Advertisement

गोल्ड सबसे अनमोल धातुओं में से एक है जिसकी कीमत भी काफी महंगी होती है। गोल्ड को देश में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त धातुओं में से एक माना जाता है। गोल्ड को खरीदने के लिए भी एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। महिलाओ को गोल्ड पहनना काफी पसंद है, इसलिए लड़कियों को शादियों में गोल्ड पहनाने का रिवाज काफी सदियों से चला आ रहा है।

लोग गोल्ड को एक परंपरा के रूप में भी ख़रीदने पसंद करते है। गोल्ड की कीमत महंगी होने के कारण लोगो को इसकी सुरक्षा भी अच्छी तरीके से करनी पड़ती है।  

लेकिन कई बार इंसान के सामने ऐसी समस्या आ जाती है, कि उसके पास पैसों की कमी हो जाती है इसी कमी को पूरा करने के लिए वे गोल्ड लोन का सहारा भी लेते है. इन्ही गोल्ड लोन देने वाली कम्पनियो में से एक कम्पनी है। मणप्पुरम नाम की जो किसी भी व्यक्ति से गोल्ड लेकर उसके बदले में उसे पैसे देती है ताकि आप अपनी जरूरत पूरी कर सको।

मणप्पुरम गोल्ड लोन Manappuram Gold Loan

मणप्पुरम कम्पनी का पूरा नाम मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड या MAFIL है, जोकि  एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है, इस कम्पनी की शुरुआत 1949 में vc padmanabhan के द्वारा की गई थी। यह कम्पनी गोल्ड लोन देने के अलावा भी कुछ वित्तीय उत्पाद जैसे  कि , मनी ट्रांसफर, एसएमई फाइनेंस और वाणिज्यिक वाहन ऋण इत्यादि क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं देती है।

यह कम्पनी पिछले 71 वर्षो से लोगो को अपनी सेवाएं दे रही है। इसलिए आप इस कम्पनी पर भरोसा कर सकते हो इसलिए इस कम्पनी में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना नहीं है।

इसके अलावा, मणप्पुरम फाइनेंस के पूरे देश में 3200 से अधिक सौदे हैं। मणप्पुरम फाइनेंस गोल्ड लोन पर बहुत कम ब्याज दर प्रदान करता है। जिसकी  वजह से इस कम्पनी का लोगो में विश्वास बना हुआ है।

यही नहीं ग्राहक गोल्ड लोन का लाभ लेने के लिए , मणप्पुरम गोल्ड लोन ऐप का भी लाभ उठा सकते हैं। इस ऐप पर आपको मणप्पुरम की सभी सेवाओं से संबंधित जानकारी भी मिल जाएँगी।  

मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है ? Manappuram Gold Loan Kya Hai

गोल्ड लोन को सोने के खिलाफ कर्ज के रूप में भी जाना जाता है। इस प्रकार के लोन में आप कंपनी के पास अपना गोल्ड गिरवी रखकर अपने गोल्ड के मूल्य के अनुसार एक निश्चित राशि प्राप्त करते हैं। ऐसी स्थिति में कंपनी आपके सोने की भी सुरक्षा करती है और आपको अपनी जरूरत पूरी करने के लिए कर्ज के रूप में पैसे भी देती है।

जब आपके पास लोन चुकाने की पूरी राशि इखट्टा हो जाती है, तो आप लोन की  राशि जमा करके अपना गोल्ड वापस ले सकते है इस प्रकार आपका पैसों का भी काम हो जाता है और आपका गोल्ड भी वापस मिल जाता है।

मणप्पुरम गोल्ड लोन की ब्याज दर

गोल्ड पर लोन कम ब्याज दर पर मिलता है । इसके पीछे कारण यह भी है कि गोल्ड लोन सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है, क्योंकि इसमें कम्पनियो को किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना पड़ता है,  इसलिए गोल्ड लोन की ब्याज दरें भी  पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन की तुलना में काफी कम होती है।

हालांकि गोल्ड लोन की दर भी समय–समय पर बदलती रहती है। मणप्पुरम फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दर मिनिमम 12% और अधिकतम 28 % प्रति वर्ष होती है, इसके अलावा, आपको एक फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क भी जमा करना पड़ता है इस लोन का कार्यकाल  छह माह से लेकर 36 माह तक का होता है।

इसे भी जरूर पढे : होम क्रेडिट लोन क्या है इसका लाभ कैसे उठाए ?

मणप्पुरम से गोल्ड लोन लेने के कुछ फायदे 

  • मणप्पुरम कम्पनी में ब्याज की दर कम रहती है जिससे आपको चुकाने में आसानी रहती है।
  • मणप्पुरम कम्पनी से गोल्ड लोन लेने पर आपका गोल्ड एक बैंक लॉकर में सुरक्षित रहता है ऐसे में इसके चोरी होने का खतरा भी नहीं रहता है।
  • मणप्पुरम कम्पनी से गोल्ड लोन लेकर आप उस पैसे का इस्तेमाल अपने किसी भी व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए  कर सकते हैं।
  • मणप्पुरम कम्पनी से गोल्ड लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेज़ों की जरूरत होती है ताकि अपना गोल्ड वापस लेते समय कम्पनी आपको दस्तावेज़ों की मदद से आसानी से पहचान सके।
  • मणप्पुरम कम्पनी से गोल्ड लोन लेते समय आपके सिबिल स्कोर की कोई भूमिका नहीं होती है अगर आपका सिबिल स्कोर कम भी है आप फिर भी गोल्डलोन ले सकते है।
  • मणप्पुरम कम्पनी से गोल्ड लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस जमा नहीं करनी पड़ती है।   
  • मणप्पुरम कम्पनी से गोल्ड लोन लेने पर आप कम्पनी का कर्ज किस्तों के माध्यम से भी चुका-कर अपना गोल्ड वापस ले सकते है।
  • मणप्पुरम कम्पनी से आप गोल्ड के माध्यम से से हजारों रुपयों से लेकर करोड़ो रुपयों तक का कर्ज भी ले सकते है।

इसे भी जरूर पढे :अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आज ही एजुकेशन लोन ले

मणप्पुरम गोल्ड लोन राशि ( प्रति ग्राम दर में )

Manappuram Gold Loan 25000 रुपये से शुरू होता है उसके बाद आप इसे करोड़ो रुपयों तक ले जाते है | गोल्ड लोन की राशि गोल्ड शुद्धता के साथ–साथ सोने के आभूषण की मात्रा पर भी निर्भर करती है।  मणप्पुरम गोल्ड लोन की राशि  प्रति 10 ग्राम शुद्धता की दर में नीचे दी गई है।

  • 18 कैरेट गोल्ड : 17500 रुपये
  • 17 कैरेट गोल्ड : 17200 रुपये
  • 19 कैरेट गोल्ड : 18500 रुपये
  • 20 कैरेट गोल्ड : 19800 रुपये
  • 21 कैरेट गोल्ड : 21700 रुपये
  • 22 कैरेट गोल्ड : 22900 रुपये

इसे भी जरूर पढे : अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आज ही एमएसएई MSME लोन ले

मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए कुछ जरूरी बाते 

  • मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष और अधिकतम – 70 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस लोन का फायदा उठा पाओगे।
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन  आप तभी ले सकते है जब आप गोल्ड के स्वयं मालिक हो।
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए आपके गोल्ड आभूषण की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक के गोल्ड का वजन कम से कम 10 ग्राम या इससे 10 ग्राम से अधिक  होना चाहिए।

इसे भी जरूर पढे : मेक इन इंडिया अभियान क्या है | पूरी जानकारी हिन्दी

मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का मतदाता पहचान पत्र 
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस  
  • आवेदक का पासपोर्ट
  • आवेदक का निवास प्रमाण
  • आवेदक के पास दो पासपोर्ट रंगीन फोटोग्राफ होने चाहिए

 मणप्पुरम गोल्ड लोन आवेदन कैसे करे ?

यदि कोई व्यक्ति Manappuram Gold Loan लेना चाहता है तो वह ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीक़ों से आवेदन कर सकता है यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप मणप्पुरम गोल्ड लोन  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

परन्तु यदि आप ऑफ-लाइन आवेदन करना चाहते है तो आप अपने किसी नज़दीकी मणप्पुरम गोल्ड लोन की ब्रांच में जाकर भी आवेदन कर सकते है | ब्रांच में जाते समय आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज़ और गोल्ड साथ में लेकर जाना होगा |

वहां पर आपको एक फॉर्म भरना होगा, फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको गोल्ड और अपने सभी दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ अटैच करके जमा करने होंगे, उसके बाद आपके गोल्ड और दस्तावेज़ों की जाँच की जाएगी | जाँच होने के बाद आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी। कुछ समय बाद आपको लोन मिल जाएगा। अगर लोन की बड़ी राशि है तो आपको मैनेजर से भी बात करनी पड़ेगी।

इसे भी जरूर पढे : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा कैसे उठाए

निष्कर्ष

इस आर्टिक्ल में हमने आपको मणप्पुरम गोल्ड लोन के बारे में आसान भाषा में संपूर्ण जानकारी दी है कि मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है , Manappuram Gold Loan Kya Hai मणप्पुरम गोल्ड को आप किस प्रकार ले सकते है और मणप्पुरम गोल्ड लोन Manappuram Gold Loan लेने के लिए आपको किन किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी ताकि आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

मणप्पुरम कम्पनी से  गोल्ड लोन लेने के क्या फायदे है अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट करके बताये और इसे दुसरो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी मणप्पुरम गोल्ड लोन के बारे में पता चल सके।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here