Advertisement

आज का जो दौर डिजिटल का दौर है, यानि कि सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है। इस डिजिटल दुनिया को चलाने मे इंटरनेट की जरूरत होती है। इंटरनेट से काम करने के डाटा या वाई फ़ाई का मोहताज है। देश में ज्यादातर कामों को डिजिटली करने के लिए जिस तरह डिजिटल इंडिया योजना को शुरू किया गया था।

ठीक उसी तरह अब डिजिटलीकरण के बाद सभी को इंटरनेट से सरलता से जोड़ने के लिए पीएम वाणी योजना योजना को शुरू किया गया है। इस योजना में सरकार द्वारा देश के नागरिकों को वाई फ़ाई मुहय्या कराएगी। पीएम वाणी योजना का पूरा नाम Prime Minister Wi-Fi internet access network interface है।

पीएम वाणी योजना की आधिकारिक जानकारी

योजना का नामपीएम वाणी योजना
आरंभ तिथि9 दिसंबर 2020
संचालनकर्ताकेंद्र सरकार
उद्देश्यदेश में सभी तक वाई फ़ाई को पहुंचाना
लाभार्थीदेश का प्रत्येक नागरिक

पीएम वाणी योजना PM Vani Yojana 2024

प्रधानमंत्री वाणी योजना PM Vani Yojana देश में एक नई क्रांति का आरंभ है, वो क्रांति है वाई फ़ाई क्रांति क्योंकि इस योजना में सरकार देश के नागरिकों को सार्वजनिक वाई फ़ाई की सुविधा देगी, जो देश में नवीन तकनीकों की सर्वसुलभता को आसान बना देगी। ये योजना सम्पूर्ण देश में लागू होगी। ये योजना तीन यूनिट में काम करेगी जिनकी जानकारी आपको इस लेख में आगे मिलेगी साथ ही इस योजना का फायदा लेने के लिए लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की फीस या रेजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा।

इसके बारे मे भी जानिए : – स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया मिशन क्या है

पीएम वाणी योजना की तीन यूनिट

पीएम वाणी योजना PM Vani Yojana को लागू करने में या कहें की उसे आगे बढ़ाने के लिए इन तीन यूनिट्स का काम बहुत महत्वपूर्ण है | इनमे पहला नाम (पीडीओ) है।

इसे भी पढे : – गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है ?

  • पीडीओ को पूरा नाम पब्लिक डेटा ऑफिस है | इसका कार्य पीएम वाणी योजना के वाई फ़ाई एक्सेस पॉइंट्स को स्थापित करना है, साथ ही उनका रख रखाव करना उनके संचालन की जिम्मेदारी भी इसी की होगी। ताकि ग्राहकों तक बीना किसी दिक्कत के आसानी से ब्रोडबेन्ड सेवाएं पहुँच सके।
  • पीडीओए का पूरा नाम पब्लिक डेटा ऑफिस अग्रिगरेटर है। इसको काम होगा की यह अकाउंटिंग और ओथराइज़ेशन से संबंधित सभी कार्य करेगा।
  • तीसरा नाम है एप प्रोवाइडर इसका काम होगा की उस एप को बनाना जो उपयोग करने वालों को रेजिस्ट्रेशन करने के अलावा उन्हे सबसे नजदीकी पीएम वाणी वाई फ़ाई हॉटस्पॉट से इंटरनेट सर्विसेस उपलब्ध कराएगा।

ये तीन यूनिट है जो पीएम वाणी को आगे बढ़ाएंगी मगर इनके अलावा एक और भी है। इसका नाम सेंट्रल रजिस्टरी है। इसका काम पीडीओ, पीडीओए और एप प्रोवाइडर्स के सभी विवरणों का प्रबंधन करना ह।

पीएम वाणी योजना के आरंभ का उद्देश्य

पीएम वाणी योजना PM Vani Yojana को आरंभ करने के बहुत सारे कारण है। मगर इसका मुख्य उद्देश्य तो सार्वजनिक जगहों पर वाई फ़ाई की सुविधा देना है।

ताकि देश के सभी नागरिकों की पहुँच इंटरनेट तक हो जाए। साथ ही किसी को भी अचानक इंटरनेट न होने या डेटा खत्म होने पर आवश्यक कार्यों के लिए आसानी से वाई फ़ाई द्वारा उसकी पूर्ति की जा सके। ये योजना देश के प्रत्येक वर्ग को प्रभावित करेगी चाहे वो व्यापारी हो कृषक हो छात्र हो या आम शहरी हो।

इसे भी पढे :- गो इलेक्ट्रिक अभियान क्या है ?

पीएम वाणी से क्या फायदा होगा

  • पीएम वाणी योजना के माध्यम ये देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई फ़ाई उपलब्ध होगा। जिससे आम नागरिकों को आसानी से घर से दूर भी इंटरनेट उपलब्ध होगा।
  • पीएम वाणी योजना से वो लोग भी इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते है जो अभी तक आर्थिक कारणों या इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण इससे दूर थे।
  • इस योजना के द्वारा तकरीबन 2 करोड़ के आसपास नौकरियों और उधयमशीलता के अवसरों का सृजन हो सकता है।
  • इससे ग्रामीण इलाकों में किसी हद तक इंटरनेट कनेक्टिविटी स्थिर हो जाएगी, यानी परमानेंट हो जाएगी।
  • देश में डिजिटलीकारण को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमे ये योजना सहायक की भूमिका अदा कर सकती है।

इसे भी पढे :- विवाद से विश्वास योजना क्या है |

पीएम वाणी योजना के अंतर्गत वाई फ़ाई का इस्तेमाल कैसे करें

पीएम वाणी योजना के अंतर्गत जो वाई फ़ाई की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार की फीस या रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।

इसमे आप सीधे ही किसी भी पब्लिक वाई फ़ाई का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको बस एक e-KYC ओथेनटिकेशन कराना होगा। उसके बाद आप पीएम वाणी योजना के वाई फ़ाई को आसानी से एक्सेस कर सकते है।

इस तरह की योजनाएं ये साबित करती है, कि समय किसी के लिए नहीं रुकता है, क्योंकि कुछ समय पहले कोई ये सोच भी नहीं सकता था, कि इंटरनेट एक समय में इतना जरूरी हो जाएगा कि उसके बिना लोगों के जरूरी काम तक रुक जाएंगे।

इस तरीके की योजना हमें भविष्य की और सोचने पर मज़बूर करती है, क्योंकि अगर हमने ये नहीं किया तो हम इस वर्तमान दुनिया के कदमों से कदम नहीं मिल पाएंगे और पिछड़े जाएंगे।

इसे भी पढे : – गरीब लोगों का पेट भरने के लिए सरकार ने शुरू की इंदिरा रसोई योजना

आखिर में कुछ प्रश्न

क्या पीएम वाणी योजना देश के कुछ खास इलाकों में लागू होगी या पूरे देश में ?
पीएम वाणी योजना को सम्पूर्ण राष्ट्र में लागू किया जाएगा | इसमें किसी खास इलाके या स्थान को महत्ता नहीं दी जाएगी।

क्या पीएम वाणी के तहत वाई फ़ाई इस्तेमाल की कोई फीस देनी होगी ?
नहीं,ये सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक के लिए निशुल्क होगा।

क्या पीएम वाणी योजना का लाभ उठाने के लिए इसमें रजिस्ट्रीकरण कराना होगा ?
नहीं, आपको बस एक e-KYC करानी होगी।

ये लेख यहीं खत्म होता है अगर आपको ये अच्छा लगा या दी गई जानकारी पसंद आई तो शेयर जरूर कीजिए | साथ ही में कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें अपने सुझाव जरूर भेजें।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here