किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसका मकसद किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। यह योजना प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई बहुत सारी योजनाओं मे से एक है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए वरदान साबित हुई है।
आज हम आपको इस लेख मे केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि किसान सम्मान निधि क्या है ? और किसान सम्मान निधि से किसानों को किस प्रकार लाभ मिलेगा।
Kisan Samman Nidhi 2024
किसान सम्मान निधि योजना योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जो छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिन किसानों के पास 2 हेकटेयर से कम जमीन है।
उन्हे इस योजना से जोड़ा जाएगा। इसमे किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिए जाते है। जो उन्हे 2 हजार की तीन अलग अलग किश्तों में हर चार महीने में उपलब्ध कराए जाते है। यह सहायता राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में मिलती है।
किसान सम्मान निधि की शुरुआत कब हुई।
किसान सम्मान निधि की घोषणा फरवरी 2018 में की गई थी। इस योजना को 1 दिसंबर 2018 को लागू किया गया। 1 दिसंबर 2018 को किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को पहली किस्त प्राप्त हुई थी।
किसान सम्मान निधि में क्या प्रावधान किये गए है ।
जानिए तीन कृषि बिलों के बारे मे पूरी जानकारी
किसान सम्मान निधि योजना में केवल उन किसानों को ही लाभार्थी बनाया गया है जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है यानि छोटे और सीमांत कृषक। इस योजना में किसानों को हर साल 6 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है। जो उन्हे हर 4 महीने में 2-2 हजार की किस्तों में प्राप्त होंगे।
किसान सम्मान निधि में आवेदन कैसे करे |
किसान अपने गाँव के पटवारी, राजस्व अधिकारी या किसी अन्य नामित अधिकारी या एजेंसी में जाकर जरूरी विवरण प्रदान कर आवेदन कर सकते है, साथ ही इसमे आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते है। अपने किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर किसान भुगतान करके पंजीकरण करा सकते है या फिर पीएम किसान पोर्टल में किसान कॉर्नर पर जाकर किसान खुद भी अपना पंजीकरण करा सकते है।
किसान सम्मान निधि में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़
- किसान सम्मान निधि में पंजीकृत होने हेतु किसानों को निम्न दस्तावेज़ों की जरूरत है।
- आधार कार्ड
- पहचान हेतु कोई भी दस्तावेज़ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि।
- बैंक खाता
- मोबाईल नंबर जो बैंक खाते से जुड़ा हो।
इसे भी पढे : – ग्राम उदय से भारत उदय क्या है |
PM Kisan की 8वीं किस्त जारी
पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Nidhi Scheme) के तहत देश के लगभग 9.5 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8वीं किस्त जारी की गई है |इस किस्त की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी है। यही नहीं उन्होंने इस किसान सम्मान निधि के तहत देश के कुछ किसानों से सीधे संवाद भी किया ।
पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे दो हजार रुपये की राशि भेज दी जाएगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है | इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 मे की गई थी।
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आज के कठिन समय में किसान परिवारों के बहुत काम आ रही है।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2021
जरूरत के समय देशवासियों तक सीधी मदद पहुंचे, तेजी से पहुंचे, पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचे, यही सरकार का निरंतर प्रयास है। pic.twitter.com/g6SGrOS80i
किसान सम्मान निधि से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- केंद्र सरकार की इस योजना पर 75 हजार करोड़ का वार्षिक खर्चा होगा।
- अगर पति पत्नी और बच्चों की सारी जमीन मिलकर 2 हेक्टेयर से अधिक हो जाती है तो वो इस योजना से नहीं जुड़ सकते है।
- यदि किसी परिवार में पति पत्नी सरकारी नौकरी करते है या पेंशनर है तो वो भी इस योजना से वंचित रहेंगे।
किसान लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करे
- किसान सम्मान निधि में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर दिए गए मेनू बार मे फार्मर पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको लाभार्थी की सूची दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक करना है।
- लाभार्थी को अपना नाम आसानी से चेक करने के लिए राज्य जिला और ब्लॉक और गाँव की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप कोई भी किसान अपना नाम आसानी से देख सकता है।
कुल लाभार्थी किसानों की संख्या
किस्त | जारी तिथि | बजट राशि |
पहली किस्त | दिसंबर 2018 | 3.16 करोड़ |
दूसरी किस्त | अप्रैल 2019 | 6.63 करोड़ |
तीसरी किस्त | अगस्त 2019 | 8.76 करोड़ |
चौथी किस्त | दिसंबर 2019 | 8.95 करोड़ |
पाँचवी किस्त | अप्रैल 2020 | 10.49 करोड़ |
छटी किस्त | अगस्त 2020 | 10.21 करोड़ |
सातवी किस्त | दिसंबर 2020 | 10.15 करोड़ |
आठवी किस्त | मई 2021 | 9.5 करोड़ |
आवेदन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Nidhi Scheme) के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना होगा क्योंकि आपकी एक गलती की वजह से आपको मिलने वाली राशि आप तक नहीं पहुंच पाएगी इसलिए बेहतर कि आवेदन के समय सभी जानकारी बारीकी से भरे ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
- आवेदन के समय अपना आधार कार्ड और पैन नंबर पर जरूर ध्यान दे।
- आवेदन के समय आप जो भी यूजर्स का नाम फिल कर रहे है क्या वो नाम उसके आधार कार्ड से मिलन करता है या नहीं इस पर जरूर ध्यान दे।
- इस योजना के तहत किसानों के मिलने वाली राशि बैंक खातों के माध्यम से भेजी जाती है इसलिए आवेदन के समय अपना बैंक खाते को अच्छी तरीके से भरे।
किसान सम्मान निधि का लाभ किस परिवार को नहीं मिलेगा ।
- अगर आपके परिवार में से कोई भी सदस्य जमीन का टैक्स जमा करता है तो वे किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पायेगे।
- अगर किसी परिवार के पास खेती करने के लिए लायक जमीन नहीं हैं । वे किसान भी किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- किसान सम्मान निधि के तहत अगर पति पत्नी में से किसी को लाभ मिल रहा है तो दूसरे व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर कोई किसान सरकारी नौकरी के साथ खेती कर रहा है तो ऐसे किसानों को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर कोई किसान सरकारी योजना के तहत पहले किसी पेंशन का लाभ ले रहा है तो ऐसे किसानों भी किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा।
हालिया बदलाव
पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Nidhi Scheme) में जो हालिया बदलाव हुए है उसके अनुसार इस योजना में अब सभी किसानों को शामिल कर लिया गया है | पहले इसमे केवल उन किसानों को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन हो।
किसान सम्मान निधि की सूची मे नाम न होने पर ऐसे शिकायत करे
अगर आप एक किसान है और अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन किया हुआ है और अभी तक आपको कोई किस्त नहीं मिली है| तो इसकी शिकायत करने के लिए आप नीचे दिए कुछ तरीकों की सहायता ले सकते है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर | 155261 |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना टोल फ्री नंबर | 1800115526 |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लैंडलाइन नंबर | 011-23381092 |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ईमेल आईडी | pmkisan-ict@gov.in |
इसे भी पढे :- मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना क्या है ?
निष्कर्ष
पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Nidhi Scheme) वाकई ही देश के किसानों को सम्मानप्रद जीवन देने की कोशिश है और हमें इन कोशिशों के लिए सरकार की सराहना करनी चाहिए | अगर आपको को यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर जरूर करे और अगर हमें कुछ सुझाव देना चाहते है तो कमेंट कर सकते है।