Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में NIOS (National Institute Of Open Schooling) का बहुत बड़ा योगदान है|अगर आप किसी दूसरे कार्य को करते हुए अपनी स्कूली पूरी करना चाहते हो तो इसके लिए बहुत अच्छा विकल्प है जिसकी सहायता से आप आसानी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर सकते है।

आज के समय में ज्यादातर विधार्थी इस बोर्ड की तरफ इसलिए भाग रहे है क्योकि वे किसी दूसरे कार्य को करते हुए भी अपनी पढाई जारी रख सकते है| और अपना करियर बना सकते है।

या जो विधार्थी अपनी स्कूली फीस महंगी होने की वजह से अपने पढाई जारी नहीं रख पाते है। वे विधार्थी किसी दूसरे कार्य को सीखते हुए इस शिक्षा प्रणाली के माध्यम से अपनी आगे के पढाई जारी रख सकते है।

NIOS Kya Hai

NIOS बोर्ड, की शुरुआत 3 नवंबर 1989 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा की गई थी जिसका हेड ऑफिस नोएडा उत्तर प्रदेश में है| जिसका लक्ष्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चो व युवाओं को शिक्षा प्रदान करना था|

NIOS अपनी शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत बहुत सारे कोर्सेज करवाता है जिनमे हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, जीवन संवर्धन कार्यक्रम आदि कई सारे है| सके अलावा आगे स्कूल में टीचर बनना चाहते है तो आपको ट्रेनिंग करने के लिए D.EL.ED (Diploma in Elementary Education) की परीक्षा पास करनी पड़ती है जिसका आयोजन NIOS द्वारा ही किया जाता है।

NIOS दुनिया की सबसे बड़ी खुली शिक्षा प्रणाली है जिसमे लगभग 1 वर्ष में 15 लाख विधार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते है।

NIOS का उद्देश्य क्या हैं ?

  • देश के प्रत्येक उन क्षेत्रों में बच्चो को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना जहां पर स्कूल नहीं है।
  • जो भी विधार्थी हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा में किसी भी कारण वश असफल हो जाते है वो सरकार की इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

NIOS के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते : –

  • NIOS के द्वारा कोई भी विधार्थी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की  पढाई मूल रूप से कर सकता है। इसके अलावा विधार्थी किसी भी अन्य शिक्षा बोर्ड की तरह 10वी और बारहवीं की शिक्षा पूरी कर सकता है।
  • NIOS बोर्ड की मान्यता पुरे देश में मानी जाती है जिसकी सहायता से आप कोई भी सरकारी रोजगार भी प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आप देश के किसी भी बोर्ड से 10 वी या 12 वी की परीक्षा में असफल हो जाते है  ! तो आप ऑन-डिमांड परीक्षा (ODE) में प्रवेश लेकर सफल हो सकते है।
  • NIOS की परीक्षा में बैठने के लिए आप कही से NIOS की बुक खरीद सकते है या NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट से आप अपनी कक्षा के अनुसार ई-बुक भी डाउनलोड कर सकते है।
  • NIOS  बोर्ड में हिंदी ,अंग्रेजी, मराठी , उर्दू, तेलुगु , मलयालम, गुजराती , पंजाबी, नेपाली,  कन्‍नड़, बंगाली, असमिया, तमिल, उडिया इत्यादि भाषाओ में शिक्षा प्रदान की जाती है। आप अपनी पसंद की भाषा चुनकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है|
  • NIOS के द्वारा विधार्थियो की परीक्षा करवाने के लिए प्रत्येक राज्यों के जिलों में सेंटर बनाये जाते है| रजिस्ट्रेशन करते समय आप अपने नजदीकी जिले का चुनाव कर सकते है।
  • NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट से आप लगभग पिछले पांच वर्ष के ई-पेपर भी डाउनलोड कर सकते है। जिससे आपको अपना रिजल्ट अच्छा करने में मदद मिल जाती है।
  • किसी भी दूसरे बोर्ड के मुकाबले NIOS की परीक्षाएं काफी आसान होती है जिसे आप थोड़ी से मेहनत करके भी अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है।
  • NIOS बोर्ड से परीक्षा पास करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में एड्मिसन ले सकते है।

NIOS के क्षेत्रीय केंद्र कौन कौन से हैं?

विशाखापत्‍तनमदरभंगा
हैदराबादगुवाहाटी
धर्मशालाजयपुर
कोलकातारायपुर
इलाहाबादचंडीगढ़
देहरादूनभोपाल
गांधीनगरपटना
कोच्चिदिल्‍ली
चेन्‍नईपुणें
रांची

NIOS में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • NIOS में आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों प्रकार से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।
  • ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए आपको NIOS पर जाना होगा। यहाँ से आप अपनी इच्छानुसार विषयो का चुनाव कर प्रवेश ले सकते है।
  • NIOS के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते है।
  • NIOS में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप किसी भी  AI Center / Study Center की मदद ले सकते है।  
  • NIOS में में आप क्षेत्रीय केन्द्रों (Regional Centers) के द्वारा भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

NIOS में रजिस्ट्रेशन करवाने  के लिए जरूरी कागजात 

सेकंडरी कोर्स (माध्यमिक विषय) – विधार्थी की कक्षा आठ की परीक्षा पास की  हुई अंकसूची या स्व-प्रमाण पत्र।

सीनियर सेकेंडरी कोर्स (उच्च माध्यमिक विषय) – विधार्थी की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हुई 10वीं कक्षा का अंक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी की 

  • हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर (काली स्याही द्वारा)
  • पहचान पत्र / आधार कार्ड / पासपोर्ट/ राशन कार्ड आदि 
  • विधार्थी का जन्म प्रमाण पत्र
  • विधार्थी का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • विधार्थी का कक्षा 8वीं/ 10वीं की अंक प्रमाण पत्र 
  • विधार्थी का जाति प्रमाण पत्र
  • विधार्थी का विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू है तो)

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको बताया है एनआईओएस के बारे मे बताया है जिसके माध्यम से कोई भी विधार्थी अपनी अधूरी शिक्षा को पूरा कर सकता है या किसी कार्य को करते हुए अपनी शिक्षा को पूरा कर सकता है अगर आप भी एनआईओएस के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है।

तो लेख को अंत तक पढे इस लेख मे हमने आपको बताया है कि एनआईओएस क्या है ? NIOS kya hai एनआईओएस मे दाखिला कैसे ले NIOS me dakhila kaise le इत्यादि अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है और इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट करके भी पूछ सकते है और इस जानकारी को दूसरे विधारथियों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके।धन्यवाद

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here