Advertisement

आंध्र प्रदेश देश का राज्य है जिसकी राजधानी हैदराबाद है। आंध्रप्रदेश ग्राम सचिवालयम andhra pradesh grama sachivalayam की परीक्षा आंध्र प्रदेश की सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है। अगर आप इस परीक्षा के बारे मे नहीं जानते है,

तो इस लेख को पूरा पढे क्योंकि इस लेख मे हम आपको इस परीक्षा के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले है, ताकि सभी विधारथियों को इस परीक्षा के बारे मे सही जानकारी मिल सके। अगर आप भी इस परीक्षा के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो लेख को अंत तक पढे। इस लेख मे हम आपको बताने है कि आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय क्या है ? Andhra pradesh grama sachivalayam kya hai आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय परीक्षा कैसे दे ?

Andhra Pradesh Grama Sachivalayam

आंध्रप्रदेश ग्राम सचिवालय andhra pradesh grama sachivalayam प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित एक प्रतियोगी परीक्षा है। यह परीक्षा पूरे राज्य में पंचायत स्तर पर संपन्न होती है। इस परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों में से चयनित प्रतियोगी प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी दोनों इलाकों में कार्यरत होते हैं।

यह प्रतियोगी परीक्षा राज्य सरकार द्वारा आयोजित होती है। अतः इसके अंतर्गत कार्यरत व्यक्ति प्रदेश सरकार के अधीनस्थ कार्यरत होता है। इस प्रतियोगी परीक्षा में चुने गए प्रतिभा गी 2 वर्ष तक सीखने की अवस्था अवस्था में कार्य करते हैं और उसके पश्चात उन्हें पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर पर उनके पदों पर तैनात किया जाता है।

पात्रता मानदंड : –

वैसे तो इसमें हर एक पद के लिए एक अलग मानदंड होता है लेकिन इसमें शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल से लेकर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री की होती है‌।

आयु सीमा : –

इसमें आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 है।

रिक्तियां : –

  • पंचायत सचिव
  • ग्राम राजस्व अधिकारी
  • एएनएम या बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सहायक
  • पशुपालन सहायक
  • ग्राम मत्स्य पालन सहायक
  • ग्राम बागवानी सहायक
  • ग्राम ‌रेशम उत्पादन सहायक
  • ग्राम कृषि सहायक
  • ग्राम सर्वेक्षक
  • इंजीनियरिंग सहायक
  • महिला एवं बाल कल्याण सहायक

ये सब पद आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम andhra pradesh grama sachivalayam के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के लिए चयनित है, तथा शहरी क्षेत्रों के लिए चयनित पदों के नाम इस प्रकार है।

  • वार्ड प्रशासनिक सचिव
  • वार्ड आराम ( amenities) सचिव
  • वार्ड स्वच्छता एवं पर्यावरण सचिव
  • वार्ड शिक्षा एवं आंकड़े अभिसंस्करण सचिव
  • वार्ड नियोजन एवं निगमन सचिव
  • वार्ड कल्याण एवं विकास सचिव

इसे भी पढे :- स्किल इंडिया क्या है विधार्थी इसका लाभ कैसे ले

आवेदन कैसे करें : –

इस प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक को एक आवेदन पत्र भरना होता है जो केवल आँनलाइन ही भरा जाता है।

आवेदन के समय अनिवार्यताएं

इसे भी जरूर पढे : अब मजदूरों को रोजगार मिलन हुआ आसान मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार ने शुरू कि मनेरगा योजना

  • एक सक्रिय मोबाइल नं
  • एक वैध ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • आवासिय पता प्रमाण
  • आवेदक के स्कैन किये हुए हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां

आवेदन शुल्क

परीक्षा का आवेदन शुल्क ₹200 है। अपने जिले से बाहर के जिले में आवेदन करने पर ₹100 शुल्क अलग से होगा।

इसे भी पढे : – विधार्थी डिजिलोकर का लाभ कैसे ले

Andhra pradesh grama sachivalayam परीक्षा का पाठ्यक्रम

खण्ड क

  • तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता
  • मात्रात्मक योग्यता
  • कंप्रीहेंशन (अंग्रेजी एवं तेलुगू)
  • सामान्य इंग्लिश
  • बेसिक कंप्यूटर ज्ञान
  • समसामयिक मुद्दे (क्षेत्रीय,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय)
  • सामान्य विज्ञान (दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाला)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मैं समकालीन विकास
  • आंध्र प्रदेश और इसके प्रशासनिक सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक राजनीतिक और कानूनी निहितार्थ
  • सतत विकास और पर्यावरण सुरक्षा

इसे भी जरूर पढे : प्रधानमंत्री युवा योजना क्या है ? 

खण्ड ख

  • भारतीय इतिहास एवं संस्कृति (खास तौर पर आंध्र प्रदेश)
  • भारत की राज व्यवस्था और शासन
  • भारत की अर्थव्यवस्था और योजनाएं (खासकर आंध्र प्रदेश)
  • समाज ,सामाजिक न्याय और अधिकारिता मसले
  • भौतिक भूगोल (भारतीय उपमहाद्वीप और आंध्र प्रदेश)
  • आंध्र प्रदेश और इसके सामाजिक ,आर्थिक ,प्रशासनिक , सांस्कृतिक राजनीतिक और कानूनी निहितार्थ
  • आंध्र प्रदेश के कल्याण एवं विकास योजनाएं
  • महिलाओं का सशक्तिकरण और आर्थिक विकास स्वयं सहायता समूह द्वारा में

इसे भी पढे :- पढ़ना लिखना अभियान क्या है |

परीक्षा प्रतिरूप

परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे जिनमें से 75 खंड क और 75 खंड ख में से होंगे और परीक्षा का पूर्णाक 150 अंकों का होगा और दोनों खंडों को करने के लिए 75 75 मिनट का ही समय दिया जाएगा। परीक्षा में दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं | और सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाता है।

परीक्षा संबंधी कुछ प्रश्न जो लगातार पूछे जाते रहे है ?

इस परीक्षा मे आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा क्या है ? उत्तर – 35 वर्ष

क्या यह परीक्षा अनलाइन ही होगी ? उत्तर – नहीं केवल आवेदन अनलाइन होगा |

क्या इस परीक्षा मे निगेटिव मार्किंग होती है ? उत्तर – हा , प्रत्येक गलत उत्तर देने पर आपके सही अंकों के नंबरों मे से 0.25 अंक काट लिया जाता है |

क्या आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम की नौकरी मे सिर्फ ग्रामीण इलाकों मे ही पोस्टिंग होती है ? उत्तर – नहीं इसमे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों मे पोस्टिंग होती है |

क्या इस परीक्षा मे आंध्र प्रदेश के बाहर से भी आवेदक आवेदन कर सकते है ? उत्तर – नहीं केवल आंध्र प्रदेश के ही आवेदक आवेदन कर सकते है और वह भी केवल अपने ही जिले मे , अपने जिले से बाहर आवेदन करने पर आवेदक को 100 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा |

इसे भी पढे : – बच्चों को फ्री कोचिंग देने के लिए सरकार ने शुरू की अभ्युदय योजना

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको आंध्रप्रदेश ग्राम सचिवालय द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओ के बारे मे बताया है ताकि देश के सभी विधारथियों को इस परीक्षा के बारे मे सही जानकारी मिल सके। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम क्या है ? आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम परीक्षा कैसे दे ? Andhra pradesh grama sachivalayam exam kaise de

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है और इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके अगर आपका इस परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते है धन्यवाद

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here