Advertisement

स्त्री शक्ति पैकेज योजना ( Stree Shakti Package Yojana) इसका नाम ही इसका उद्देश्य स्पष्ट कर देता है कि ये पैकेज या योजना महिलाओं को सशक्त करने के लिए शुरू हुई है। ये योजना महिलाओं को औद्योगीकरण की तरफ प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई।

इसमें कोई भी महिला जो अपना खुद का कारोबार करना चाहती है बैंक से लोन ले सकती है वो भी बहुत ही कम ब्याज दर पर।

ये योजना न केवल महिलाओं को नया कारोबार खोलने में मदद करेगी बल्कि उन्हें पुरुषों से बराबरी का मौका भी देगी। क्योंकि हमारे देश में आज भी उद्योगों में देश की आधी आबादी यानी महिलाओं का योगदान नगण्य या बहुत कम है।

यदि अगर देश की आधी आबादी ही उद्योगों में योगदान देगी तो देश में औद्योगीकरण तेजी से कैसे होगा। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर यो योजना शुरू की गई| तो चलिए जानते है इसके बारे में।

योजना का विवरण

योजना का नाम स्त्री शक्ति पैकेज योजना
किसके द्वारा शुरू की गई |एसबीआई बैंक के साथ मिलकर केंद्र सरकार ने शुरू की
लाभार्थी देश की महिलाये जो खुद का कारोबार शुरू करना चाहती है |
योजना का उद्देश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाना
आवेदन की प्रकिरया ऑफ़लाइन नजदीकी एसबीआई बैंक से संपर्क करे

स्त्री शक्ति पैकेज Stree Shakti Package 2024

स्त्री शक्ति पैकेज योजना ( Stree Shakti Package Yojana) में महिलाओं को नए कारोबार को शुरू करने या फिर पुरानी औद्योगिक इकाई को बढ़ाने के लिए लोन मिलता है। महिला उद्यमिता को बहाने के लिए इस योजना में सरकार बैंकों के जरिए उन्हे ऋण प्रदान करती है। ये योजना महिलाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए शुरू की गई है।

स्त्री शक्ति पैकेज का उद्देश्य 

इस पैकेज का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है, ताकि महिलायें ज्यादा जिम्मेदारिया ले और देश की तरक्की में बराबर का योगदान दे सके। देश की आधी आबादी अभी भी अपना पूरा योगदान देश के विकास नहीं दे प रही है।

इसीलिए ये योजना शुरू की गई ताकि देश का औद्योगीकरण तेज हो सके साथ ही महिलाओं को समाज बराबरी का दर्जा भी मिल सके।

इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता 

  • आवेदन करने वाली महिला के नाम पर उसकी फर्म या कंपनी के 50% या उससे अधिक शेयर होने चाहिए।
  • आधार कार्ड 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता एवं उससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी 

स्त्री सशक्तिकरण पैकेज के तहत मिलने वाली राशि 

  • जो महिलायें रिटेल ट्रेड से जुड़ी है उन्हें इस योजना के तहत 50 हजार से 2 लाख तक का लोन मिल सकता है।
  • जिन महिलाओं के नाम बिजनेस एंटेरप्राईसएस है, उन्हें भी 50 हजार से 2 लाख तक का ऋण मिलेगा।
  • जिनकी कंपनियां MSME से रजिस्टर्ड है , उन्हें इसके तहत 50 हजार से 25 लाख तक का लोन मिल सकता है।

इस योजना के तहत मिलने वाले ऋण पर ब्याज की दरें  

स्त्री शक्ति पैकेज योजना ( Stree Shakti Package Yojana) के तहत 2 लाख तक के ऋण पर ब्याज की दर 5% होगी|यदि अगर लोन की राशि 2 लाख से अधिक हुई तो ब्याज दर 5% से भी कम हो सकती है।

Stree Shakti Package योजना के लाभ

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने महिलाओं के किये लिए अन्य लोन योजनाओं के बारे में अवश्य पढ़ें।

  • Stree Shakti Package Yojana के शुरू होने से समाज मे महिलाओ का स्तर पहले की तुलना मे काफी बढ़ेगा।
  • इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा वे महिलाये ले सकती है जिनके घर मे कोई कमाने वाला नहीं होता | इसलिए वे महिलाये उधमी बनकर अपना घर चला सकती है।
  • Stree Shakti Yojana की मदद से उन महिलाओ का फायदा मिलेगा जो अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहती है।
  • इस योजना की मदद से देश के अंदर महिला उधमियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
  • Stree Shakti Yojana योजना के द्वारा मिलने वाले लोन मे 5 लाख रुपये तक के लोन मे किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होगी।

जरूर पढ़ें : प्रदेश की बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना

महिलाये योजना के द्वारा कौन से बिजनेस शुरू कर सकती है

  • मिल्क डेयरी जैसे कि दूध मक्खन , दही पनीर खोया इत्यादि का बिजनेस
  • रेडिमेंट्स कपड़े बनाने या बेचने संबंधी बिजनेस
  • अगरबत्ती पापड़ इत्यादि जैसे कार्य
  • फसलों के बीजों की बिक्री करना
  • खेती से जुड़े खाद की बिक्री करना
  • ब्यूटी पार्लर या मेकअप से जुड़े प्रोडक्ट सेल करना

इसे भी जरूर पढे :- पीएम सुनिधि योजना क्या है |

Stree Shakti Package के तहत लोन कैसे मिलेगा

इसके तहत लोन केवल देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से ही मिलेगा| इसके अलावा किसी भी अन्य बैंक से इस योजना के अंतर्गत लोन नहीं मिलेगा।

Stree Shakti Package Yojana मे आवेदन करने के लिए आप एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है।

जाने महिलाओं का जीवन आसान बनाने वाली उज्जवल योजना के बारे में.

इसके साथ ही ये लेख यही खत्म होता है| अगर अच्छा लगा तो शेयर जरूर कीजिएगा और अगर मस्तिष्क में हमारे लिए लोई भी विचार या सुझाव है तो कॉममेंटबॉक्स के माध्यम से उसे हम तक अवश्य पहुंचाए।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here