Advertisement

अमृत योजना (AMRUT) [Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation] केंद्र सरकार द्वारा संचालित अभियान है। इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया था| ये देश के शहरों, कस्बों और गाँवों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए आरंभ की गई थी। इसे प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2015 में आरम्भ किया था।

अमृत योजना (AMRUT)

अमृत योजना ( Amrut yojana ) केंद्र सरकार की एक योजना है| जिसमें देश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर एवं सर्वसुलभ बनाने के लिए शुरू हुई थी। ये योजना 24 जून 2015 को शुरू हुई थी| ये बुनियादी सुविधाओं जैसे सीवेज और पीने के पानी की सप्लाई  आदि को बेहतर बनाने के लिए शुरू हुई| ये योजना 2022 तक प्रभावी रहेगी।

योजना की आधिकारिक जानकारी 

योजना का नाम अटल मिशन फॉर रिजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT) योजना   
आरंभ की तारीख 24 जून 2015 
योजना मंत्रालय केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय 
लक्ष्य देश के शहरों और गांवों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना 
समयावधि 2015 से 2022, 7 वर्ष 

अमृत योजना का बजट 

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने साल 2020 तक 77 हजार 640 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्षय रखा था। इस योजना के तहत इस रकम से देश के 500 शहरों का कायाकल्प किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी योजना क्या है? जानने के लिए क्लिक करें

अमृत योजना के तहत होने वाले सुधार 

  • प्रत्येक घर तक पानी की सप्लाई सुनिश्चित करना।
  • देश के गाँव और शहरों में हर घर को सीवेज कनेक्शन देना।
  • शहरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हरियाली से परिपूर्ण क्षेत्र विकसित करना, और साथ ही में पार्कों और खुले क्षेत्रों का विकास करना।
  • प्रदूषण को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना साथ ही इसके लोगों को पैदल चलने और साइकिलिंग के लिए प्रोयसाहित करना।
  • जिन इलाकों में बिजली की कम है, वहाँ बिजली की सप्लाई करना।
  • कूड़ा प्रबंधन को बेहतर बनाना।
  • शहरों में वर्ष जल संचयन को बढ़ावा देना।
  • सड़कों का रखरखाव और साथ ही में नई सड़कें बनाना।

इसे भी पढ़ें : JNNURM क्या है?

अमृत योजना के लाभ के पात्र शहर 

अमृत योजना देशव्यापी योजना है। इस योजना में देश के कोने कोने से शहरों का चयन किया गए है| जिसके लिए एक मानक तय किया गया है, और ये मानक है एक लाख से अधिक आबादी, यानी जिन शहरों की आबादी एक लाख से ज्यादा है| वो शहर इसमें शामिल होंगे।

अवश्य पढ़ें : नगर वन योजना

अमृत योजना ( Amrut yojana ) देश के शहरों को उनके श्रेष्टतम स्वरूप में लाने का प्रयास है| जो अभी भी निरंतर जारी है।

ये लेख यहीं खत्म होता है, यदि पसंद आया तो दूसरों के साथ साझा जरूर करें। अगर कोई भी सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स खुला है।   

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here