Advertisement

आपने देखा होगा कि आज किसी घर मे किसी बिल्डिंग मे या फिर किसी फेक्टरी या कंपनी मे आग लग गई हैं। जिसके कारण कारोबारी को घर मालिक को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन इतना नुकसान होने के बावजूद भी किसी कारोबारी को ज्यादा टेंशन नहीं होती हैं। क्योंकि बड़े बड़े कारोबार चलाने वाले व्यापारी अपने बिल्डिंग, फेक्टरी या कंपनी का
फायर इंश्योरेंस लेकर रखते है।

जिसके कारण आग से होने वाले नुकसान की भरपाई फायर इन्श्योरेंस देने वाली कंपनी करती है। ऐसे ने अगर आप फायर इन्श्योरेंस के बारे मे नहीं जानते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख मे हम आपको बताने वाले हैं कि फायर इन्श्योरेंस क्या हैं। कोई भी व्यक्ति फायर इन्श्योरेंस का लाभ कैसे ले सकता हैं।

फायर इंश्योरेंस Fire Insurance Policy

आपने कार इंश्योरेंस , बाइक इंश्योरेंस , मोबाइल इंश्योरेंस , होम इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, का नाम जरूर सुना होगा। उसी तरह फायर इंश्योरेंस भी होता है। फायर इंश्योरेंस मे पॉलिसी होल्डर की प्रॉपर्टी में आग लगने से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है।

फायर इंश्योरेंस कवर देने वाली कंपनियां आग लगने के अलग अलग तरीकों के हिसाब से कवर प्रदान करती है। ये इंश्योरेंस कारोबारी और बिजनेस की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। जो प्रॉपर्टी में आग लगने से होने वाले नुकसान को कवर करता है।

बड़े बड़े औद्योगिक कारखानों मे इलेक्ट्रिक करंट और , पेट्रोकेमिकल्स की वजह आग लगने का खतरा रहता हैं। यही कारण ह। बड़े बड़े कारखानों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए फायर इंसयोरन्स कवर लेते है।

फायर इंश्योरेंस के प्रकार

फायर इंश्योरेंस के फायदे

  • फायर इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस का एक हिस्सा है.
  • फायर इंश्योरेंस कवर को प्रॉपर्टी के मालिक के अलावा किरायेदार भी ले सकते है।
  • फायर इंश्योरेंस प्रॉपर्टी , बिल्डिंग , कारखाने , फैक्ट्री ,कंपनियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
    फायर इंश्योरेंस कवर लेने के बाद किसी भी प्रॉपर्टी में आग लगने से होने वाले नुकसान का कवर मिलता है। हेल्थ बीमा कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करे
  • इसके अलावा इंडस्ट्रियल मामलों में आग की वजह से खराब हुई मशीनों और उनके मेंटेनेंस को कवर किया जाता है.

फायर इंश्योरेंस में क्या-क्या कवर होता है

  • आग लगने से होने वाला नुकसान जैसे कि बिल्डिंग, प्लांट एवं मशीनरी, इक्विपमेंट (सामान), स्टॉक (माल) एवं कंटेंट जैसे कि फर्नीचर, पिक्चर और केबल इत्यादि।
  • पानी की वजह से खराब होने वाली चीजें
  • आग लगने की वजह से बाहर फेंकते समय होने वाला नुकसान
  • आग बुझाने के लिए लगे सुरक्षा कर्मी का भुगतान
    इलेक्ट्रिक शॉट की वजह से लगने वाली आग से होने वाले नुकसान मे
  • धमाके से होने वाला नुकसान
  • एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस क्या है इसका किस प्रकार फायदा उठाये |

कवर किन कारणों से नहीं मिलेगा।

  • अगर कोई आग भूकंप की वजह से लगती है। जिससे बीमा धारक को नुकसान होता हैं। तो ऐसी स्थिति में नुकसान इंश्योरेंस कंपनी नुकसान की भरपाई नहीं करेगी।
  • युद्ध, हमला या विद्रोह की वजह से आग लगने से होने वाले नुकसान मे
  • अगर जमीन के अंदर वाले स्थल पर आग लगती है। तो ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी कवर प्रदान नहीं करेगी।
  • आग लगने के बाद चोरी से होने वाले नुकसान मे कवर नहीं मिलेगा। इसे भी जरूर पढे : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा कैसे उठाए
  • अगर आग पॉलिसी धारक या उसके परिवार की गलती से लगी है। तो ऐसी स्थिति में फार स कवर नहीं मिलेगा।
  • फायर इंश्योरेंस पॉलिसी आवास को छोड़कर सिर्फ एक वर्ष की अवधि के लिए जारी की जाती है। आवास के लिए एक वर्ष से ज्यादा की अवधि हेतु पॉलिसी जारी की जा सकती है। (इसमें न्यूनतम अवधि तीन साल होती है)।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here