डिजिटल तकनीक ने लोगों के काम करने के तरीके को बेहद आसान बना दिया है फिर चाहे कोई सा भी क्षेत्र हो दुनिया मे आज के समय मे कोई सा भी ऐसा क्षेत्र है जहा पर डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि शिक्षा , हेल्थ, रेलवे, स्पोर्ट्स, परिवहन, एयर पोर्ट ,बैंकिंग
डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, को डिजिटल तकनीक ने बेहद आसान बना दिया है इसलिए अगर आप देखोगे कि आज के समय मे आप मोबाइल के माध्यम से ही अपने बैंक से जुड़े कार्य घर बैठे कर लेते है इससे लोगों के समय की काफी बचत होती है यही कारण है कि मार्केट मे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म लांच हो चुके है जैसे कि पेटीएम , फोन पे , गूगल पे , भीम ऐप , भारत पे ऐप इत्यादि।
डिजिटल पेमेंट को और भी आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने एक नई मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच की है। जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख मे विस्तार से देने वाले है।
अगर आप भी डिजिटल लेंन देंन करते है, तो आपको इस ऐप के बारे मे जरूर जानना चाहिए इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है। इसका पता भी आपको होना चाहिए ताकि भविष्य मे आपको इस्तेमाल करनी की जरूरत हो सके।
इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि ई-रुपी क्या है e rupi Digital Payment App Kya Hai ई-रुपी का उपयोग कैसे करे।
e rupi Digital Payment
देश के वर्तमानप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अगस्त को e-RUPI ऐप को वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया। था। e-RUPI एक पर्सन और पर्पज स्पेसिफिक डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन (Digital Payment Solution) है।
इस ऐप को इस्तेमाल सर्वप्रथम मुंबई के एक युवा ने कोविड 19 वैक्सिनेशन सेंटर पर इसके जरिए पेमेंट करके सफल ट्रायल किया।
e-RUPI इलेक्ट्रॉनिक वाउचर ऐप है जिसका इस्तेमाल लाभार्थी केशलेस भुगतान करने के लिए कर सकते है इस ऐप का उद्देश्य देश मे डिजिटल लेंन देन को बढ़ाकर केशलेश बनाना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह भी जानकारी दी है कि इस ऐप के माध्यम से सरकारी योजनाओ का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को सीधे मदद मिलेगी उन्हे किसी बिचोंलियो की जरूरत नहीं होगी ।
e-RUPI प्रीपेड ई-वाउचर डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसे NPCI यानि कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने शुरू किया है उसने इस ऐप को बनाने के लिए वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की भी मदद ली है ताकि डिजिटल पेमेंट को आसान बनाया जा सके।
e-RUPI कैसे करता है
प्रधानमंत्री के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऐप का लाभ लेने वाले लाभार्थी अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करके sms के जरिए इलेक्ट्रॉनिक बाउचर प्राप्त कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक बाउचर का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को कार्ड, डिजिटल पेमेंट्स ऐप या इंटरनेट बैंकिंग का होना जरूरी नहीं है।
उदाहरण से इसे बाउचर का इस्तेमाल समझते है
मान लीजिए आपने इस ऐप के जरिए किसी प्रोडक्ट की खरीदारी की , आपको बाउचर मिल गया तो आपको इसकि हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं है बाउचर का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फ़ोन से क्यू आर कोड का इस्तेमाल करके भी ले सकते है
ई-रुपी, के माध्यम से यूजर्स अलग अलग सेवाओ मे बिना किसी केश के डिजिटल तरीकों से पेमेंट्स कर सकते है
यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट्स के दौरान मिलने वाले बाउचर का इस्तेमाल करने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक सीक्रेट कोड भेजा जायेगा इस कोड को फिल करने के बाद ही आप बाउचर को रिडीम कर सकते है
The launch of e-RUPI is in line with our efforts to make India a leader in Fintech and leverage technology to boost 'Ease of Living.' pic.twitter.com/NGsWfJepZX
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2021
e rupi Digital Payment के लाभ
- e rupi Digital Payment App है,जिसे पूरी तरह से कैशलेस व कॉन्टेक्टलेस बनाया गया है
- डिजिटल करेंसी के रूप मे यह भारत का पहला कदम है
- ई-रूपी कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स मोबाइल बैंकिंग ऐप है जो एसएमएस स्ट्रिंग या एक क्यूआर कोड के रूप में बेनेफिशयरीज उपयोग किया जाता है
- e-RUPI एक गिफ्ट बाउचर की तरह इस्तेमाल किया जाता है जिसके माध्यम से यूजर्स बिना किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड ,मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से रिडीम कर सकते है
- इस ऐप के माध्यम से लाभार्थियों को सरकारी योजनाओ का सीधा लाभ मिलेगा ताकि योजनाओ के माध्यम से होने वाले दुरुपयोग को रोका जा सके
- ई रूपी डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से सेवा देने और लेने वालों को सीधे तौर पर जोड़ता है।
Happy to announce the launch of e-RUPI – an innovative digital payment solution in association with Department of Financial Services (DFS), National Health Authority (NHA), Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW), and partner banks. pic.twitter.com/W5WRAd47y6
— NPCI (@NPCI_NPCI) August 4, 2021
e-RUPI का कहां-कहां हो सकता है इस्तेमाल
- मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम,
- टीबी इरैडिकेशन प्रोग्राम
- आयुष्मान भारत
- प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना
- वेलफेयर एंड कॉर्पोरेट
- सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम