Advertisement

मेंटर इंडिया अभियान (Mentor India Abhiyan) नीति आयोग के द्वारा संचालित किया जाता है। ये अटल इनोवैशन मिशन का ही एक हिस्सा है। देश के छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई| इससे जुड़ी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Mentor India Abhiyan 2024

ये अभियान नीति आयोग के द्वारा शुरू किया गया अटल नवाचार के एक हिस्से के रूप में 23 अगस्त 2017 को इसे शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत देश भर में 900 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की जाएगी। ये लैब्स छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देंगी। छात्र यहाँ बहुत सी नई चीजें सीख सकते है, जैसे 3डी प्रिंटिंग, रोबाटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट टूल्स आदि।  

अटल टिंकरिंग लैब्स 

 ये लैब्स अटल नवाचार मिशन के तहत बनाए गए है। ये ऐसी जगह है जहां छठी कक्षा से लेकर 12 वी तक के छात्र नए नए कौशल सीखेंगे| इन लैब्स के माध्यम से भावी पीढ़ी के अंदर नवीन विचारों के बीज उपजाने में मदद मिलेगी| ये लैब्स ऐसे स्थान है जो छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करेंगी।

यहाँ छात्रों को उन चीजों को बनाने के बारे में सिखाया जाता है। जो भविष्य में सबसे अधिक इस्तेमाल होंगी। साथ ही में छात्रों में नवीन विचारों को जगाना इसके लक्ष्य है। मेंटर इंडिया अभियान (Mentor India Abhiyan) के तहत देश भर में ऐसे 900 लैब्स की स्थापना की जाएगी।

अटल नवाचार मिशन 

अटल नवाचार मिशन देश में नवाचार और उधयमशीलता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है| ये भारत सरकार का एक अति महत्वाकांक्षी मिशन है।

यह भी पढ़ें : डिजिलोकर क्या है?

इसे के तहत अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की गई है| अटल नवाचार मिशन देश में आने वाली पीढ़ी में  नवाचार को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें इसके महत्व को समझाने के लिए शुरू किया गया था।

इसके अंतर्गत ही छात्रों को उद्योगों में नए विचारों को लाने के लिए प्रेरित किया जाता है| ये मिशन नई पीढ़ी को भविष्य के लिए तैयार करेगा।

जरूर पढ़ें : प्रधानमंत्री उदय योजना  

मेंटर इंडिया अभियान छात्रों का झुकाव नवाचार की ओर करेगा। इसके लिए ही इसमें अटल टिंकरिंग लैब्स और अटल नवाचार मिशन दोनों को जोड़ा गया है, ये तीनों ही एक दूसरे से जुड़े है। मिलकर देश में नवाचार को बढ़ावा देने के अपने लक्ष्य की और बढ़ रहे है।

आपके विचार

ये लेख यहीं समाप्त होता है| यदि अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर कीजिएगा।अगर आपके मन में कोई भी विचार या सुझाव है तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here