमा योजना है तो जाहिर सी बात है की इस योजना के लाभार्थी की मृत्यु के बाद उसके परिवार को 2 लाख का मृत्यु कवरेज मिलता है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रतिवर्ष 330 रुपए का भुगतान करना होता है। इसके बाद आपको इसे हर वर्ष इसे रिन्यू या नवीनीकृत कराना होता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना किनके लिए लाभप्रद है
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष की बीच होनी चाहिए और आपका किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए। पहले तो इस योजना का लाभ सिर्फ प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खाते के खाताधारकों को मिलता था, लेकिन अब किसी भी बैंक और किसी भी प्रकार के खातों के खाताधारक इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकते है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको जाननी चाहिए : –
- इस योजना के तहत बीमा का लाभ लेने के लिए आपको प्रतिवर्ष केवल 330 रुपए का भुगतान करना होता है।
- यह भुगतान करने के विषय में आपको चिंता की आवश्यकता नहीं है क्योकि यह राशि स्वतः ही आपके बैंक अकाउंट से काट ली जाती है।
- इस योजना के तहत बीमा धारक को कवरेज केवल एक वर्ष के लिए प्राप्त होता है और उसके बाद उसे रिन्यू कराना होता है |
- इस योजना के तहत कवर की अवधि प्रत्येक वर्ष की 1 जून से 31 मई तक होती है।
- इस योजना के तहत बिना किसी मेडिकल जांच के आपको पॉलिसी मिल जाती है।
- और यह तो हम पहले ही बता चुके है कि इसमें मृत्यु कवरेज 2 लाख रुपए है।
- इस योजना का एक सबसे बड़ा लाभ जो नज़र आता है वो यह है की आप इसे अपनी मर्जी से कभी भी ले सकते है और कभी भी छोड़ सकते है।
- अन्य बीमा पॉलिसीज की तरह आपको ना चाहते हुए भी यहाँ भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
- यह योजना एक शुद्ध अवधि बीमा योजना है,यह योजना किसी भी प्रकार की परिपक्वता या आत्मसमर्पण लाभ का भुगतान नहीं करती है।
इसे भी पढे : आज जानते है की हम कैसे गरीब परिवार उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकते हैं ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे
- सबसे पहला फायदा तो यही है कि मृत्यु पर आपको 2 लाख रुपए का कवरेज मिल जाता है|
- इस योजना के तहत आप जिस प्रीमियम का भुगतान करते हो वह आयकर विभाग की धारा 80 c के तहत कर का पात्र होता है।
- इसकी सबसे ख़ास बात आप इसे स्विच ओन /ऑफ बटन की तरह इस्तेमाल कर सकते है यानी आप जब चाहे भुगतान कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- कब आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के पात्रता के योग्य नहीं हो।
- यदि आपकी आयु 55 वर्ष हो गयी है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
- यदि आपके बैंक अकाउंट में अप्रयाप्त बैलेंस है तो इस स्थिति में भी आप इस योजना की पात्रता के योग्य नहीं है।
इसे भी पढे : – गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की कमियां :
इस योजना के लागू होने के बाद से इसमें जो एक कमी सामने आई है वो यह है कि इस योजना के बारे में कई बैंकों ने शिकायत की है , वो शिकायत यह है कि इससे प्राप्त राजस्व बहुत कम होगा। कुछ बैंकरों तो दावा किया है कि उन्हें जो राशि मिल रही है वह सेवा की लागत को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: Providing life insurance of Rs. 2,00,000 for a premium of Rs. 330 per annum. Progress report on PMJJBY. @FinMinIndia pic.twitter.com/51nBbuc8VK
— DFS (@DFS_India) May 27, 2021
अब क्योंकि यह एक [समूह बीमा] योजना है,तो बैंकों को उन मामलों में कोई दिशानिर्देश नहीं मिलता है ,जहाँ एक वर्ष में अत्यधिक दावे होते है , तो वो इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए तैयार नहीं होते है। यही इस योजना की कुछ छुटपुट समस्याएं है।
इसे भी जरूर पढे : वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे
हालांकि अगर इन कुछ छूट पुट समस्याओं से निपट लिया जाए तो यह योजना देश के निम्न आय व मध्यम आय वर्ग के लिए वरदान साबित हुयी है, क्यूंकि जहाँ बाकी बीमा पॉलिसीज में आपको बहुत बड़ी बड़ी राशि भुगतान के तोर पर देनी होती है। वहीँ इसमें आपको एक छोटी सी राशि जमा करनी होती है। निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है।
यह योजना गरीब लोगों के लिए बीमा पॉलिसी से जुड़ने का सुनहरा अवसर है। यह उनके के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा और वो अपने जीवन में आश्वस्त हो सकते है। यही बात इस योजना को सरकार की तरफ से चलाये जा रहे कल्याण कार्यकर्मों में इसे प्रमुख बनती है।
हेल्थ बीमा कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करे।
अब अंत में इस योजना से जुड़े कुछ प्रश्न जो लगातार पूछे जाते रहे है
1. क्या इस योजना के तहत पॉलिसी लेने के बाद इसके सम्बन्ध में कुछ और भी करने की आवश्यकता होती है ?
इसका जवाब हां और ना दोनों है क्यूंकि पॉलिसी लेने के बाद आपको कुछ नहीं करना लेकिन आपको इसे हर साल रिन्यू कराना होता है।
2. क्या बाकी बीमा पॉलिसीज की तरह इसमें भी मैच्योरिटी के बाद पैसा मिलता है ?
नहीं ,इसमें आपको हर वर्ष मृत्यु पर कवरेज मिलता है।
3. क्या प्रधानमंत्री जनधन योजना से अलग खाताधारक भी इस योजना से जुड़ सकते है ?
हां ,बिल्कुल
4. क्या इस पॉलिसी के तहत एक वर्ष भुगतान करने के बाद अगले वर्ष भुगतान न करने पर में इस पॉलिसी की पात्रता खो सकता हूँ ?
नहीं ,आप जब चाहे इसे फिर से शुरू कर सकते है।