Advertisement

हमारे देश की 70 फीसदी आबादी आज भी गावों मे निवास करती है लेकिन गावों मे आज भी वही समस्या रहती है। जो पिछले 30, 40 वर्षों मे होती थी। किसी गाँव मे बिजली नहीं , किसी गाँव मे यातायात के साधन नहीं है, किसी गाँव मे मोबाईल नेटवर्क नहीं है , तो किसी गाँव मे पानी की समस्या है इत्यादि जिसके कारण हमारा देश आज भी विकासशील देशों की सूची आता है।

गावों को सुधारने के लिए देश की सरकारों ने मेहनत तो की लेकिन बीच मे भ्रष्ट लोग होने के कारण गावों मे आज भी मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी देखने को मिलती है, यही कारण है कि गाँवों के लोग अब शहरों की तरफ भागने लगे है जिसके कारण शहरों मे बोझ बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आजकल शहरों मे काफी भीड़ की समस्या रहने लगी है।


गावों की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है। उसी की जानकारी हम आपको इस लेख मे देने वाले है। अगर आप भी इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढे, क्योंकि इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन क्या है और इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है इत्यादि shyama prasad mukherjee national rurban mission kya hai

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन का परिचय 2024

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन shyama prasad mukherjee national rurban mission की शुरुआत देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 21 फरवरी, 2016 को की गई थी। इस योजना की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक क्षेत्रों मे बदलने के लिए की गई थी।

जिसमे योजना का मुख्य उद्देश्य शहरों के निकट बसे गावों को मूलभूत सुविधाओं से लैस बनाना है। इसके अलावा गाँवों को क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे युवाओं के लिए रोज़गार क अवसर भी उपलब्ध होंगे।

यह मिशन समयबद्ध और समग्र रूप से 300 ग्रामीण समूहों के विकास की परिकल्पना करता है। जिसके कारण लगभग 296 समूहों का चयन किया गया है और 288 एकीकृत क्लस्टर एक्शन प्लान (ICAP) को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, 240 समूहों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दी गई है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन एक लोकेशन प्लानिंग पर आधारित क्लस्टर विकास मॉडल का रूप है जो पूरे देश मे ग्रामीण क्षेत्रों की पहचान करता है। जहां पर शहरी-करण के बढ़ते हुए संकेत जैसे कि शहरी घनत्व में वृद्धि, गैर-कृषि रोज़गार के उच्च स्तर, बढ़ती हुई आर्थिक गति विधि और शहरी करण के अन्य लक्षण पाए जाते हैं।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन के उद्देश्य

  • इस मिशन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को एक नई गति प्रदान करना है।
  • इस मिशन के तहत बुनियादी सेवाओं को बढ़ाकर उन्हे अच्छी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण मे लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों मे व्यापक परिवर्तन प्रदान करना है जिससे ग्राम और उनके आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा जिसके कारण ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना के तहत विभिन्न गावों को जोड़कर एक क्लस्टर बनाया जाएगा जिसके प्रत्येक क्लस्टर को विकास के लिए प्रत्येक वर्ष दस करोड़ की राशि मुहैया कराई जाएगी।

इसे भी पढे : – दीनदयाल उपाधध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन के कुछ प्रमुख घटक

  • इस योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वेक्षण के दौरान निम्नलिखित घटकों को शामिल किया गया है | जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है।
  • सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर,
  • रूरल हाउसिंग,
  • एंग्री-सर्विसेज प्रोसेसिंग एंड अलाइड एक्टिविटीज़,
  • विद्युतीकरण स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर
  • गाँव की सड़कों तक पहुँच,
  • गाँव की आंतरिक सड़कें,
  • पाइप्ड वाटर सप्लाई,
  • स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग,
  • एल पीजी गैस कनेक्शन,
  • स्वास्थ्य,
  • शिक्षा,
  • डिजिटल साक्षरता, नागरिक सेवा केंद्र,
  • ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण, रोज़गार सृजन और SHG निर्माण, पर्यटन संवर्धन, ग्राम सड़क रोशनी और , स्वच्छता, सार्वजनिक परिवहन, समाज कल्याण.

रुर्बन क्लस्टर क्या है ?

‘रुर्बन क्लस्टर’ मैदानी और तटीय क्षेत्रों में लगभग 25,000 से 50,000 और रेगिस्तान, पहाड़ी या आदिवासी क्षेत्रों में 5,000 से 15,000 की आबादी के साथ मौजूद गाँवों का एक समूह है. प्रत्येक ग्राम क्लस्टर ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक अभिसरण की इकाई है और प्रशासनिक सुविधा के लिए ब्लॉक/तहसील के अंतर्गत कार्य करता है।

इसे भी पढे :- सरकार अब देगी युवाओ को बिजनेस करने की ट्रेनिंग

योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों और गाँवों को शहरों वाली सुविधाएँ मुहैया कराई जाएंगी ताकि गाँवों का पलायन रोका जा सके।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य केंद्र आदि की सुविधा दी जाएगी। ताकि उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या हो।
  • एसपीएमएनआरएम योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कौशल विकास की व्यवस्था की जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा गाँवों का क्लस्टर की तर्ज पर विकास किया जाएगा | एक क्लस्टर के अंदर 25 से 30 हजार की आबादी निवास करती है।
  • इस योजना मे केंद्र गैप फंडिंग के कुल खर्च का 30 फीसदी बजट तय किया जाएगा
    इस योजना के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों मे निवेश की सुविधा बढ़ेगी जिससे लघु उद्योग तेजी से बढ़ेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे पानी की समस्या से निजात पाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी और टंकी के माध्यम से लोगों के घर पानी पहुँचाने का कार्य किया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सड़कों के द्वारा बड़े कस्बों और नगरों से जोड़ा जाएगा ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान आसानी से खरीद सके | उसके लिए यातायात की सुविधा भी की जाएगी।
  • चूंकि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए शुरू की गई है तो इसी कड़ी मे लोगों को घरेलू ईंधन देने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इसे भी जरूर पढे : प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको ग्रामीण क्षेत्रों मे सुधार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के बारे मे जानकारी दी है, ताकि देश के सभी नागरिकों को इस योजना के बारे मे सही और सटीक जानकारी मिल सके जिससे वे इस योजना मे सरकार की मदद कर सके इस लेख मे हमने आपको बताया है, कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन क्या है shyama prasad mukherjee national rurban mission kya hai

इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का क्या लाभ मिलेंगे अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है और इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे, ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके। अगर इस योजना से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते है, लेकिन अगर आप किसी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार से जुड़ी योजना के बारे मे सही जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप हमे कमेन्ट करके बता सकते है। धन्यवाद

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here