Advertisement

आज के समय मे गेस सिलेंडर का इस्तेमाल हर घर मे होता है ये एक सुरक्षित ईंधन है। जिसके कारण घरों मे महिलाओ मे खाना बनाने मे ज्यादा परेशानी नहीं होती है। जब भी लोगों के घरों मे सिलेंडर मे गेस खत्म हो जाती है तो उसे भरवाने के लिए गेस एजेंसी जाकर बुक करवाना होता है। लेकिन अब समय बदल गया है अब आप इसे घर बैठे ही अपने स्मार्ट फोन से बुक कर कर सकते है। इससे आपके समय की काफी बचत होगी ।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है इसलिए इस लेख को पूरा पढे यह छोटी सी जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि मोबाइल से गेस सिलेंडर की बुकिंग करे


जब गेस सिलेंडर की शुरुआत हुई तब लोगों को गेस से भरा हुए सिलेंडर लेने के लिए गेस एजेंसी जाना पड़ता था। लेकिन उसका बाद मोबाइल के जरिए कॉल करके गेस सिलेंडर की बुकिंग की जाने लगी। लेकिन अब आप व्हाट्सअप मेसेज के जरिए अपने सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है। जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख मे दे रहे है।

इंडेन गैस के सिलेंडर की बुकिंग कैसे करे

अगर आप इंडेन कंपनी के गैस सिलेंडर कर इस्तेमाल करते है तो उसके सिलेंडर की बुकिंग के लिए 7718955555 पर कॉल करके भी बुक सकते है।
व्हाट्सऐप से बुकिंग करने के लिए मेसेज बॉक्स मे REFILL लिखकर 7588888824 पर सेन्ड कर दे। ये बात जरूर ध्यान मे रखे कि व्हाट्सऐप पर मेसेज केवल रजिस्टर्ड नंबर से ही करे।

HP GAS सिलेंडर की बुकिंग कैसे करे


एचपी कंपनी के एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9222201122 पर कॉल करके बुक कर सकते है।
व्हाट्सऐप से सिलेंडर की बुकिंग करने के लिए आपको 9222201122 पर आपको BOOK टाइप करके मेसेज भेजना होगा।
उसे नंबर से ही व्हाट्सऐप पर मेसेज भेजे जो नंबर आपका कंपनी मे रजिस्टर्ड है।

Bharat GAS सिलेंडर की बुकिंग कैसे करे


भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800224344 पर कॉल करके बुक कर सकते है।

केंद्र , राज्य सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए शुरू की जाने वाली योजनाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े

Google NewsFollow Us
LinkedinFollow Us
FacebookFollow Us
InstagramFollow Us
TwitterFollow Us

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here