देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के उपभोक्ताओं और निवेशकों के लिए एक साथ दो नई योजनाओ की शुरुआत की है एक भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और दूसरी एकीकृत लोकपाल योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को लांच करने के मौके पर यह भी जानकारी दी है हमने पिछले सात वर्षों मे बैंकों को पारदर्शी करने मे जोर दिया है। ताकि लोगों की बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हुई सभी समस्याओ का का समाधान आसानी से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओ के शुरू होने से देश की बैंकिंग अर्थव्यवस्था प्रणाली पहले से मजबूत होगी।
छोटे इन्वेस्टरों को डायरेक्ट सरकारी संपत्तियों को निवेश करने के अवसर मिलेगें। इस लेख मे हम केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इन्ही योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए इस लेख को पूरा पढे इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि खुदरा प्रत्यक्ष योजना क्या है। Retail Direct Scheme Kya Hai उपभोक्ताओ को इस योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा।
योजना का विवरण
योजना का नाम | खुदरा प्रत्यक्ष योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | नरेंद्र मोदी |
योजना केंद्र | भारतीय रिजर्व बैंक |
योजना कब शुरू हुई | 2021 |
योजना के लाभार्थी | देश के छोटे निवेशक |
खुदरा प्रत्यक्ष योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की इस कॉन्फ्रेंसिंग मे उनके साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद थे.
सरकार जब देश के लोगों से निवेश के नाम पर पैसा इखट्टा करती है तो उसके लिए बॉन्ड जारी करती है। भारत सरकार की और से ये काम भारतीय रिजर्व बैंक की देख रेख मे किया जाता है। इसमे निवेशकों की पैसों की देखरेख की पूरी जिम्मेदार रिजर्व बैंक के पास होती है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली बार देश के छोटे निवेशकों के लिए भी खुदरा प्रत्यक्ष योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत आप रिजर्व बैंक से सीधे बॉन्ड खरीद सकते हैं।
Retail Direct Scheme 2024
खुदरा प्रत्यक्ष योजना ( Retail Direct Scheme ) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इसलिए की गई है ताकि सरकारी मार्केट मे देश का कोई भी छोटे छोटे से निवेशक आसानी से निवेश कर सके।
इस योजना की मदद से देश के छोटे खुदरा निवेशक देश की सरकारी सिक्योरिटीज और राज्य सरकार की संपत्तियों मे डायरेक्ट निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इस योजना की खास बात यह है कि इसमे निवेशकों को किसी प्रकार के फंड मेनेजरों की सलाह लेने की जरूरत नहीं होगी। और न काही पर जाने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे ऑनलाइन पोर्टल के जरिए निवेश कर पाएंगे।
आरबीआई खुदरा योजना के तहत इंडियन सिक्योरिटीज और सरकारी संपत्तियों मे निवेश करने से उपभोक्ताओ को सुरक्षित निवेश और अच्छे रिटर्न मिलने की पूरी संभानवाये है।
इससे सरकार की आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी देश मे रोजगार ने नए नए अवसर खुलेंगे।
निवेशक के लिए निवेश के विकल्प
खुदरा प्रत्यक्ष योजना के तहत देश के निवेशक केंद्र सरकार की सिक्योरिटी के साथ साथ ट्रेजरी बिल और डेटा सिक्योरिटी मे भी निवेश कर सकेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक में खाता कैसे खुलेगा
खुदरा प्रत्यक्ष योजना ( Retail Direct Scheme )के तहत देश के निवेशकों को सरकारी सिक्योरिटीज मे निवेश करने का मौका मिल रहा है ऐसे मे निवेश के लिए पहले आपको खुदरा प्रत्यक्ष योजना के तहत अपना खाता खुलवाना होगा। खाता खुलवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
- किसी भी बैंक में बचत खाता
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ईमेल आईडी
इसे भी जरूर पढे :डिजिटल गोल्ड क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए |
मोबाइल नंबर खुदरा प्रत्यक्ष योजना मे खाता कैसे खोले
- खुदरा प्रत्यक्ष योजना ( Retail Direct Scheme ) में निवेश के लिए खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय रिजर्व बैंक की रिटेल डायरेक्ट गिल्ट ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करना होगा।
- पोर्टल ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर open rbi retail direct gilt account का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फार्म बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको निवेशक से जुड़ी पूछी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी को फिल करना है। जैसे कि
- अकाउंट का प्रकार
- निवेश का नाम
- पैन कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जन्म तिथि
- लॉगिंन नेम
- सभी जानकारी को फिल करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स मे फिल करना है।
- इन सभी प्रकिरयो को पूरा करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।
- इस अकाउंट को खोलने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं जमा करना पड़ता है। लेकिन निवेशकों को पेमेंट गेटवे चार्ज का भुगतान करना होगा
- अकाउंट खोलने के बाद अब आप घर बैठे कभी भी निवेश कर सकते है।
- भारतीय रिजर्व बैंक मे रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट खोलने के बाद आप इसमे दो नॉमिनी भी बना सकते है। अगर खाताधारक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसके खाते का पैसे उसके नॉमिनी को प्रदान कर दिया जायेगा।
Speaking at the launch of two customer centric initiatives of RBI. https://t.co/Xt4HGfz1Ut
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2021
इसे भी जरूर पढे :- स्वर्ण मुद्रीकरण योजना क्या है |
निवेशकों के लिए आरबीआई के कुछ नियम
- खुदरा प्रत्यक्ष योजना(Retail Direct Scheme) के तहत निवेश करने के लिए निवेशक एक सिक्योरिटी के लिए केवल एक ही बार बोली लगा सकता है।
- आप निवेशक निवेश करने के लिए जितने रुपये के लिए बोली लगाएगा। बोली की वह रकम निवेशक के बैंक खाते या यूपीआई से काटी जायेगी।
- निवेश से जुड़ा रिटर्न या रिफ़ंड भी खाते मे ही भेज दिया जायेगा।
- सेटलमेंट होने के बाद अलॉट की गई सिक्योरिटी आपके RDG खाते में आ जाएगी.
ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.rbiretaildirect.org.in/