हमारे देश के राज्यों मे स्वास्थ्य सेवाये बेहतर नहीं है इसका कारण है, कि अभी देश के राज्यों मे पर्याप्त हॉस्पिटल की कमी जिन हॉस्पिटल मे इलाज की सुविधाये उपलब्ध है। उन्मे इलाज इतना महंगा होता है, कि उनका बजट उठाना आम आदमी की जेब से बाहर होता है। यही कारण है, कि देश के राज्यों मे प्रति वर्ष बीमारी का इलाज सही समय पर न होने के कारण हजारो लोग मर जाते है।
ऐसे मे पंजाब ने अपने राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाये बेहतर बनाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के माध्यम से पंजाब के निवासियों को इलाज के लिए बेहतर सुविधाये प्रदान की जायेगी। आज हमे आपको इस लेख मे इसी योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है अगर आप भी इस योजना करे बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढे।
इस लेख मे हमे आपको बताने वाले है कि पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना क्या है Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana kya hai
योजना का विवरण
योजना का नाम | पंजाब सरबत सेहत योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | पंजाब सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | राज्य के गरीब नागरिकों को कैशलैस ट्रीटमेंट प्रदान करना |
योजना का लाभ | विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना |
प्रोत्साहन राशि | 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य इंश्योरेंस कवर |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2024
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत पंजाब के वर्तमान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के द्वारा एक जुलाई 2019 को की गई थी। इस योजना के माध्यम से पंजाब सरकार राज्य की 75 % जनसंख्या को स्वास्थ्य सेवाये प्रदान करेगी ताकि राज्य को बीमारी से मुक्त किया जा सके।
सरकार इस योजना के माध्यम से पंजाब के गरीब निवासी परिवारों को प्रति वर्ष लगभग 5 लाख रुपये तक का केशलेश इलाज की सुविधा प्रदान करेगी। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजाब के लगभग 15 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है।
अब बाकी के बचे हुए लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमा प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने सरबत सेवा बीमा योजना की शुरुआत की है ताकि राज्य के 32 लाख गरीब परिवारों को स्वास्थ्य कवर दिया जा सके।
सरबत सेहत बीमा योजना हॉस्पिटल लिस्ट
- वल्टोहा
- संतु अस्पताल भिखीविंड
- सिमरन अस्पताल भिखीविंड
- आनंद अस्पताल भिखीविंड
- बाबा बिधि चंद अस्पताल पट्टी
- संधू सर्जिकल अस्पताल पट्टी
- सरताज अस्पताल हरिके
- राणा अस्पताल खालडां
- विजय भवन अस्पताल भिखीविंड
- दुख निवारण अस्पताल गोइंदवाल साहिब
Free treatment facility up to Rs. 5 lakh for Punjab farmers under Ayushman Bharat Sarbat Sehat Bima Yojana 2020-21. The last date for application is now August 5, 2020. pic.twitter.com/nWrx5OvFvK
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) July 24, 2020
Punjab Serbat Sehat Bima Yojana का उद्देश्य
सरबत सेहत बीमा योजना का उदेश्य पंजाब के गरीब कमजोर वर्ग के लोगों को बीमारी के लिए बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करना है। जिन लोगों को सही समय पर बीमारियों का इलाज नहीं मिल पाता है जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है इसी को ध्यान मे रखते हुए पंजाब सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत चुने गए अस्पतालों मे गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार के सदस्य अपनी बीमारी को डॉक्टर्स को बताकर केशलेश सुविधा से अपना इलाज करवा सकते है।
सरबत सेहत बीमा योजना की उपलब्धियां
- सरबत सेहत बीमा योजना के तहत अब तक लगभग 50 लाख ई कार्ड बनाए जा चुके है
- इस योजना के तहत अब तक लगभग 5 लाख लोगों का इलाज मुफ़्त मे किया जा चुका है
- सरबत सेहत बीमा योजना के तहत गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के इलाज के लिए सरकार अब तक लगभग 455 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है
- इस योजना के तहत लोगों के इलाज के लिए राज्य के लगभग 767 हॉस्पिटल्स को जोड़ा गया है
- सरबत सेहत बीमा योजना के जरिए अब तक लगभग 6700 हार्ट सर्जरी ,4000 ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ,9000 कैंसर और 96000 डायलिसिस की बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा चुका है
- इस योजना के तहत कोरोना से पीड़ित मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है
- सरबत सेहत बीमा योजना मे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज किया जायेगा
- इस योजना मे स्वास्थ्य पैकेजो की संख्या अब तक 1393 से बढ़कर 1579 हो चुकी है
Ayushman Bharat Sarbat Sehat Bima Yojna. Start of issuing E-Card to beneficiaries in Punjab w.e.f. 1st August, 2019. pic.twitter.com/6krB7A1L09
— Department of Health and Family Welfare Punjab (@PunjabDOHFW) August 1, 2019
सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना की नई अपडेट
पंजाब सरकार के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार जालंधर जिले मे अभी तक आयुष्मान भारत सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 88.08 % लाभार्थियों को इसका लाभ मिला है। जिसके कारण पंजाब सरकार ने जालधर को इस योजना के तहत प्रथम स्थान दिया गया है।
इस योजना के तहत पंजाब के प्रत्येक जिलों मे 2.62 लाख परिवार को इसका लाभ देना का लक्ष्य रखा गया है। जिसके कारण अभी तक 2.40 लाख लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन और ई कार्ड बन चुके है।
बीते वर्ष दिसंबर तक लाभार्थियों की कुल संख्या 47 फीसदी थी। जिसमे केवल 1.50 लाख परिवार ही शामिल थी।
पंजाब के वर्तमान सीएम अमरिंदर सिंह जी ने वर्ष 2020-21 मे आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के लाभ के लिए राज्य के लगभग 9.5 लाख किसानों को भी इस योजना के तहत इलाज कराने की मंजूरी दे दी है।
स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किसान लाभार्थी भी पंजाब के किसी भी 546 सूचीबद्ध निजी अस्पतालों, 208 सरकारी अस्पतालों 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है।
इसे भी पढे : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा कैसे उठाए
इस योजना के तहत होने वाले इलाज मे शल्य चिकित्सा उपचार ,हृदय शल्य चिकित्सा, कैंसर उपचार, घुटना बदलने और दुर्घटना इत्यादि जैसे रोग शामिल है।
सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थीयो के आंकड़े
SECC | 15 लाख |
एनएफएसए राशन कार्ड | 20.45 लाख |
निर्माण श्रमिक | 2.40 लाख |
छोटे व्यापारी | 0.48 लाख |
जे-फॉर्म होल्डर किसान | 4.95 लाख |
लघु और सीमांत किसान | 2.78 लाख |
मान्यता प्राप्त और पीला कार्ड पत्रकार | 4800 |
कुल परिवार | 61 लाख |
इसे भी जरूर पढे : – प्रधानमंत्री कुसुम योजना
आवेदन के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल पंजाब के स्थायी निवासी ले सकते है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ केवल गरीब और कमजोर वर्ग के लोग ले सकते है।
इसे भी पढे : – गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है ?
लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया
- इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर Citizen Corner के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Citizen Corner पर माउस का कर्सर ले जाने के बाद आपको Check For Eligibility In Scheme के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको आवेदक से जुड़ी जानकारी फिल करनी होगी जैसे कि District, Name, Father’s Name, Addhar Last 4 Digit तथा Captcha Code
- इस सभी जानकारी को फिल करने के बाद नीचे दिए गए सर्च के बटन पर क्लिक करे।
- इस प्रकार आपके सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी।
कॉमन सर्विस सेंटर ढूंढने की प्रक्रिया
- इस योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर सबसे ऊपर मेन्यू बार मे अपने माउस के कर्सर को सिटीजन कॉर्नर के लेकर जाना है यहा पर आपको Common Service Center के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको अपने District का चयन करना होगा जिले का चयन करने के बाद आपको नीचे दिए गए Search के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप कॉमन सर्विस सेंटर की सूची आसानी से देख सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- पीएम सुनिधि योजना क्या है |
Empanelled Hospital कैसे सर्च करे
- Empanelled Hospital सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर Hospital के सेक्शन मे जाकर Empanelled Hospital के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नए पेज पर एक बॉक्स ओपन होगा यहा पर आपको पूछी जाने वाली कुछ जानकारी फिल करनी होगी जैसे कि Government/Private, District तथा Speciality
- इन सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आप एंपेनल्ड हॉस्पिटल की सूची देख सकते है।
हेल्पलाइन
Toll Free Number- | 104 & 14555 |
Email ID | info@shapunjab.in |
Address | E-Block, Third Floor, Punjab School Education Board, Sector-62, SAS Nagar (Mohali) |