Advertisement

समय के साथ साथ उधोग धंधों को करने के तरीके भी बदलते रहते हैं। पारंपरिक उद्योगों में गिरावट आती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2005 में केंद्र सरकार ने स्फूर्ति योजना की शुरुआत की थी।

योजना का विवरण

लेकिन अब इस योजना को दोबारा से रिनयु करके शुरू किया गया है। जिसके बारें मे हम आपको इस लेख में जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि स्फूर्ति योजना क्या हैं । देश के नागरिकों को योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा।

योजना का नाम स्फूर्ति योजना
किस ने लांच कीभारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य पारंपरिक उद्योगों का विकास करना

स्फूर्ति योजना SFURTI Yojana 2024

स्फूर्ति योजना की शुरुआत देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के द्वारा की गई थी। जिसका मुख्य उदेश देश केकाम कर रहें लधु एवं सूक्ष्म उधोगो का विकास करना हैं। ताकि देश मे मेनुफएकचरिंग को बढ़ाया जा सकें जिससे देश मे निर्यात होने वाले प्रोडक्ट की संख्या बढ़ेगी। स्फूर्ति योजना की मदद से उधोगो को बढ़ाने के लिए लोगों को फंडिंग भी प्रदान की जायेगी।

स्फूर्ति योजना के तहत बांस, खादी और शहद इत्यादि जैसे ग्रामीण उधोगो को एमएसएमई उद्योग से जुड़े हुए कारीगरों की क्षमता का विकास किया जाएगा।

स्फूर्ति योजना के तहत कामगारों को डेवलप करने के लिए ट्रेनिंग की सुविधा भी प्रदान की गई है। ताकि कारीगर समय के साथ खुद को अपडेट कर सकें। योजना में कारीगर एक्सचेंज करने की सुविधा भी प्रदान की गई हैं।

देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्फूर्ति योजना को लेकर दिल्ली में दो दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि , ‘‘मेरा सचिव (एमएसएमई) और अन्य को सुझाव है कि वह योजना का डिजिटलीकरण करें। हमें समूचे तंत्र को पारदर्शी, समयबद्ध, परिणाम हासिल करने वाला और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की जरूरत है।’’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्फूर्ति स्कीम एक कोष योजना हैं जिसके शुरू होने से परंपरागत कारीगरी वाले उद्योगों को नए सिरे से शुरू करने मे मदद मिलेगी।

स्फूर्ति योजना का उद्देश्य

स्फूर्ति स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा वर्ष 2019 के बजट सत्र में की गई थी। उन्होंने बताया था कि वर्ष 2019 में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे जिससे देश के तकरीबन 50 हजार 50000 हस्त कारीगरों को रोजगार मिलेगा। इसे भी पढे : – दीनदयाल उपाधध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है |

SFURTI Yojana के लाभार्थी

कारीगरगैर सरकारी संगठन
क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्रउधम संघ
पंचायती राज संस्थानस्वयं सहायता समूह
केंद्र और राज्य सरकारों के अर्ध सरकारी संस्थानउद्यमों के नेटवर्क
राज्य और केंद्र सरकारी क्षेत्र के अधिकारीसहकारी संघ
कॉरपोरेट्स एंड कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी फाउंडेशनशिल्पकार संघ
निजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाताउद्यमी
संस्थागत विकास सेवा प्रदाताकच्चे माला प्रदाता
मशीनरी निर्माताश्रमिक

SFURTI Yojana के लाभ

  • क्या होता है कि बहुत से कारीगर आज भी उसी पैटर्न को फॉलो कर रहे रहे हैं जिसे आज से 10, 20 वर्ष पहले करते थे जिसके कारण वे अपने काम में पीछे होते जा रहे हैं। स्फूर्ति योजना के तहत सूक्ष्म उद्योग करने वाले कारीगरों को ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि वे अपने काम को समय के साथ अपडेट कर सकें।
  • स्फूर्ति योजना के तहत अपने कामों को बढ़ाने के लिए फंडिंग भी प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने रोजगार से बढ़ा सकें।
  • योजना के माध्यम से सूक्ष्म उद्योगों मे इस्तेमाल होने वाले कारीगरों के बेसिक उपकरणों की भी सुविधा प्रदान की जायेगी। ताकि वे अपने काम को तेजी से पूरा कर सकें।
  • ग्रामीण उद्यमियों को स्फूर्ति योजना के तहत चुनोटियों से लड़ने और फसरों का सामना करने के लिए सक्षम बनाया जायेगा।
  • स्फूर्ति योजना के शुरू होने से देश में सूक्ष्म उद्योग करने वाले लगभग 50 हजार से अधिक कारीगरों को रोजगार मिलेंगे।

इसके बारे मे भी जानिए : – स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया मिशन क्या है |

स्फूर्ति योजना की पात्रता और जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक डिटेल्स

स्फूर्ति योजना में आवेदन कैसे करें।

  • स्फूर्ति योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्फूर्ति योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • साइट ओपन होने के बाद होम पेज की स्क्रीन पर अप्लाई नाऊ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जहां पर आपकी स्क्रीन पर एक आवेदक फार्म ओपन होगा। जिसमे आपको पूछी जाने वाली आवेदक से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी फिल करनी होगी।
  • सभी जानकारी फिल करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप स्फूर्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here