केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को लाभ पहुचाने के लिए एक नई शुरुआत की है। इस योजना का सीधा लाभ मजदूरों तक पहुचेगा इसके लिए सरकार ने ई श्रम कार्ड जारी है इस लेख मे हम आपको इसी कार्ड योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है कि इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि ई श्रम कार्ड क्या है मजदूरों को इस कार्ड का लाभ किस प्रकार मिलेगा , मजदूर इस कार्ड को कैसे बनवा सकते है। e Shram Card Online Apply kaise kare
योजना का विवरण
पोर्टल का नाम | ई श्रम पोर्टल |
किस ने लांच किया | भारत सरकार |
लाभार्थी | देश के श्रमिक |
उद्देश्य | सभी श्रमिकों का डाटा एकत्रित करना |
योजना वर्ष | 2021 |
ई श्रम कार्ड e Shram Card 2024
ई श्रम कार्ड की शुरुआत केन्द्रीय रोजगर मंत्री भूपेंद्र यादव जी के द्वारा की गई है। जिसका उदेश्य देश के लगभग 35 से 40 करोड़ मजदूरों को लाभ पहुचाना है। जिसके माध्यम से देश के सभी मजदूरों का डेटा बेस तैयार करके उन्हे एक कार्ड प्रदान किया जायेगा मजदूरों का यह डेटा बेस उनके आधार कार्ड पर तैयार किया जायेगा।
इस कार्ड पर 12 अंकों पर के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जायेगा। इस कार्ड की मान्यता पूरे देश मे होगी। अगर मजदूर काम करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य मे जाते है। तो वे इस कार्ड का इस्तेमाल किसी भी राज्य मे करके इसका लाभ ले सकते है।
एक आँकड़े के अनुसार इस योजना के तहत लगभग 38 करोड़ मजदूरों को कार्ड जारी किये जायेगे।
Registration has commenced on e-SHRAM Portal from 26th August, 2021. All Unorganised Workers can now register using their Aadhaar Number, Bank Account Details and Mobile Number linked with Aadhaar. https://t.co/GyNG8CXU6a#ShramevJayate pic.twitter.com/n210V7Oc0R
— Ministry of Labour (@LabourMinistry) August 31, 2021
इस योजना के तहत देश मे अलग अलग प्रकार के कार्य करने वाले मजदूरो को एक प्लेटफ़ॉर्म पर लाया जा रहा है ताकि सरकार के पास भी इनका रिकॉर्ड रहे है। और जरूरत के समय सरकार इनकी मदद कर सके। इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए लाभार्थी को मजदूर का नाम , रहने का पूरा पता , योग्यता , काम का प्रकार , परिवार की जानकारी इत्यादि फिल करनी होगी।
आवेदन करने के बाद मजदूरी को एक ई श्रम कार्ड जारी किया जायेगा जिस पर आधार कार्ड नंबर , पैन कार्ड नंबर की तरह उस कार्ड का भी खुद का आल्टरनेट नंबर होगा।
ई-श्रम पोर्टल के स्टेक होल्डर
- मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट
- मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर
- स्टेट/यूटी गवर्नमेंट
- लाइन मिनिस्ट्रीज/डिपार्टमेंट ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट
- वर्कर्स फैसिलिटेशन सेंटर एंड फील्ड ऑपरेटर
- अनोर्गनाइज्ड वर्कर्स एंड देयर फैमिली
- यूआईडीएआई
- एनपीसीआई
- ईएसआईसी
- ईपीएफओ
- सीएससी – एसपीवी
- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट थ्रू पोस्ट ऑफिस
- प्राइवेट सेक्टर पार्टनर
Registration has commenced on e-SHRAM Portal from 26th August, 2021. All Unorganised Workers can now register using their Aadhaar Number, Bank Account Details and Mobile Number linked with Aadhaar. https://t.co/GyNG8CXU6a#ShramevJayate pic.twitter.com/n210V7Oc0R
— Ministry of Labour (@LabourMinistry) August 31, 2021
ई-श्रम पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं
- ई श्रम कार्ड के माध्यम से अब राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओ का सीधा लाभ पहुचनेगा।
- इस कार्ड के माध्यम से देश के रेहड़ी मजदूर घरेलू कार्य करने वाले मजदूर , यानि कि अलग अलग प्रकार के मजदूरी से जुड़े हुए कार्य करने वाले मजदूरों को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जोड़ा जायेगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से मजदूर की पहचान करने के लिए मजदूर का नाम , उसके रहने के पूरा पता , योग्यता , कार्य का प्रकार परिवारी की जानकारी इत्यादि फिल की जायेगी। ताकि मजदूरों की पहचान आसानी से की जा सके।
- ई श्रम कार्ड के माध्यम से मजदूरों को अलग अगल प्रकार की योजनाओ का लाभ सीधे पहुचाया जायेगा।
- पोर्टल पर आवेदन करने के बाद श्रमिकों को 12 अंकों वाला ई श्रम कार्ड दिया जायेगा। जिसकी मान्यता पूरे देश मे होगी श्रमिक इसका लाभ किसी भी राज्य मे ले सकते है।
- इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनकी स्किल के हिसाब से काम सर्च करने मे आसानी होगी।
ई श्रम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- लाभार्थी का आधार नंबर
- आधार नंबर से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- लाभार्थी श्रमिक का सेविंग बैंक अकाउंट नंबर
- लाभार्थी के परिवार का राशन कार्ड
- लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
- लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आवेदन के लिए मोबाइल नंबर
ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करे
- ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- पोर्टल ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर रजिस्टर ऑन ई श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको श्रमिक आवेदक से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी फिल करनी होगी। जैसे कि आधार कार्ड नंबर , आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, ईपीएफओ एवं ईएसआईसी मेंबर स्टेटस
- सभी जानकारी फिल करने के बाद अब आपको नीचे दिए गए सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल मे आए ओटीपी को फिल करना होगा।
- इस प्रकार आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके ई श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते है।