स्टार्टअप इंडिया startup india भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है। जिसका एकमात्र उद्देश्य देश में नए नए स्टार्टअप शुरू करके रोज़गार को बढ़ावा देना देश की भी और देश में रहने वाले लोगो की भी तरक्की हो सके।
इस योजना के अंतर्गत देश में एक ऐसा माहौल तैयार करना है जो स्टार्टअप बिज़नेस की वृद्धि के अनुकूल हो, स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत सरकार का लक्ष्य नए नए बिज़नेस स्टार्टअप को इनोवेशन में माध्यम से मजबूत बनाना है, क्योंकि इस योजना से पहले इंडिया में खुद का स्टार्टअप शुरू करने और उसे किसी कारण वश बंद करने के लिए काफी कठोर नियम व कानून थे।
जिसके कारण लोग स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने के लिए घबराते थे। लेकिन इस योजना के तहत नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए उद्यमी को कई प्रकार के फायदे मिलेंगे जिसकी वजह से उसे अपना बिज़नेस बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत कब हुई ?
स्टार्टअप इंडिया startup india योजना की घोषणा इंडिया के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर 15 अगस्त 2015 को लाल किले से की थी।
परन्तु इस योजना की शुरुआत देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी , देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी और देश के बहुत सारे प्रभावशाली व्यक्तियों की मौजूदगी में 16 जनवरी 2016 को दिल्ली के विज्ञान भवन में की थी। इस योजना को स्टैंड-अप इंडिया का नाम भी दिया गया है।
स्टार्टअप इंडिया Startup India का उद्देश्य
इस योजना के माध्यम से सरकार नए नए छोटे और बड़े उद्योगों को शुरू करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित कर रही है जिसमे सरकार के द्वारा लोगो को स्टार्टअप लोन ,उचित मार्गदर्शन एवं अनुकूल माहौल मुहैया कराया जाएगा और उद्यमियों की जरूरत के अनुसार स्टार्टअप ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी जैसे की स्किल डेवेलपमेंट ट्रेनिंग , बिज़नेस डवलपमेंट ट्रेनिंग इत्यादि।
जिससे देश के विकास में लोग अपना अहम योगदान दे सके और देश में लोगो के लिए तरह तरह से रोज़गार के साधन उपलब्ध करा सके , इसका एक और मुख्य उद्देश्य यह भी है की लोगों को अपना रोज़गार या कारखाना लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
देश के अंदर ज्यादातर लोग नौकरी पर ही ज्यादा जोर देते है वे कभी खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में नहीं सोचते है। वे बिजनेस करने से इसलिए भी डरते है कि कही उनका बिजनेस मॉडल सफल नहीं हो पाया तो लोग उनका मज़ाक बनेंगे या उनके धन का नुकसान भी हो सकते है। इसलिए वे अपनी सारी उम्र ऐसे ही गुजार देते है ,कभी बिजनेस करने की शुरुआत ही नहीं कर पाते है।
इसलिए सरकार चाहती है की देश के युवा कुछ नया बिज़नेस सोचे और उसको करें , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोज़गार मिल सके, और देश की आर्थिक व्यवस्था में भी अपना सहयोग दे सके। अगर कोई भी युवा बिजनेस करने की सोच रखता है, तो उसके लिए यह योजना किसी अवसर से कम नहीं है। वे इस योजना से जुड़कर अपना बिजनेस शुरू करे और लोगों को रोज़गार भी प्रदान करे इससे उनका खुद का, लोगो का और देश का दोनों का बड़ा फायदा होगा।
इसे भी जरूर पढे : अब मजदूरों को रोजगार मिलन हुआ आसान मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार ने शुरू कि मनेरगा योजना
Startup India Mission लिए कुछ जरूरी बाते
- किसी भी स्टार्टअप को Startup India के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपकी कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड होना आवश्यक है और आपकी कम्पनी का कम्पनी एक्ट के तहत पंजीकरण होना आवश्यक है।
- स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत अपने स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपकी कम्पनी का पंजीकरण सात वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए अर्थात
- आसान भाषा में कहे तो आपकी कम्पनी सात वर्ष से पुरानी न हो परन्तु अगर आपकी कम्पनी जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्यरत है तो फिर यह समय अवधि सात वर्ष के बजाय दस वर्ष भी मान्य होगी।
- आपकी कम्पनी शुरू होने के बाद किसी भी वित्तीय वर्ष में अगर कम्पनी का टर्न ओवर 25 करोड़ रूपये से अधिक है तो आप स्टार्टअप इंडिया की इस योजना का फायदा नहीं ले पाओगे।
- अगर आपका स्टार्टअप किसी दूसरे व्यक्ति के स्टार्टअप से इंस्पायर होकर शुरू किया गया है अर्थात ऐसा बिज़नेस मॉडल जो मार्किट में पहले से ही कार्य कर रहा है तो ऐसे बिज़नेस को स्टार्टअप इंडिया योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
- ऐसे स्टर्टअप भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे जिनके द्वारा दूसरे लोगो को रोज़गार न मिल रहा हो।
- किसी भी स्टार्टअप को Startup India Mission का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने प्रोडक्ट और सेवा की नवीनीकरण प्रकृति के लिए DIPP स्थापित Inter Ministerial Board से एक सर्टिफ़िकेट लेना अनिवार्य है।
इसे भी जरूर पढे : आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है , सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य क्या है।
स्टार्टअप इंडिया योजना की कुछ मुख्य बाते : –
- स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत शुरू किये गए कारोबार में कारोबारियों द्वारा कमाये जाने वाले मुनाफ़े में उद्यमी को कारोबार की शुरुआत में तीन वर्ष तक इन-कम टैक्स से छूट मिलेगी ताकि वह अपने व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सके |
- सरकार ‘स्टार्ट अप इंडिया’ योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप इंडिया के कार्यक्रम करके देश में उद्यमिता को बढ़ावा देना चाहती है ताकि देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके और देश में बड़े.स्तर पर रोज़गार के अवसर मुहैया कराए जा सकें।
- सरकार की ओर से एक राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्ट कंपनी बनाने का प्रस्ताव है जिसमें अगले चार साल तक सालाना 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया जाएगा। ताकि इस ऋण ट्रस्ट की सहायता से देश के अंदर ज्यादा से ज्यादा नए नए स्टार्टअप शुरू किये जा सके क्यकि किसी भी व्यापर को चलाने के लिए पैसे बहुत मायने रखता है।
- दुनिया में स्टार्टअप की तीसरी सबसे बड़ी बड़ी संख्या इंडिया में है। सरकार इन कारोबारियों को सरकारी ख़रीद ठेके लेने के मामले में भी मानदंड में कई तरह की छूट देगी। स्टार्ट अप कारोबारियों को सरकारी ठेकों में अपने अनुभव और कारोबार सीमा के के आधार पर छूट दी जायेगी। यंहा पर महिला उद्यमियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।
- स्टार्टअप योजना के अंतर्गत अगर कोई उद्यमी अपने व्यवसाय में दिवालिया हो जाता है तो उद्यमी को कारोबार बंद करने के लिए सरल विकल्प भी दिया गया है | जिसके तहत उद्यमी अपने स्टार्ट अप को 90 दिनो की अवधि में बंद कर सकेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को छात्र जीवन से ही उद्यमिता का बढ़ावा देने के लिए छात्रों के लिए इनोवेशन कोर्स शुरू किये जायेंगे और लगभग 5 लाख विद्यालयों में 10 लाख बच्चों पे फोकस करके इसको बढ़ाया जायेगा।
- देश में नई सोच और नई तकनीक पर आधारित स्टार्टअप उद्यमियों के लिये एक नयी व्यवस्था की गई है | इस प्रकार के उद्यमियों के पंजीकरण में पंजीकरण शुल्क में 80% छूट दी जायेगी।
इसे भी जरूर पढे : शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट कैसे करे
स्टार्टअप योजना में आने वाली कुछ संभावित समस्याएं
- Startup India Mission को सफल बनाने के लिए सबसे बड़ी समस्या अनुभव की है, क्योंकि किसी भी बिज़नेस को तभी सफल बनाया जा सकते है। जब उस कार्य के बारे में सही ज्ञान हो लेकिन युवा वर्ग के पास अनुभव की कमी है, इसलिए जरूरी है की इन्हे नयी तकनीक के माध्यम से बिज़नेस की पर्याप्त जानकारी दी जाये। जो किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए काफी है।
- स्टार्ट अप इंडिया को सफल बनाने के लिये जरूरी हैं कि सरकार के द्वारा जगह जगह पर स्टार्टअप ट्रेनिंग प्रोग्राम के कार्यक्रम शुरू किये जाये ताकि लोगो को किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए लोगो को सही दिशा दी जा सके।
- आज के समय में ज़्यादातर बिज़नेस में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है परन्तु गांव और छोटे शहरों में रहने वाले लोग आज तक सही तरह से कंप्यूटर चलाना डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के मामले में बहुत कमजोर हैं।
- किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए सबसे प्रभावशाली और प्रतिभा वाले युवा या व्यक्ति छोटे शहरों और गावों में ही मिलते है परन्तु इन सबको सफलता पूर्वक जोड़ना एक बहुत बड़ा चैलेंज हैं।
- ये बात भी सत्य है की आज के समय में दुनिया के अंदर जितने भी बड़े स्टार्टअप है वो एकदम से सफल नहीं हुए है। उन्हें सफल होने में काफी समय लगा है असफलता के बाद ही सफलता मिलती है इसलिए जरूरी हैं कि स्टार्ट अप में असफलता मिलने के बाद सरकार को युवाओं में आगे बढ़ने का हौसला बनाये रखने के लिए सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है।
- किसी भी स्टार्टअप / बिज़नेस /व्यापार को शुरू करने के लिए पैसे की फंडिंग करना सबसे बड़ी समस्या है। जो बिना किसी बड़ी गारंटी के दिया जा सके। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को इस दिशा में कार्य करने में सबसे बड़ी समस्या मौजूदा नियमावली हैं जिसे बदलने की सख्त जरुरत हैं ताकि बैंक और अन्य पैनल आसानी से बिज़नेस के लिए लोन अप्रूव कर सके।
इसे भी जरूर पढे : अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आज ही एजुकेशन लोन ले।
Startup India Mission लोन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण
- व्यवसाय पते का सबूत
- पैन कार्ड
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- बैंक खाता विवरण
- आस्तियों और देयताओं के प्रवर्तकों / जमानतदार के बयान
- नवीनतम आयकर रिटर्न
- रेंट एग्रीमेंट (यदि किराए पर व्यावसायिक परिसर)
- यदि जरुरत है तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्लीयरेंस प्रमाण पत्र
- परियोजना रिपोर्ट
अगर आपने अभी तक अपना खाता नहीं खुलवाया है तो प्रधानमंत्री जन धन योजना के द्वरा फ्री मे खुलवाए |
India’s Top 30 Startup Founders
- Navneet Singh, PepperTap
- Richa Kar, Zivame
- Sumit Jain, CommonFloor
- Amit Jain CarDekho
- Supam Maheshwari, FirstCity
- Ashish Goel, UrbanLadder
- Yashish Dahiya, Policybazaar
- Kavin Bharti Mittal, Hike
- Girish Mathrubootham, FreshDesk
- Abhinay Choudhari, BigBasket
- Vivek Gaur, YepMe
- VSS Mani, JustDial
- Suchi Mukherjee, LimeRoad
- Rahul Yadav, Housing
- Sanjay Sethi, ShopClues, Gurgaon
- Kunal Shah, FreeCharge
- Shashank ND, Practo
- Sahil Barua, Delhivery
- Ambareesh Murty, PepperFry
- Ritesh Aggarwal, OyoRooms
- Phanindra Sama, Redbus
- TA Krishnan, Ecom Express
- Albinder Dhindsa, Grofers
- Deepinder Goyal, Zomato
- Naveen Tewari, InMobi
- Pranay Chulet, Quikr
- Vijay Shekhar Sharma, Paytm
- Bhavish Aggarwal, Ola
- Kunal Bahl, Snapdeal
- Sachin Bansal, Flipkart
इसे भी जरूर पढे : मेक इन इंडिया अभियान क्या है | पूरी जानकारी हिन्दी
स्टार्टअप इंडिया मे रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- सबसे पहले आपको स्टार्टअप इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद होमपेज में दिए गए रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करे |
- रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना ना , ईमेल आई-डी , मोबाइल नम्बर , और पासवर्ड भरकर सेट करना है और उसके बाद नीचे दिए गए रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद रजिस्टर ईमेल आई-डी पर वे-रिफाई करने के लिए एक ईमेल के माध्यम से ओटीपी भेजा जाता है इस ओटीपी को भरने के बाद उद्यमी का प्रो-फाइल बन जाता है।
- प्रो-फाइल बन जाने के बाद आप अपने स्टार्टअप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख मे हमने आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है, ताकि देश मे ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप शुरू किये जा सके अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो इस लेख को को पूरा पढे।
इस लेख मे हम आपको बताया है कि स्टार्टअप इंडिया क्या है , startup india kya hai स्टार्टअप इंडिया मे रजिस्ट्रेशन कैसे करे startup india me ragistration kaise kare और लोगों को इसका लाभ कैसे मिलेगा। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट मे बॉक्स मे बता सकते है और इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके। धन्यवाद