उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओ को आसान बनाने के लिए राज्य के सीएम ने अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की हैं। जिसके माध्यम से राज्य के गरीब परिवार के लोगों को फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी।
अगर आप उत्तराखंड के निवासी हैं तो आपको इस योजना के बारें में जरूर पता होना चाहिए। अगर आप इस योजना के बारें में नहीं जानते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं। अटल आयुष्मान योजना क्या हैं। उत्तराखंड के गरीब लोग इस योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं।
योजना का विवरण
योजना का नाम | अटल आयुष्मान योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | उत्तराखंड सरकार |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
उद्देश्य | निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://ayushmanuttarakhand.org/index.php |
अटल आयुष्मान योजना Atal Ayushman Yojana 2024
अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा की गई थी। योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवार के लोगों को पाँच रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की गई हैं। उत्तराखंड के लगभग 15 से 20 लाख लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी।
इस योजना के अंतर्गत 175 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में राज्य के नागरिको को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज प्रदान किया जायेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार भी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओ को आसान बनाने के लिए आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पहले भी शुरू कर चुकी हैं। जिनकी जानकारी आप हमारे पिछले लेख पढ़कर लें सकते हैं।
Atal Ayushman Yojana 2022 के तहत उत्तराखंड के स्थायी निवासी केन्सर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज भी फ्री करवा सकेंगे । अभी तक इस योजना के तहत 30 हजार से अधिक मरीजों का फ्री इलाज हो चुका हैं। जिसके लिए सरकार 50 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर चुकी हैं।
अभी तक Atal Ayushman Yojana के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमे से 5 लाख से अधिक लोग फ्री इलाज की सुविधा का लाभ ले चुके हैं जबकि इन मरीजों में 30 हजार से अधिक नागरिक ऐसे थे जो केन्सर से पीड़ित थे।
इसे भी पढे : – भारतीय जन औषधि योजना क्या है
उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना 2022 का उद्देश्य
उत्तराखंड राज्य आज भी देश के गरीब राज्यों में शामिल जहा पर आज भी बहुत से लोग बीमारी का सही इलाज न होने के कारण या आर्थिक कमी की वजह से इलाज न होने की वजह से मर जाते हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने राज्य की इस समस्या का समाधान करने के लिए Atal Ayushman Yojana 2022 की शुरुआत की हैं। जिसके माध्यम से अब राज्य के गरीब लोग 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज करवा सकेंगे।
इसे भी जरूर पढे : आयुष्मान भारत योजना से फ्री मे होगा गरीबो का इलाज
अटल आयुष्मान योजना में कवर होने वाली बीमारी
- ब्रेन ट्यूमर
- कैंसर
- गुर्दा रोग
- बायपास सर्जरी
- न्यूरो
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी।
— State Health Authority Uttarakhand (@sha_uttarakhand) February 15, 2022
अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 155368/18001805368 पर कॉल करें।@AyushmanNHA @PMOIndia pic.twitter.com/wCDpDcvJPb
अटल आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड
उत्तराखंड के गरीब वर्ग के मरीज जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। उन्हे इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले अपना गोल्डन कार्ड बनवाना होगा। लाभार्थी गोल्डन कार्ड की मदद से ही अटल आयुष्मान योजना के तहत बीमारियों का फ्री इलाज करवा सकेंगे।
अटल आयुष्मान योजना के तहत परिवार का कोई भी मरीज दुसरे सदस्यों के कार्ड पर भर्ती नहीं होगा। राज्य के गरीब लोग गोल्डन के बिना इस योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पताल में अपना इलाज नहीं करवा सकते है।
इन्हे भी जरूर पढ़ें। हेल्थ बीमा कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करे।
Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2022 के लाभ
- अटल आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड के गरीब परिवार पाँच लाख रुपये तक फ्री इलाज करवा सकेंगे।
- अटल आयुष्मान योजना के तहत लोगों को फ्री इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए 600 स्थानों पर सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
- Atal Ayushman Yojana 2022 के तहत उत्तराखंड के गरीब वर्ग के लोग सरकारी और निजी अस्पताल में अपनी बीमारियों का फ्री इलाज करवा सकेंगे।
- अटल आयुष्मान योजना 2022 के तहत उत्तराखंड के लगभग 20 से 30 लाख लोगों को योजना का फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी।
- योजना से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल कर सकते हो।
इसे भी पढे :- मिशन इन्द्रधनुष अभियान क्या है।
गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए स्थान
- सभी मेडिकल कॉलेज
- जिला/उप जिला चिकित्सालय
- कलेक्ट्रेट
- विकास खण्ड कार्यालय
- नगर निगम/ पालिका/पंचायत
- तहसील
अटल आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड में 44 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, राज्य के 205 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है।#भाजपा_संग_उत्तराखंड #UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/KLZFm2COvW
— Bishan Singh Chuphal (@Bishan_didihat) July 28, 2021
अटल आयुष्मान योजना 2022 की पात्रता
- आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- अटल आयुष्मान योजना 2022 का लाभ केवळ उत्तराखंड के गरीब वर्ग के लोगों को ही मिलेगा।
- योजना के तहत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान भर्ती होने से पहले मरीज को अपना आधार कार्ड और गोल्डन कार्ड साथ में रखना होगा।
- राज्य के ऐसे परिवार जो CGHS या किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य बीमा के तहत रजिस्टर्ड हैं। उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इसे भी जरूर पढे : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा कैसे उठाए
Atal Ayushman Scheme 2022 के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
अटल आयुष्मान योजना 2022 में आवेदन कैसे करे ?
अटल आयुष्मान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
साईट ओपन होने के बाद होमपेज की स्क्रीन पर परिवार की पात्रता का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
अब इस पेज पर परिवार की पात्रता जानने के लिए आपको स्क्रीन पर एक फार्म दिखाई देगा। ऐसे में यदि आप मोबाइल नंबर या नाम से सर्च कर रहे हैं तो अपने जिले का चुनाव जरूर करें।
इसे भी जरूर पढे :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है |
यदि आप राशन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड से सर्च कर रहे तो MSBY कार्ड नंबर और जिले का चुनाव अनिवार्य नहीं हैं बल्कि फार्म में पूछी जाने वाली जानकारी जैसे की मोबाइल नंबर , नाम , जिले का नाम , राशन कार्ड नंबर , वोटर आईडी कार्ड नंबर , MSBY Card इत्यादि फिल करें।
सभी जानकारी फिल करने के बाद नीचे दिए गए सर्च के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप परिवार की पात्रता की जांच कर सकते हैं।
यदि किसी परिवार को MSBY Card No, राशन कार्ड से विवरण का पता नहीं चल पा रहा हो । ऐसे में आप वोटर की लिस्ट आईडी संख्या के द्वारा भी सर्च कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट से सर्च करने के बाद NFSA ID अथवा MSBY ID दिखाई देगी।
इसी आईडी के आधार पर आप अपना और अपने परिवार के सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।