Advertisement

देश मे महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोगों को अपना घर चलाने मे भी काफी परेशानी हो रही है।  राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर राज्य मे महंगाई को कम करने के लिए प्रयास भी करती है, ताकि लोगों आसानी से अपने घर का खर्च चला सके।

ऐसे मे मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य मे महंगाई को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके लिए राज्य के लोगों को मे  किराने के सामान को सस्ती दरों पर उपलब्ध करने के लिए मध्य परदेश सरकार कि और से एक नई योजना की शुरुआत कि गई है। जिसके बारे मे हम आपको इस लेख मे विस्तार से जानकारी देने वाले है।

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो इस लेख को पूरा पढे इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि भारत जन कल्याण योजना क्या है मध्य परदेश के निवासियों को इस योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा। 

Table of Contents

योजना का विवरण 

योजना का नामभारत जन कल्याण योजना
किस ने लांच की मध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
योजना का उद्देश्य कम दम में ब्रांडेड समान की बिक्री
करना तथा रोजगार सर्जन करना
साल 2021

Bharat Jan Kalyan Yojana 2024

भारत जन कल्याण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई थी जिसका उद्देश राज्य के नागरिकों को सस्ती दरों पर किराने के समान को उपलब्ध कराना है। 

इस योजना के तहत राज्य मे सस्ती दरों पर किराने के समान उपलब्ध कराने के लिए राज्य मे जगह जगह जनकल्याण सुविधा सेंटर खोले जायेगे। यह योजना के मध्यम से  मध्यम वर्ग तथा गरीब वर्ग के लोगों फायदा पहुचाया जायेगा। 

इस योजना के शुरू होने से मध्य प्रदेश मे जन कल्याण सुविधा केंद्र खोले जायेगे। जिसके कारण रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। एक सेंटर पर एक संचालक तथा 2 लोगों की नियुक्ति की जाएगी। यानि कि एक सेंटर से तीन लोगों को रोजगार मिलेगा। यही नहीं इस योजना के तहत जन कल्याण सुविधा केंद्र खोलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की और से आर्थिक मदद भी की जायेगी। यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लाइ शुरू की गई है। 

भारत जन कल्याण योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों को सस्ती दरों पर किराने के समान उपलब्ध कराना है। ताकि राज्य के नागरिकों का इस कोविड के मुश्किल दौर मे के घर का खर्च चल सके। 

इस योजना के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाले किराने के ब्रांडेड समान 20 से 50 फीसदी तक की छूट दी जायेगी।  ताकि राज्य के नागरिकों की आर्थिक स्तिथि मे सुधार किया किया जा सके। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को ब्रांडेड और अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट परोवाइड किए जायेगे। इस योजना को महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र योजना के आधार पर शुरू किया गया है। 

इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों और उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे जन कल्याण सुविधा सेंटर खोले जायेगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। 

जन सुविधा केंद्र के माध्यम से मिलने वाले घरेलू सामान

रिफाइंड तेलशकरदालें
कपड़े धोने का सर्फचावलफेस वॉश
चाय की पत्तीबेसनटॉयलेट क्लीनर
अगरबत्तीटूथपेस्टफिनाइल
कोल्ड क्रीमटूथब्रशशैंपू
मसालानमक

जनकल्याण सुविधा केंद्र से प्रत्येक लाभार्थी द्वारा खरीदे जाने वाली प्रतिमाह की सामग्री

Product Name Per Kg & Gm
चीनी5 Kg
रिफाइंड ऑयल2 Kg
चाय500 gm
हल्दी पाउडर250 gm
जीरा साबुत200 gm
गरम मसाला200 gm
चाट मसाला200 gm
लाल मिर्च पाउडर250 gm
धनिया पाउडर250 gm
चिकन मसाला100 gm
छोले मसाला100 gm
नमक2 Kg
चना दाल2 Kg
अरहर दाल2 Kg
मूंग दाल2 Kg
मूंग2 Kg
उड़द दाल2 Kg
सफेद उर्द दल2 Kg
मसरी दाल2 Kg
सरसों का तेल2 Kg
अरहर दाल2 Kg
चना बेसन2 Kg
चावल20 Kg
हॉर्लिक्स2 Kg
सर्फ2 Kg
टॉयलेट5 pcs
नहाने का साबुन5 pcs
डिटॉल का हैंड वॉश2 pcs
शैंपू2 pcs
विम बार5 pcs
टूथपेस्ट2 pcs
टूथ ब्रश5 pcs
हेयर ऑयल2 pcs

इसे भी जरूर पढे :- मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल क्या है ?

भारत जनकल्याण सुविधा केंद्र खोलने के लिए जॉब प्रोफाइल

जिला स्तर पर

पोस्ट का नाम डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर
पोस्ट1
शैक्षिक योग्यताग्रेजुएशन/एमबीए
आयु21 से 35 वर्ष
जेंडरM/F
एक्सपीरियंस2 साल
वेतन18000/– (15000+3000)

ब्लॉक स्तर पर

पोस्ट का नामजोनल ऑफिसर
पोस्ट2
शैक्षिक योग्यताग्रेजुएशन/एमबीए
आयु21 से 35 वर्ष
जेंडरM/F
एक्सपीरियंस2 साल
वेतन
15000/–(12000+3000)

पंचायत स्तर पर

पोस्ट का नामफील्ड ऑफिसर
पोस्ट1 पोस्ट 2 पंचायत
शैक्षिक योग्यता12th
आयु21 से 35 वर्ष
जेंडरM/F
एक्सपीरियंस1 साल
वेतन10000/

MP Bharat Jan Kalyan Yojana का बिजनेस मॉड्यूल 

अगर आप इस योजना के तहत जन कल्याण सुविधा केंद्र खोलना चाहते है तो आप आप 5 से 10 फीसदी लाभ कमा सकते है। 

इस योजना के तहत एक सेंटर पर केवल  2000 नागरिकों को ही प्रोडक्ट खरीदने के लिए कार्ड उपलब्द कराया जायेगा। एक कार्ड धारक महीने मे दो हजार रुपये तक का समान खरीद सकता है।

इस हिसाब से आपके सेंटर पर कुल प्रोडक्ट की कुल बिक्री 40 लाख रुपये कि होगी। 40 लाख का अगर हम 5 फीसदी निकाले तो ये राशि दो लाख रुपये होती है। यानि कि आप एक सेंटर के माध्यम से महिना का कम से कम दो लाख रुपये कमा सकते है।

अगर आप तीन लोगों की सेलरी भी निकाल दे तो फिर भी आप 1.5 लाख से 1.7 लाख रुपये महीने तक कमा सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्र बनाने के लिए देश की कुछ लोन योजनाए

MP Bharat Jan Kalyan Yojana पर निवेश

किराया₹4000
शॉपकीपर की वेतन₹9000
इंटरनेट तथा बिजली का बिल₹2000
कुल खर्च₹15000

इसे भी जरूर पढे :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है |

Bharat Jan Kalyan Yojana  की विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से मध्य परदेश के नागरिकों को ब्रांडेड और अच्छे प्रोडक्ट दिए जायेगे। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जिले और कस्बों मे जन कल्याण सुविधा केंद्र खोले जायेगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। 
  • इस योजना के माध्यम से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को किराने प्रोडक्ट पर 20 से 50 फीसदी छूट की सुविधा प्रदान की जायेगी। 
  • इस योजना के शुरू होने से मध्य परदेश मे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 
  • इस योजना के तहत खरीददारी करने के लिए नागरिकों को कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की जायेगी तभी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • इस योजना के तहत जन कल्याण सुविधा सेंटर पर नगरिकों को दिए जाने वाले प्रोडक्ट की जांच भी की जायेगी। ताकि असली प्रोडक्ट और नकली प्रोडक्ट की पहचान की जा सके।

आज जानते है की हम कैसे गरीब परिवार उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकते हैं ?

भारत जन कल्याण योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • जन कल्याण सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड आधार कार्ड
  • आवेदक की समग्र आईडी
  • आवेदक का निवास का प्रमाण या आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के परिवार का राशन कार्ड 
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदन के लिए मोबाइल नंबर

भारत जन कल्याण योजना केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे 

  • भारत जन कल्याण योजना  के तहत सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा। 
  • साइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर आपको ऑनलाइन अप्लाई के टैब पर क्लिक करके अप्लाई जन कल्याण सुविधा केंद्र के लिंक पर क्लिक करे 
  • अब आपके सामने एक नए पेज पर आवेदक से जुड़ी कुछ जानकारी पूछी जायेगी जिसे आपको एक एक करके फिल करना है। जैसे कि जिले का नाम, आपका नाम, सप्लाई डिपॉट का नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, ईमेल आईडी, बैंक डिटेल, नॉमिनी डिटेल इत्यादि। 
  • सभी जानकारी फिल करने के बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके नीचे दिए गए सबमिट नाऊ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • इस प्रकारमध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक जन कल्याण सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है।

भारत जन कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे 

  • भारत जन कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा
  • साइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देख सकते है आप चाहे तो इसे पीडीएफ फॉर्मेट मे डाउनलोड भी कर सकते है।

बिजनेस प्रोफाइल कैसे डाउनलोड कैसे करे 

  • भारत जन कल्याण योजना की बिजनेस प्रोफ़ाइल डाउनलोड करने के लिए सबसे  पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना 
  • साइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर  Our Services के ऑप्शन पर  क्लिक करके बिजनेस प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब नए पेज पर आपको डाउनलोड बिजनेस प्रोफाइल पीडीएफ के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने बिजनेस प्रोफाइल पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगी।जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार पीडीएफ फॉर्मेट मे डाउनलोड कर सकते है।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here