जब पूरे देश मे लॉकडाउन की घोषणा की गई थी ज्यादातर गरीब लोगों के ऊपर आर्थिक संकट सताने लगा था कि क्या ऐसे समय में उनके घर का खर्च चल पाएगा या नहीं। इसलिए ऐसे कठिन समय के देश के प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों का पेट भरने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PM Garib Kalyan Yojana की शुरुआत की थी। ताकि देश के सभी गरीब मजदूर लोगों को भरपेट भोजन मिल सके।
आज हम आपको इस लेख में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इसी योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। इस लेख मे हम आपको बताने वाले कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है और लोगों को इस योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
लाभार्थी | देश 80 करोड़ लाभार्थी |
उद्देश्य | गरीब लोगों को राशन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना PM Garib Kalyan Yojana 2025
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कोरोना महामारी से देश की जनता को बचाने के लिए देश मे 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। तब से ही देश मे लॉकडाउन शुरू हो गया था। जो कि पहले एक वीक के लगा फिर बढ़कर 40 दिन का हो गया ऐसे ही बढ़ते बढ़ते लॉकडाउन अनिश्चितकल के लिए लग गया गया था।
पूरे देश मे लॉकडाउन लगने की वजह से रोजना की दिहाड़ी मजदूरी से अपना पेट भरने वाले लोगों को काफी परेशानी होने लगी थी। उनकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मार्च 2020 को गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा की थी इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों का पेट भरने का लक्ष्य रखा गया था।
इस योजना के तहत सरकार ने पहले अप्रेल मई जून माह मे प्रत्येक परिवार को फ्री मे राशन देने की घोषणा की थी। उसके बाद इस योजना को आगे बढ़ाकर नवंबर तक कर दिया था। ऐसे इसलिए किया गया क्योंकि इस समय देश के रोजगार की काफी कमी थी जिसके कारण लोगों को समय पर रोजगार नहीं मिल पा रहा था।
योजना के तहत गरीबों को दिया जाने वाला राशन
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PM Garib Kalyan Yojana के तहत दिया जाने वाला राशन मे परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो गेंहू और चावल और एक किलो चना मुफ़्त मे दिया जाता है। ये राशन प्रत्येक माह दिया जाता है।
- अगर किसी परिवार को राशन पहले से भी मिलता आ रहा है तो ये राशन आपको अलग अलग से मिलेगा | यानि की ऐसे परिवार को नवंबर तक माह में दो बार मे राशन मिलेगा।
- अभी तक बताए गए आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत अप्रैल में 93% , मई में 91% और जून में 71% लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है।
इसे भी जरूर पढे :- पीएम सुनिधि योजना क्या है |
- इस योजना को पूरा करने के लिए राज्यों ने अभी तक 116 लाख मीट्रिक टन अनाज केंद्र सरकार से लिया है। इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पारित किया था, लेकिन जब इस योजना की अवधि बढ़ाई गई तो बजट भी बढ़ाना पड़ा अब बताया जा रहा है कि इस योजना मे लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
Launching the PM Garib Kalyan Rojgar Yojana to help boost livelihood opportunities in rural India. https://t.co/Y9vVQzPEZ1
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2020