विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए सरकार ने स्वदेश स्किल कार्ड की शुरुआत की है। इस कार्ड के माध्यम से नागरिकों को देश मे रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इस लेख मे हम आपको इसी कार्ड के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है कि किस प्रकार से आप इस कार्ड को बनवा सकते है।
इसलिए इस लेख को पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि स्वदेश स्किल कार्ड क्या है। नागरिकों को इस कार्ड का लाभ किस प्रकार मिलेगा। स्वदेश स्किल कार्ड कैसे बनवाए।
योजना का विवरण
योजना का नाम | स्वदेश स्किल कार्ड |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार |
लाभार्थी विदेश आये | भारतीय नागरिक |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.nsdcindia.org/swades/ |
स्वदेश स्किल कार्ड Swadesh Skill Card 2025
जब दुनिया मे कोरोना महामारी का दौर चल रहा था । तब दूसरे देशों मे काम करने वाले अपने काम धंधे और जॉब छोड़कर अपने देश मे अअ गए थे। लेकिन देश मे आने वाले के बाद उन्हे काम नहीं मिल पा रहा था। ऐसे मे लोगों की इस समस्या को देखते हुए सरकर के द्वारा स्वदेश स्किल कार्ड योजना की शुरुआत की गई।
विदेश से आने वाले लोग इस कार्ड को बनवाकर देश मे अपनी पसंद की जॉब आसानी से ढूंढ सकते है। इस कार्ड को बनवाने के इच्छुक नागरिक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
स्वदेश स्किल कार्ड योजना का उद्देश्य
कोरोना महामारी का संक्रमण दुनिया के ज्यादातर देशों मे चल रहा है। जिसके कारण दूसरे देशों मे काम करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण दूसरे देशों मे काम करने वाले बहुत से लोग अपने घर पर लौट चुके है। लेकिन देश मे रहने के बावजूद उन्हे अपने घर के लिए रोजगार की तलाश है। ऐसे मे इस योजना का उदेश्य यही है कि दूसरे देशों से आने वाले नागरिकों को रोजगार मुहैया कराया जाए।
विदेश से आने वाले सभी नागरिक इस कार्ड को बनवाकर इसका लाभ ले सकते है।
इसे भी जरूर पढ़ें। अब आप बिना एड्रेस लिखे घर पर मँगवा सकते है कोई भी ऑनलाइन सामान सरकार ने शुरू की डिजिटल एड्रेस कोड सर्विस
GoI is conducting skill mapping of overseas returning citizens through SWADES Skill Card. Info will be shared with Pvt Indian & Foreign companies to reach out directly for future employment opportunities. If this interests you, please fill your details at https://t.co/aAUPOUGkjH pic.twitter.com/2HEogHj9yv
— India in Qatar (@IndEmbDoha) June 2, 2020
स्वदेश स्किल कार्ड योजना के लाभ
- स्वदेश स्किल कार्ड ( Swadesh Skill Card Yojana ) का लाभ केवल देश के नागरिक ही ले सकते है।
- इस कार्ड को देश के केवल वही नागरिक बनवा सकते है जिन्होंने पहले दूसरे देशों मे काम किया है।
- इस कार्ड को बनवाने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इस कार्ड के बनवाने के लिए आवेदन के दौरान नागरिकों को नौकरी के क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक, रोजगार, कितने वर्षों का अनुभव है, इत्यादि जानकारी फिल करनी होगी।
- आवेदन के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो तो इसके लिए
- टोल फ्री नंबर 1800 123 9626 पर कॉल करके मदद ले सकते है।
- इस कार्ड के बन जाने के बाद नागरिकों को देश मे ही रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे।
इसे भी जरूर पढे :- गरीब मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के लिए बिहार सरकार ने शुरू की लेबर कार्ड योजना
स्वदेश स्किल कार्ड योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- स्वदेश स्किल कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- साइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर स्वदेश स्किल कार्ड का फार्म दिखाई देगा।
- इस फार्म को आपको आवेदक से जुड़ी हुई पूछी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी फिल करनी है। जैसे कि नाम ,पासपोर्ट नंबर , कांटेक्ट डिटेल्स , डिस्ट्रिक्ट ,ईमेल आईडी , वर्तमान रोजगार की स्थिति, कार्य क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक / पदनाम, कुल कार्य अनुभव, शैक्षिक योग्यता इत्यादि
- सभी जानकारी फिल करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे।
- फार्म को सबमिट करने के बाद आपको एक आवेदन नंबर मिलेगा। कुछ दिनों बाद जब आपका कार्ड बनवाकर तैयार हो जायेगा तब इस नंबर की मदद से स्वदेश स्किल कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिन्ट आउट निकलवा सकते है।