Advertisement

उज्जवला डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) योजना देश में बिजली वितरित करने वाली कंपनियों को आर्थिक समस्याओं से उभारने के लिए शुरू की गई थी। ये योजना बिजली वितरण कंपनियों की आर्थिक समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगी | जिससे की सभी को 24 घंटे किफायती बिजली उपलब्ध हो सके।

लेकिन यहाँ पहले आपको ये बताना जरूरी है की ये डिस्कॉम है क्या ? तो डिस्कॉम बिजली वितरण कंपनियों को कहते है , यहाँ discom distribution companies की शॉर्ट फ़ोम है और ये ज्यादातर राज्य सरकारों के अधीन होती है। यह योजना 5 नवंबर 2015 को शुरू की गई थी।

यह योजना वैकल्पिक है यानि राज्य अपनी मर्जी से इस योजना से जुड़ सकते है। केंद्र उन पर इस योजना से जुड़ने को लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाल सकता है। इस योजना को आप बिजली वितरण कंपनियों के कर्ज प्रबंधन के तौर पर भी समझ सकते है।

उदय योजना शुरू क्यूँ हुई ?

उदय योजना डिस्कॉम यानि बिजली वितरण कंपनियों की हालत सुधारने के लिए शुरू की गई थी।

क्योंकि बिजली वितरण कंपनियों का बकाया कर्ज 2011-12 के दौरान लगभग 2.4 लाख करोड़ से बढ़कर 2014-15 में 4.3 लाख करोड़ हो गया था, जाहीर है की जब बिजली वितरण कंपनियाँ स्वयं कर्ज के तले दबी है, तो वो आपको कैसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा सकती है । इसीलिए उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना या उदय योजना की शुरुआत की गई थी।

उदय द्वारा ऋण प्रबंधन

इस योजना के अनुसार वितरण कंपनियों का 75% ऋण राज्यों द्वारा दो वर्षों में अधिग्रहित किया जाएगा। केंद्र सरकार राजकोषीय घाटे का आकलन करते वक्त राज्यों द्वारा अधिग्रहित ऋण को शामिल नहीं करेगी। राज्य सरकारें डिस्कॉमस को ऋण उपलब्ध कराने वाली बैंकों और वित्तीय संस्थाओ के एसडीएल बॉंडस जारी करेंगी।

जिन ऋणों का अधिग्रहण राज्य सरकार नहीं करेगी उन्हे बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बॉन्ड में परिवर्तित कर दिया जाएगा,लेकिन यह सब योजना के शुरुआती दो वर्षों के लिए होगा।

उदय योजना में डिस्कॉमस की बेहतरी कैसे होगी ?

इसे भी पढे : – भारतीय जन औषधि योजना क्या है

  • इस योजना के अंतर्गत वितरण कंपनियों की बेहतरी के लिए यह चार कदम उठाए गए है।
  • बिजली वितरण करने वाली कंपनियों की परिचालन क्षमता को सुधारा जाएगा।
  • बिजली की लागत कम की जाएगी।
  • बिजली का वितरण करने वाली कंपनियों की ब्याज की लागत कम की जाएगी।
  • वितरण कंपनियों का राज्य वित्त के साथ समन्वय स्थापित कर वित्तीय अनुशासन लागू किया जाएगा।

उदय योजना से होने वाले लाभ

  • इस योजना से होने वाले लाभों का जिक्र नीचे किया गया है।
  • 24 घंटे सभी के लिए बिजली उपलब्ध हो सकेगी
  • सभी गाँवों का विधयुतिकरण हो सकेगा।
  • इस योजना के तहत विधयुत क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और ये रोज़गार के भी नए अवसर पैदा करेगा।
  • सभी को सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकेगी।

इसे भी पढे : – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ?

यह योजना राज्यों के लिए वैकल्पिक योजना है और जो राज्य इससे जुड़ेंगे उन्हे अधिसूचित कीमतों पर कोयले की आपूर्ति और उच्च क्षमता उपयोग के माध्यम से उपलब्धता के संबंध में एनटीपीसी और दूसरे केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कम लागत की बिजली द्वारा सहयोग मिलेगा।

इसे भी पढे : – ग्राम उदय से भारत उदय क्या है |

यह योजना देश के विद्युत क्षेत्र में सुधार लाएगी, साथ ही में विद्युत का सही वितरण भी सुनिश्चित करेगी। विद्युत क्षेत्र में बढ़ता निवेश रोजगारों का भी सृजन करेगा, तो ये थी उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना| यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करे, यदि आपका कोई सुझाव है तो वो भी हमें हमारे कमेन्टबॉक्स में लिख भेजे |

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here