अपने अपने धर्म के तीर्थ स्थलों पर घूमने का का सपना किसका नहीं होता है। लेकिन ये सपना केवल उन्ही लोगों का पूरा होता है। जिनके पास आय के अच्छे संसाधन होते है।गरीब और माध्यम के लोगों का तीर्थ स्थलों पर घूमने का सपना केवल एक सपना बनकर ही रह जाता है। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने गरीब वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों पर घुमाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है।
जिसके बारे मे हम आपको इसी लेख मे विस्तार से जानकारी देने वाले है।। इसलिए इस लेख को पूरा पढे इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है। Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Kya Hai दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते है।
योजना का विवरण
योजना का नाम | मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना |
योजना किसने शुरू की | अरविन्द केजरीवाल |
योजना शुरू करने वाला राज्य | दिल्ली |
योजना का उदेश | दिल्ली के गरीब वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों प घुमाना |
कब शुरू हुई | 2021 |
आवेदन प्रकिरया | ऑनलाइन |
Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2024
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना( Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana ) की शुरुआत दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के द्वारा की गई है। इस योजना का उदेश्य दिल्ली के उन गरीब लोगों का तीर्थ स्थलों की सेर करवाना है जो खुद का खर्च पर जाने मे असमर्थ है।
भारत एक धार्मिक संस्करती वाला देश है। यहा पर अलग अलग धर्म से जुड़े हुए तीर्थ स्थल मौजूद है। लेकिन तीर्थ स्थल पर घूमने मे पैसे खर्च होते है जिसके कारण इन स्थलों पर घूमने का सपना गरीब लोगों का कभी पूरा नहीं हो पाता है वो यह भी नहीं देख पाते है कि हमारे देश मे कितने सुंदर सुंदर जगह मौजूद है।
दिल्ली सरकार ने गरीब लोगों के इस सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से राज्य के गरीब वरिष्ठ नागरिकों को देश के अलग अलग शहरों मे मौजूद तीर्थ स्थलों पर जाने म मौका मिलेगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस तीर्थ यात्रा के दौरान होने वाले सभी प्रकार के खर्च का वहन दिल्ली सरकार के द्वारा किया जायेगा। दिल्ली सरकार ने इस योजना को शुरू करने से पहले भी कोविड से मरने वाले परिवार के लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की थी।
दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए चुने गए तीर्थ स्थल
- दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
- दिल्ली-अमृतसर- बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
- दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
- दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
- दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण का काम बुधवार से शुरू हो गया। दिल्ली सरकार की इस योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री @Arvindkejriwalने की।
— Shiv Charan Goel (@shivcharangoel) December 7, 2018
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अप्लाई करने के लिए link : https://t.co/0UHGD0rMsl , 24*7 कर सकते हैं अप्लाई। pic.twitter.com/XIwhpSTumc
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ट्रैवल पैकेज
- दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली 5 दिन
- दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली 4 दिन
- दिल्ली-द्वारकाधीश-नागेश्वर-सोमनाथ-दिल्ली 6 दिन
- दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली 4 दिन
- दिल्ली-जगन्नाथ पुरी-कोणार्क-सोमनाथ-दिल्ली 7 दिन
- दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली 5 दिन
- दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली 8 दिन
- दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-नाथद्वारा-हल्दीघाटी-उदयपुर-दिल्ली 6 दिन
- दिल्ली-बोधगया-सारनाथ-दिल्ली 6 दिन
- दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली 4 दिन
- दिल्ली-तिरुपति बालाजी-दिल्ली 7 दिन
- दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगलापुर-त्रियामकेश्वर-दिल्ली 5 दिन
- दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली 6 दिन
इसे भी जरूर पढे :- दिल्ली का राशन कार्ड कैसे बनवाए |
ट्रेन में आने-जाने से लेकर तीर्थ यात्रा स्थल पर ठहराने का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है। खाने-पीने की व्यवस्था भी दिल्ली सरकार करती है। प्रत्येक यात्री के साथ 21 या अधिक आयु का एक शख्स साथ जा सकता है। सरकार उसका खर्च भी वहन करती है। योजना के लाभार्थी का एक लाख रुपये का बीमा भी कराया जायेगा।
दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत दिल्ली – अमृतसर – वाघा बॉर्डर – आनंदपुर साहिब कॉरिडोर की पहली यात्रा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 12 जुलाई को सफदरजंग स्टेशन से रवाना करने जा रहे हैं।#दिल्ली_का_श्रवण_कुमार pic.twitter.com/zH4GMCfRzs
— AAP Mumbai (@AAPMumbai) July 12, 2019
आवेदन करने के लिएजरूरी दस्तावेज
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- आवेदक का दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड और उसकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी (आवेदनकर्ता/पति-पत्नी के लिए)
- आवेदक और उसके लाइफ पार्टनर का मेडिकल सर्टिफिकेट
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
इसे भी जरूर पढे :- विद्यार्थियों को उधमी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम
योजना के लाभार्थी
- इस योजना का लाभ केवल दिल्ली ने स्थायी निवासी ही ले सकते है ।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए जबकि उनके साथ सहायक के रूप मे 18 वर्ष से अधिक आयु का उनके परिवार का कोई भी सदस्य जा सकता है।
- योजना के तहत केंद्रीय, राज्य या स्थानीय सरकारी कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकते है।
- इस योजना का लाभार्थी केवल एक बार ही आवेदन कर सकते है।
- इस योजना के तहत केवल वही नागरिक आवेदन कर सकते है जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है।
- आवेदन कर्ता पूर्ण रूप से स्वस्थ हो
इसे भी जरूर पढे :- नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड से जगह जगह मरीज की रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं होगी
तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- तीर्थ यात्रा योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉगिंन करना होगा।
- साइट ओपन होने के बाद सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए Registration in e-District Delhi के ऑप्शन मे जाकर न्यू यूजर पर क्लिक करके आधार कार्ड या वोटर कार्ड नंबर डालकर क्लिक टू कन्टिन्यू पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फार्म ओपन होगा जिसमे आपको आवेदक से जुड़ी हुई पूछी जाने वाली सभी जानकारियों को फिल करना है।
- जानकारी फिल करने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके फार्म को सबमिट करे
- सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड सेव कर ले।
- अब साइट के होमपेज पर आकर दोबारा से लॉगिन कर क्लिक करके आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करे और यहा से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का चुनाव करके आवेदन करे।