Advertisement

Smart City Mission 2024

हमारे देश की लगभग 31 प्रतिशत जनसंख्या शहरों करती है ! जनगणना  2011 के आंकड़ों के अनुसार शहरों में रहने वाली जनसंख्या का 63 प्रतिशत योगदान सकल घरेलु उत्पादों में रहता है। आने वाले समय में यह आंकड़े भी बदलने  वाले है। वर्ष 2030 तक शहरो में रहने वाली जनसंख्या का आंकड़ा 40 % तक पहुंच जाएगा जिसके तहत भारत के सकल घरेलू उत्पाद में यह आंकड़ा 75 % तक पहुंच जाएगा।

अब ऐसे में हमे भौतिकी सामाजिक , स्वास्थ्य , और बुनियादी ढांचे में नए आविष्कार की आवश्यकता है। इन सभी क्षेत्रों में सुधार लाने और निवेशकों को शहरों की और आकर्षित करने इत्यादि सभी प्रकार की सुविधाओं को पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी योजना इस दिशा में अच्छा कदम है।

स्मार्ट सिटी मिशन Smart City Mission की शुरुआत 25 जून 2015 को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी।जिसका उद्देश्य देश के अंदर 100 शहरों को आधुनिक रूप देना है। जहा पर नागरिकों के लिए आधार भूत सुविधाओं का विकास करना और स्वच्छ स्थायी वातावरण तैयार करना है।

स्मार्ट सिटी में आने वाली मूलभूत सुविधाए

  • स्मार्ट सिटी योजना के तहत चुने गए सभी शहरों में पर्याप्त  जल आपूर्ति 
  • इस योजना के तहत चुने जाने वाले शहरों में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति होना।  
  • स्मार्ट सिटी योजना में आने वाले सभी शहरों में  डिजिटिलाइजेशन और मजबूत आईटी कनेक्टिविटी का होना।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले शहरों में लोगो के लिए  आधुनिक मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध कराना ताकि उन्हें समय पर सही इलाज मिल सके।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी शहरों में बच्चों के भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा  प्राप्त करने के लिए अच्छे स्कूल कॉलेज का निर्माण करना और पुराने शिक्षा संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था सुधारना।
  • स्मार्ट सिटी योजना में चुने जाने वाले शहरों में लोगो के लिए अच्छे आवास का निर्माण करना खासकर गरीब लोगो के लिए जो झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन गुजार रहे है।
  • इस योजना के अंतर्गत चुने जाने वाले शहरों में नए पेड़ पोधे उठाकर अच्छे पर्यावरण का निर्माण करना. 

स्मार्ट सिटी के लाभ

  • देश में जो भी बड़े शहर है वहां पर सभी सुविधाएं रहती है फिर चाहे वो बदलती टेक्नोलॉजी हो या मजबूत मेडिकल सुविधाएँ हो या शिक्षा का स्तर।
  • ऐसे में प्रत्येक राज्यों में स्मार्ट सिटी के आने से  आधुनिक सुविधाओं वाले शहरो की संख्या बढ़ जाएगी।
  • प्रत्येक राज्यों में स्मार्ट सिटी बनने से उसके आस पास आने वाले गावों के विकास में भी काफी मदद मिलेगी।
  • देश के अंदर स्मार्ट सिटी बनने से यहां पर नई नई कम्पनियो का उदय होगा जिससे लोगो को रोज़गार मिलने में आसानी होगी।
  • देश के अंदर नई सिटी बनने से निवेश करने वाले इनकी और आकर्षित होंगे जिससे यहां पर रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे।

स्मार्ट सिटी के लिए कुछ महत्वपूर्ण मापदंड 

  • स्मार्ट सिटी द्वारा चुने गए शहरों में 24 घंटे बिजली एवं पानी की सुविधा होना चाहिये।
  • इस योजना के द्वारा बनने वाले शहरों में  उचित ट्रांसपोर्ट सुविधा होना चाहिये।
  • स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़को का उचित वर्गीकरण होना चाहिये जिसके तहत फुटपाथ एवं वाहन पाथ उचित तरह से बनाये जायें।

इसे भी जरूर पढे :- नमामि गंगे परियोजना क्या है

  • इस योजना के अंतर्गत लोगो के लिए हाईटेक ट्रांसपोटेर्शन होना चाहिये .पब्लिक यातायात सुगम होना चाहिये।
  • इस योजना को अच्छा बढ़ावा देने के लिए शहर में हरियाली होना चाहिये।
  • इस योजना के तहत शहरो को डिजिटल सुविधाएं देने के लिए पुरे शहर में वाईफाई सिग्नल होना जरूरी है।
  • शहरो में लोगो की सुरक्षा करने के लिए  एक स्मार्ट पुलिस स्टेशन भी होगा।
  • नागरिक की सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण बिन्दु हैं इसके तहत शहर सुरक्षित होना जरूरी हैं।
  • बात अगर स्मार्ट सिटी की हो और वहां पर सभी जगह गंदगी फैली हुई हो तो ये शहरो में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए अच्छी बात नहीं है।
  • इसलिए शहरो में कूड़े कचरे से निपटने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत शहरो में शिक्षा की उचित व्यवस्था होना भी अनिवार्य हैं।

 राज्यों में तय की गई स्मार्ट सिटी शहरो की संख्या 

क्रमांक राज्य का नाम शहरो की संख्या

राज्यों कि संख्याराज्यों के नामस्मार्ट सिटी की संख्याराज्यों कि संख्याराज्यों के नामस्मार्ट सिटी की संख्या
1उत्तर प्रदेश1313हरियाणा2
2मध्य प्रदेश714तेलंगाना2
3तमिलनाडू1215छत्तीसगढ़2
4महाराष्ट्र1016जम्‍मू व कश्‍मीर1
5गुजरात617केरल1
6 कर्नाटक618झारखंड1
7पश्चिम बंगाल419असम1
8राजस्थान420 हिमाचल प्रदेश1
9बिहार321 गोवा1
10आंध्र प्रदेश322अरुणाचल प्रदेश1
11पंजाब323चंडीगढ़1
12उड़ीसा224दिल्‍ली1

इसे भी पढे :- आदर्श ग्राम योजना के बारे में जांनने के लिए यंहा पर क्लिक करे

स्मार्ट सिटी Smart City के लिए चुने गए शहरो के नाम 

हरियाणा गुजरातमध्य प्रदेश उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्र छत्तीसगढ़
फरीदाबादअहमदाबादभोपाल कानपुरपुणेरायपुर
करनाल सूरतइंदौरइलाहबादनवी मुंबईबिलासपुर
वडोदरासागरलखनऊनागपुर
उत्तराखंड राजकोटजबलपुरझासीनासिकझारखंड
देहरादूनदाहोदसतनाआगराऔरंगाबादरांची
गाँधी नगरउज्जैनवाराणसीकल्याण डोम्बिवली
चेन्नईग्वालियरमुरदाबादठाणेउड़ीसा
थूठुकुडीराजस्थान अलीगढ़अमरावतीराउरकेला 
कोयंबटूरजयपुरपंजाब सारहनपुरसौलहपुरभुबनेश्वर
मदुरईअजमेरलुधियानाबरेलीग्रेटर मुंबई
तिरुचिरापल्लीकोटाअमृतसररामपुरहिमाचल प्रदेश
सलेमउदय पुरजालंधरगाजियाबादकर्नाटका धर्मशाला
तंजावुरमंगलुरुर
तिरुन्नेवलीपश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश बिहार बेलगावीकेरला
वेल्लोरन्यू टाउन कोलकाताविशाखापत्तनममुज्जफरपुरशिवमोगाकोच्ची
तिरुपुरादुर्गापुरतिरुपतिभागलपुरहुब्ब्ली – धारवाड़
इरोडहल्दियाकाकीनाडाबिहारशरीफतुमकुरुगोवा
डिंडीगुलबिधाननगरदेवेनगरीपणजी
मदुरैतेलंगाना पौण्डीचेरी
लक्ष्यद्वीपग्रेटर वारंगलओउलग्रेटमिजोरममेघलाया
दिल्ली कवर्रती ग्रेटर हेद्राबादऐज्वालशिलांग 
चंडीगढ़ असम अरुणाचलप्रदेशदादरा नगर हवेलीमणिपुरनागालैंड
गुवाहटी पासीघाट सिलवासा इम्फाल कोहिमा 
दमन दिउअंडमान निकोबारत्रिपुरासिक्किम
दिउ पोर्ट ब्लेयरअगरतलानामची

 

इसे भी जरूर पढे : –डिजिटल इंडिया क्या है |

स्मार्ट सिटी योजना Smart City Mission के लिए शहरों की क्या योग्यता होनी  चाहिए

  • किसी भी शहर को स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए कम से कम 15 प्रतिशत इलाका शिक्षण संस्थान के लिए होना चाहिए.
  • एक अच्छी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 1.25 लाख जनसँख्या के लिए कम से कम एक कॉलेज का होना जरुरी है।
  • एक अच्छी स्मार्ट सिटी में बच्चो की अच्छी शिक्षा के लिए 10 लाख की आबादी के लिए एक विश्वविद्यालय, एक मेडिकल कॉलेज, एक पैरामेडिकल कॉलेज, एक इंजीनियरिंग कॉलेज का होना अनिवार्य है।
  • स्मार्ट सिटी में बिजली की सप्लाई और पानी की उपलब्धता 24 घंटे और 7 दिन लगातार रहे।
  • कोई भी शहर स्मार्ट सिटी में तभी बदल सकता है जब वहां पर  लोगों के यातायात का उचित प्रबंध हो ! ताकि वे  एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से आ – जा सके और लोगों के पैदल  चलने के लिए कम से कम 2 मीटर चौड़े फुटपाथ  होने जरुरी हैं।

इसे भी पढे : – ग्राम उदय से भारत उदय क्या है |

  • शहरो को स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए वहां की सड़को की क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए और समय समय पर इसका नवीनीकरण भी होनी जरुरी है।
  • एक अच्छी स्मार्ट सिटी तभी बन सकती है जब वहां पर झुग्गी झोपडी न दिखाई दे नहीं तो आप शहरो में कितना ही सौंदर्यकरण क्यों न कर ले और वहा पर चारो तरफ झुग्गी झोपडी है तो सब बेकार है ! तो ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए पक्के घरो का निर्माण होना आवश्यक है।  
  • एक बेहतर स्मार्ट सिटी में लोगो की सुरक्षा हेतु एमर्जेन्सी में किसी भी  समय एम्बुलेंस के पहुंचने का इन्तिजाम होना चाहिए।

स्मार्ट सिटी के विकास का बजट 

इसे भी पढे : – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है ?

स्मार्ट सिटी योजना Smart City Mission केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमे केंद्र सरकार के द्वारा पांच वर्ष में लगभग 48 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जायँगे और इतना ही धन सभी राज्य सरकारे अपने राज्यों में चुने गए शहरो के विकास पर खर्च करेगी जिससे यह बजट काफी हो जाता है केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में चुने गए प्रत्येक शहरो को विकास के लिए 200 करोड़ रूपये और अगले चार वर्ष तक प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ रूपये दिए जायँगे।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here