Advertisement

मतदाता पहचान पत्र जिसे हम वोटर आई-डी कार्ड( Voter ID Card)  के नाम से भी जानते है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण भारतीय दस्तावेज़ है, जो हमारे भारतीय होने का प्रमाण भी है | लेकिन देश के अंदर रहने वाले अभी भी ऐसे  बहुत से लोग है  जिनके पास अभी भी खुद का मतदाता पहचान पत्र(वोटर आई-डी कार्ड) नहीं है। अगर आप भारत में रहने वाले नागरिक है , तो आपके पास खुद का पहचान पत्र होना आवश्यक है।

Voter Id Card Kaise Banvaye

मतदाता पहचान पत्र (वोटर आई-डी कार्ड) का उपयोग केवल चुनाव में वोट डालने के लिए ही नहीं किया जाता है, इसके अलावा ऐसे बहुत से सरकारी काम होते है। जिनको पूरा करने के लिए भी पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है । इसलिए जरूरी है कि समय रहते इस दस्तावेज़ को बनवा लिए जाये। अब सवाल ये भी है कि इस दस्तावेज़ को कैसे बनवाया जाये और पहचान पत्र बनवाने के लिए किन किन जरूरी दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती है।

पहचान पत्र बनवाने के फायदे 

  • पहचान पत्र का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इसके द्वारा देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक अपनी की एक पहचान बन जाती है।
  • चुनाव के एक-एक वोट का अहम योगदान होता है ऐसे में अगर आपके पास पहचान पत्र है तो आप वोट देने के योग्य हो जाते है।
  • पहचान पत्र का उपयोग आप किसी भी प्रकार की सिम खरीदने के लिए कर सकते है।  
  • अगर आप कही पर भी देश विदेश में घूमने के लिए जाते है तो आप वंहा पर पहचान पत्र के माध्यम से अपनी पहचान बता सकते है।
  • पहचान पत्र की सहायता से आप दूसरे सरकारी दस्तावेज़ जैसे की पासपोर्ट , राशन कार्ड , पैन कार्ड , आधार कार्ड , इत्यादि आसानी से बनवा सकते है।
  • आपका मतदाता पहचान पत्र(वोटर आई-डी कार्ड) यह भी दर्शाता है कि आप एक भारतीय है।

वोटर आई-डी कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ 

  • पहचान पत्र बनवाने के लिए सबसे पहली शर्त तो यह है की नागरिक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप पहचान पत्र का आवेदन करने के योग्य माने जाओगे।
  • पहचान पत्र का आवेदन करने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  •  पहचान पत्र के लिए आवेदन करते समय हाल ही में खींचे गए पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है।  

एड्रेस प्रूफ प्रमाणित  करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

  • गैस बिल बुक 
  • वाटर बिल 
  • राशन कार्ड 
  • बैंक पास बुक 
  • आधार कार्ड 
  • रेंट एग्रीमेंट 
  • इन-कम टैक्स असेसमेंट 
  • बिजली का बिल 

इसे भी जरूर पढे : राशन कार्ड बनवाना अब हुआ और भी आसान आप भी जल्द ही बनवाए

आयु  प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट 
  • किसान कार्ड 
  • जन्म प्रमाण पत्र 

नागरिक की आइडेंटिटी प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज़ 

  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • स्टूडेंट आई-डी कार्ड 
  • इत्यादि 

इसे भी जरूर पढे :- उत्तर प्रदेश मे राशन कार्ड कैसे बनवाए |

पहचान पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवदेन करने का तरीका 

Step : 1 

1 . पहचान पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको सबसे पहले मतदाता पहचान पत्र(वोटर आई-डी कार्ड) की ऑफिसियल वेबसाइट National Voters Service Portal को ओपन करना होगा।

Step : 2 

आपको होम पेज पर लॉगिन रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया है अगर आप लॉगिंग रजिस्टर पर क्लिक करते हो तो  आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा 

अगर आपने इस वेबसाइट पर पहले से अकाउंट बनाया हुआ है तो आपको सीधे यूजर नाम और पासवर्ड भरकर लॉगिंग  कर लेना है 

परन्तु अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार आये है तो उसी पेज पर लॉगिन के नीचे आपको Don’t have account , Register as a new user के विकल्प पर क्लिक करना है।  

जैसे कि इमेज में दिखाया गया है 

  • नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर और फिर कैप्चा कॉड भरे।  
  • अब वेरिफाई करने के लिए मोबाइल में आया ओटीपी भरे।  
  • अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र(वोटर आई-डी कार्ड) नहीं है तो I don’t have EPIC Number के बॉक्स में चेक लगा दे।  
  • अगर आपका पहचान पत्र पहले से बना हुआ है और आप उसमे बदलाव करना चाहते है या परिवार में किसी दूसरे सदस्य का बनाना चाहते है | तो  I have EPIC Number के बॉक्स में चेक लगाकर पहचान पत्र संख्या यानि कि भरे  EPIC Number भरे।

इसे भी पढे : – पेन कार्ड कैसे बनवाए

  • ईमेल वाले बॉक्स में आपको अपनी ईमेल आई-डी भरे ताकि आपको समय समय पर वोटर आई-डी कार्ड से संबंधित सूचना ईमेल के माध्यम से मिलती रहे।  
  • पासवर्ड वाले बॉक्स में अपना कोई नया पासवर्ड बना ले पासवर्ड ऐसा बनाये जो आपको याद भी रहे है , और पासवर्ड भी मजबूत रहे।
  •  ये सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक कर दे।  
  • और फिर लॉगिन रजिस्टर वाले ऑप्शन पर जाकर ईमेल आई-डी और पासवर्ड डालकर दोबारा से लॉगिन कर ले।  

Step : 3 

जैसे ही आप दोबारा से लॉगिन कर लोगो तो आपको वेबसाइट के होमपेज पर लेफ्ट साइड में Registration for new elector के ऑप्शन पर क्लिक करे।

उसके बाद आपको  I Reside in India के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना स्टेट चुनना है और फिर Next के विकल्प पर  क्लिक कर देना है।  

इसे भी जरूर पढे :प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यंहा पर क्लिक करे

Step : 4 

इस स्टेप में आपको अपने रहने के स्थान के बारे में संपूर्ण जानकारी भरनी है।  

  • State – इस में आपको अपने राज्य यानि की स्टेट का नाम भरना है जैसे कि में उत्तर प्रदेश से तो आपको उत्तर प्रदेश का चुनाव करना है।
  • District : – इस कॉलम में आपको अपने डिस्ट्रिक्ट यानि कि जिले का नाम भरना है।
  • House No : – इस कॉलम में आपको अपने घर का नंबर भरना है अगर आपके पास हो तो 
  • Street/ Area/ Locality : – इस कॉलम के आपको अपना गली नंबर या क्षेत्र का नाम भरना है।
  • Town / Village : – इस कॉलम को आपको अपने शहर या गांव का नाम भरना है।
  • Post Office : – इस कॉलम में आपको अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफ़िस का नाम भरना है।
  • Pin Code : – इस कॉलम में आपको अपना एरिया पिन कॉड भरना है।
  • Date : – इस कॉलम में आपको दिए गए स्थान पर कब से रह रहे है इसकी जानकारी भरनी है।
  • Address Proof – इस कॉलम में आपको अपने किसी एक एड्रेस प्रूफ की कॉपी को स्कैन करके अप-लोड करना है आप जो भी डॉक्यूमेंट अप-लोड कर रहे है उस नाम के आगे चेक लगा सकते है।  
  • इस कॉलम में आप अपने परिवार में से या किसी अपने किसी पड़ोसी  किसी का मतदाता पहचान पत्र(वोटर आई-डी कार्ड) नंबर दाल सकते है जिससे आपका पहचान पत्र जल्दी बनने की आशंका रहती है।

इसे भी पढे :- पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाए

ये सभी जानकारी भरने के बाद फिर से Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 5 

Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी जन्म-तिथि के जानकारी भरनी है जैसे कि आप किस शहर या गांव में पैदा हुए , आपका जिला कौन सा है, आपके स्टेट का क्या नाम है ,सभी जानकारी भरने के बाद आपको किसी भी ऐज प्रूफ की फोटो कॉपी स्कैन करके अप-लोड करनी है।  

ये सभी जानकरी भरने के बाद फिर से Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।  

स्टेप : – 6 

इस ऑप्शन में आपको अपने क्षेत्र के अनुसार लगने वाली विधानसभा का नाम भरना है आप जो भी एड्रेस भरोगे उसके अनुसार आपको वंहा पर उस स्टेट की सभी विधानसभा के नाम दिखाई देंगे। आपको वंहा से अपनी विधानसभा के नाम को चुन लेना है।

इसे भी पढे : – अब दीक्षा पोर्टल से ले फ्री अनलाइन पढ़ाई

स्टेप : – 7 

इस कॉलम में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे कि 

First Name : – फर्स्ट नेम  इस  कॉलम में अपने नाम का पहला नाम लिखे।

Last Name : – लास्ट नेम इस कॉलम में आप अपने नाम का दूसरा नाम यानि की सर नेम भरे।

Gender : – जेंडर इस कॉलन में अगर आप किसी लड़के का फॉर्म भर रहे है तो मेल सेलेक्ट, करे लेकिन अगर  किसी  लड़की का फॉर्म भर रहे है तो तो फीमेल सेलेक्ट करे।

Type of Relation : – इस कॉलन में आप अपने माता या पिता में से जिसका भी नाम भरना चाहते है तो उसका उस ऑप्शन को चुने।

Name of Relative Applicant :- इस कॉलन में उसका नाम डाले जिसे आपने ऊपर वाले कॉलन में चुना था जैसे की पिता चुना था तो पिता का नाम लिखे लेकिन अगर माता का नाम चुना था तो माता का नाम चुने।  

Upload Document :- इस कॉलम में आप अपनी एक साफ़ सी कलर फोटो स्कैन करके अप-लोड करे 

स्टेप : – 8 

इस कॉलन जानकारी आप अपनी इच्छानुसार भर सकते है अगर आप नहीं भरना चाहते है तो छोड़ भी सकते है इस ऑप्शन में आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आई-डी भरनी होती है जिससे आपको पहचान पत्र का स्टेटस चेक करने में आसानी होती है इसलिए इस कॉलम को भी जरूर भरे।

इसे भी पढे :- असली और नकली आधार कर की पहचान कैसे करे

स्टेप : – 9 

इस कॉलम में आपसे पूछा जाएगा क्या आपके पास कोई पुराना  मतदाता पहचान पत्र (वोटर आई-डी कार्ड)  है या नहीं अगर आप पहली बार वोटर आई-डी कार्ड बनवा रहे है, तो बता दे लेकिन अगर आपके पास किसी दूसरे स्थान का वोटर आई-डी कार्ड है तो उसकी जानकारी वहां पर भर दे।  

ये सभी जानकरी सही तरीके से भरने के बाद आप आप अपनी पूरी जानकरी को दोबारा से प्रीविएव करके भी देख सकते हैं | प्रीव्यू करने पर आपको पूरा फॉर्म दिखाई देगा अगर आपने कही भी गलती कर दी है तो उसे दोबारा से चेंज कर ले।

फॉर्म को सही तरीके से चेक करने के बाद अब सबमिट कर दे। आप इस पूरे फॉर्म  को आप डाउनलोड करके उसका  प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।

स्टेप :- 10

फॉर्म को सबमिट करने के बाद आप एक महीने के बाद ये जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आपका फॉर्म अप्रूव हो गया है या रिजेक्ट 

अपने वोटर आई-डी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर का कॉलम दिखाई देगा इस कॉलम में आप अपनी डाल कर चेक कर सकते है।  

इसे भी जरूर पढे :- आधर कार्ड की गलतियों कैसे सुधार

और आप इस तरह पूरी प्रक्रिया को करके अपना मतदाता पहचान पत्र(वोटर आई-डी कार्ड) बनवा सकते है |  

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको मतदाता वोटर कार्ड के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है कि वोटर आईडी कार्ड क्या है ? और आप वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवा सकते हैVoter Id Card Kaise Banvaye अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है अगर आपका वोटर आईडी कार्ड को लेकर किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट के जरिए पूछ सकते है और इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके। धन्यवाद

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here