Advertisement

अगर आप भारत में रहते है तो आपने होम क्रेडिट का नाम ज़रूर सुना होगा। होम क्रेडिट लोन देने वाली एक कम्पनी है। जिसके माध्यम से आप पर्सनल लोन, मोबाइल लोन इत्यादि प्रकार की सुविधाएँ ले सकते है।

इस लेख में हम आपको होम क्रेडिट लोन के बारे संपूर्ण जानकारी देने वाले है। अगर आप भी होम क्रेडिट लोन के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो लेख को अंत तक पढे , होम क्रेडिट लोन क्या है ,, home credit loan kya hai , होम क्रेडिट लोन कैसे ले , home credit loan kaise le , लोन लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेज़ों की जरूरत होती है, ताकि आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

होम क्रेडिट लोन क्या है ? Home Credit Loan Kya Hai

वर्तमान समय में होम क्रेडिट (Home Credit) भारत सहित 9 देशों में कार्यरत एक अंतर्राष्ट्रीय NBFC (Non Banking finance companies ) है। होम क्रेडिट कम्पनी भारत में 2 लाख रुपये तक की राशि का पर्सनल लोन (Personal Loan) प्रदान करती है। 

मुख्य रूप से होम क्रेडिट कम या बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों की ओर ज्यादा ध्यान  देती है। जिसके कारण लोग इस कम्पनी से लोन लेना पसंद करते है होम क्रेडिट से पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan) लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आपको इस प्रकिया के दौरान बहुत ही कम दस्तावेज़ों  की आवश्यकता होती है।

होम क्रेडिट

होम क्रेडिट पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan) की कुछ मुख्य विशेषताएं

  • होम क्रेडिट (Home Credit) कम्पनी की सहायता से आप 25,000 रुपये से लेकर  2 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते है।
  • होम क्रेडिट कम्पनी से पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। इस लोन का लाभ उठाने के लिए केवल आवासीय पते के प्रमाण,आधार कार्ड, पैन कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा वाला बैंक खाता जरूरी है।
  • अगर होम क्रेडिट कम्पनी से आपका  पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan)  मंज़ूर कर दिया जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में  24 घंटे के अंदर ट्रासंफर कर दी जाएगी।
  • होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेते समय आपको किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फ़ीस देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • होम क्रेडिट कम्पनी  की पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan) चुकाने की अवधि  18 से 48 महीनों के बीच होती है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने की योग्यता व् शर्तें

होम क्रेडिट पर्सनल (Home Credit Personal Loan) लोन लेने  के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:

  • होम क्रेडिट कम्पनी से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की आयु बीस वर्ष की अधिक होनी चाहिए।  
  • आवेदक के पास एक वैलिड ई-मेल आई-डी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए नंबर ऐसा हो जिस पर ओटीपी आ सके।  
  • होम क्रेडिट कम्पनी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपके पास  एक वेबकैम और इंटरनेट कनेक्शन ज़रूर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास वैध आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास स्वयं का  पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के  पास इंटरनेट बैंकिंग के साथ साथ एक बैंक खाता ज़रुर होना चाहिए।

इसे भी पढे :- अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आज ही एजुकेशन लोन ले

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • वोटर आई.डी. कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट (लोन आवेदन के 3 महीने के भीतर समाप्त नहीं होना चाहिए)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (लोन आवेदन के 3 महीने के भीतर समाप्त नहीं होना चाहिए)
  • बैंक पासबुक
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बिजली बिल (लोन आवेदन  की तारीख से 2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
  • गैस बिल (लोन आवेदन  की तारीख से 2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
  • मोबाइल बिल (लोन आवेदन  की तारीख से 2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
  • लैंडलाइन बिल (लोन आवेदन  की तारीख से 2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)

इसे भी पढे :- मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे ले जानिए सबसे आसान तरीका

होम क्रेडिट पर्सनल लोन के प्रकार

होम क्रेडिट (Home Credit) कम्पनी से आप अपनी  जरूरत आधार पर अलग अलग प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते है : –

  1. ट्रैवल लोन-  होम क्रेडिट ट्रैवल पर्सनल लोन (Personal Loan)  की सहायता से आप अपनी पूरी यात्रा का खर्च उठा सकते है । इस लोन राशि ट्रान्सफर के साथ आप अपनी अगर आप  छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे है आप होम क्रेडिट की इस योजना का लाभ उठा सकते है | इस लोन की राशि आवेदन के तुरंत बाद आपके बैंक खाते में ट्रासंफर कर दी जाती है।
  1. मेडिकल इमरजेंसी लोन –इस लोन राशि की सहायता से आप नियमित सर्जरी से लेकर इमरजेंसी सर्जरी तक अपनी सभी मेडिकल ज़रूरतों को पूरा कर सकते है।  
  1. मैरिज लोन  – अगर शादी के दौरान आपको घर में पैसों की कमी नजर आती है  तो आप होम क्रेडिट से  (Home Credit) मैरिज लोन लेकर इस कमी को पूरा कर सकते है और शादी की ज़रूरतों को पूरा कर सकते है।
  1. स्मॉल बिज़नेस लोन – अगर आप कोई छोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसों की कमी है तो होम क्रेडिट छोटे व्यवसायों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) प्रदान करता है। आप इस राशि का उपयोग अपने स्टार्टअप या अपने मौजूदा व्यवसाय के लिए  कर सकते हैं।
  1. होम रेनोवेशन लोन  – अगर आप अपने पुराने घर को दोबारा से टूटी फूटी जगहों  को सही करना चाहते है |  तो होम रेनोवेशन लोन आपको अपने घर की मरम्मत के ख़र्चों को पूरा करने में मदद करता है। 
  1. एजुकेशन लोन -अगर आप एक विधार्थी है और आपके पास अपनी शिक्षा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए धन राशि की कमी है |  तो होम क्रेडिट छात्रों को उनकी शिक्षा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विशेष पर्सनल लोन (Personal Loan) प्रदान करता है। इस लोन को कोर्स पूरा होने के बाद चुकाया जा सकता है,  इसलिए छात्रों के लिए यह एक बहुत ही आरामदायक विकल्प है।

इसे भी पढे :- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है |

होम क्रेडिट लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे :-

  • होम क्रेडिट लोन के लिए आप या तो होम क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है या फिर गूगल प्लेस्टोर से होम क्रेडिट की एप्लीकेशन डाउनलोड करके वहां से भी आवेदन कर सकते है।
  • किसी भी जगह से  यानि कि वेबसाइट या एप्लीकेशन से आवेदन करते समय आपको फॉर्म के अंदर अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदन के दौरान आपको अपने जरूरी दस्तावेज़ों को JPEG या PNG प्रारूप में अप-लोड  करना होगा।
  •  होम क्रेडिट (Home Credit) अपलोड फ़ाइलों के लिए कोई आकार सीमा तय नहीं करता है।
  • अगर आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप होम क्रेडिट के हेल्पलाइन नंबर +91 – 124 – 662 – 8888  पर कॉल करके भी हेल्प ले सकते है इस कॉल सेवा का लाभ आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक उठा सकते है।
  • आपको लोन मिलेगा या नहीं इसका पता भी आपको पूरा फॉर्म भरने के बाद ही लग जाता है।  
  • अगर आपको लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको एक बार KYC के लिए किसी निकटतम होम क्रेडिट सेंटर पर जाना पड़ता है इसका पता भी आपको फॉर्म भरने के बाद कम्पनी की तरफ से दे दिया जाता है।
  • होम क्रेडिट सेंटर पर आपको इस  प्रक्रिया को पूरा करने के लिए होम क्रेडिट मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन आवेदन पर ई-हस्ताक्षर करने पड़ते है।
  • इन सभी पर्किर्यो को पूरा करने के बाद  24 घंटे के अंदर अंदर आपके बैंक खाते में लोन की राशि भेज दी जाएगी।

गोल्ड लोन क्या है ? इसका फायदा कैसे ले ?

होम क्रेडिट लोन का शुल्क व फीस

  • प्रोसेसिंग फीस शून्य
  • लोन रजिस्ट्रेशन चार्ज 450 
  • देरी से EMI भुगतान पर जुर्माना
  • 350 रूपये , नियत तारीख के एक दिन बाद
  • 800 रूपये , नियत तारीख के तीस दिन बाद
  • 1350 रूपये , नियत तारीख के साठ दिन  बाद
  • 2100 रूपये , नियत तारीख के बाद नब्बे दिन

होम क्रेडिट (Home Credit) हेल्पलाइन नंबर 

Email- : आप अपनी समस्या onlineloan@homecredit.co.in पर लिख सकते हैं।

Mobile Number :–  आप 0124-662-8811 पर कॉल कर सकते हैं। यह एक टोलफ्री नंबर  है,जिस पर आप सभी दिनों (सोमवार – रविवार) को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कॉल कर सकते है।

इसे भी पढे : – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ?

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको होम क्रेडिट लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है कि होम क्रेडिट लोन क्या है home credit loan kya hai | होम क्रेडिट लोन कैसे ले , home credit loan kaise le ,लोन लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेज़ों की जरूरत होती है | ताकि आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, आप अपनी राय हमे कमेंट करके भी बता सकते है। अगर आपका होम क्रेडिट लोन से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में माध्यम से पूछ सकते है। इस जानकारी को दुसरो के साथ भी शेयर करे, ताकि उन्हें भी होम क्रेडिट पर्सनल लोन के बारे में सही जानकारी मिल सके।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here