Advertisement

देश के प्रत्येक राज्य अपने अपने स्तर पर राज्य योजनाओ को सही तरीके से लोगों तक पहुचाने मे लगे रहते है ताकि राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा ले सके ऐसे मे हरियाणा सरकार ने भी अपने राज्य की सभी योजनाओ को एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर लाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया है।

जिसके बारे मे हम आपको इस लेख मे जानकारी देने वाले है अगर आप हरियाणा के निवासी है तो इस लेख को पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है की सरल पोर्टल क्या है Saral Portal Kya Hai और हरियाणा के निवासी इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ किस प्रकार ले सकते है।  

हरियाणा सरल पोर्टल Saral Portal Haryana 2024

Saral Portal Haryana के अंतर्गत हरियाणा विभाग के द्वारा शुरू की गई लगभग 400 से ज्यादा योजनाओ को एक साथ जोड़ा गया है ताकि लोगों को इनका लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके।  

इस पोर्टल के तहत हरियाणा के निवासी अब घर बैठे अपने मोबाइल से भी हरियाणा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है और राज्य के  लिए वर्तमान मे आने वाली योजनाओ के बारे मे भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Saral Portal Haryana Statistics

Districts22
Departments39
Total services542
Application received3,26,53,852
Application processed3,04,48,891
Processed within RTS2,55,76,644

सरल पोर्टल का उद्देश्य 

हरियाणा सरकार के द्वारा सरल पोर्टल शुरू की शुरुआत देश मे मोदी सरकार द्वारा  डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए की गई है। जिसका उद्देश हरियाणा राज्य के सभी सरकारी विभागों को डिजिटल रूप देना है, ताकि इन सेवाओ का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से ले सके।  

इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से हरियाणा सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता देखने को मिलेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक कम समय मे आवेदन करके सेवाओ का लाभ ले सकेंगे।  

सरल पोर्टल पर सेवाओं की सूची

हरियाणा राज्य में सबसे ज्यादा उपयोग मे आने वाली सेवाएं 

नया राशन कार्ड जारी करना (खाद्य और आपूर्ति) आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजनावृद्धावस्था सम्मान भत्ता
विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)निवासी प्रमाण पत्र 
सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)नए बिजली कनेक्शन
डीलर प्वाइंट पंजीकरणसाइकिल योजना 

सरल पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची

सामाजिक न्याय और अधिकारिताग्रामीण विकास
सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभागस्वास्थ्य सेवा विभाग
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभागराजस्व विभाग
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगमबागवानी विभाग
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमहाउसिंग बोर्ड
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्डमत्स्य विभाग
हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक कमजोर वर्ग कल्याण निगमवित्त विभाग
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणारोजगार विभाग
हरियाणा महिला विकास निगमधर्मार्थ कार्य
भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्डकृषि विभाग
अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगमवन विभाग हरियाणा
महिला एवं बाल विकास विभागपुलिस विभाग
सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंगपर्यटन विभाग
उद्योग और वाणिज्य विभागटाउन एंड कंट्री प्लानिंग
एससी और बीसी का कल्याणपशुपालन और डेयरी
खाद और आपूर्ति विभागशहरी स्थानीय निकाय
मुद्रण और स्टेशनरी विभागश्रम विभाग
हरियाणा श्रम कल्याण बोर्डअक्षय ऊर्जा विभाग
खेल और युवा मामलेजनसंपर्क विभाग

सरल पोर्टल के लाभ

  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के नागरिक राज्य स्तर और केंद्र स्तर पर चलाई जा रही। योजनाओ का लाभ देश के किसी भी कौने मे बैठकर ले सकते है।  
  • जिन  लोगों को काम धंधे करने की वजह से कई कई महीनों तक अपने घर और राज्य से  से बाहर रहना पड़ता है। ऐसे लोग भी इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कही से भी आवेदन कर सकते है या किसी केफे से करवा सकते है। 

इसे भी जरूर पढे :-हरियाणा रोजगार मेला क्या है

  • इस पोर्टल के माध्यम से यूजर एप्लीकेशन की स्थिति सेवाओं व योजनाओं की लाइव ट्रैकिंग आसानी से देख सकते है।  
  • हरियाणा सरल ऑनलाइन पोर्टल मे माध्यम से राज्य के के नागरिक एक ही प्लेटफ़ॉर्म से किसी भी योजना या सेवाओ के लिए आवेदन कर सकते है।  
  • Saral Portal पर लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website को ओपन करना है।  
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज के राइट साइड मे एक बॉक्स दिखाई देगा। जिसमे आपको लॉगिन फार्म और न्यू यूजर का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप इस साइट पर पहले अपना अकाउंट बनाया हुआ है, तो लॉगिन करे नहीं तो नया अकाउंट बनाने के लिए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन हेयर पर क्लिक करे।  
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक फार्म दिखाई देगा जिसमे आपको आवेदक से जुड़ी हुई कुछ जानकारी फिल करनी होगी जैसे की यूजर का नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर , पासवर्ड , स्टेट इत्यादि।
Saral Portal Haryana online ragistration
  • इन सभी जानकारी को फिल करने के बाद केपचा कोड भरे और नीचे दिए  सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको दोबारा से साइट के होमपेज पर आकर आईडी पासवर्ड  और केपचा कोड डालकर लॉगिन करना है।
  • साइट पर पूर्ण रूप से लॉगिन होने के बाद आपको सेवा अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करना है सेवा अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार सेवाओ और योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है।  

इसे भी जरूर पढे :- हरियाणा जमाबंदी नकल अपना खाता पोर्टल

ऑनलाइन एप्लीकेशन को ट्रेक कैसे

  • Saral Portal पर एप्लीकेशन को ट्रेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियाली वेबसाइट  को ओपन करना होगा।  
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर ट्रेक एप्लीकेशन ऑनलाइन के ऑप्शन कर क्लिक करना है।  
Saral Portal Haryana
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आवेदक की डिपार्टमेंट का चुनाव करके सर्विस को चुनना है और फिर एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी फिल करने के बाद नीचे दिए गए चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।  
  • इस प्रकार आप आपने आवेदन का स्टेटस देख सकते है।  

इसे भी जरूर पढे :- हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे बनवाए ।

ऑनलाइन टिकट ट्रैक कैसे करे

  • ऑनलाइन टिकट ट्रेक करने के लिए सबसे पहले आपको सरल पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा.
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर ट्रेक टिकट ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको टिकट, सर्च टेक्स्ट और  कैप्चा कोड फिल करने के बाद नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।  
  • इस प्रकार आप अपना टिकट स्टेटस देख सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है

स्कीम/सर्विसेज लिस्ट कैसे देखे

  • हरियाणा राज्य सरकार के सभी प्रकार की योजनाओ और सेवाओ से जुड़ी हुई जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आपको सरल पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।  
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर मेन्यू बार दिए गए ऑप्शन स्कीम्स/सर्विसेज लिस्ट पर क्लिक करना है।  
  • इस प्रकार आप हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओ और सेवाओ की सूची देख सकते है।  

स्कीम्स तथा सर्विस से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे

  • सरल पोर्टल पर मौजूद सभी प्रकार की सेवाओ और सर्विस  से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट को  ओपन करना होगा।  
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर सर्च स्कीम्स/सर्विसेस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।  
Saral Portal Haryana
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको 
  • कीवर्ड, डिपार्टमेंट तथा स्कीम/सर्विस  फिल करके नीचे दिए गए सर्च के बटन पर क्लिक करना है।  
  • इस प्रकार आप किसी भी योजना और सेवाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

इसे भी पढे :- किसान सम्मान निधि क्या है |

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll-Free Number- 1800-2000-023
  • Email Id- saral.haryana@gov.in

पोर्टल संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक 

ऑफिसियल वेबसाइट 

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here