Advertisement

गर्मियों के मौसम मे तापमान इतना ज्यादा रहने लगा है कि शहरी क्षेत्र मे रहने वाले लोगो का जीना दुश्वार हो जाता है। खासकर गरीब लोगों का जिनके घर मे न पंखे होते है , न ही AC , ऐसे लोग चिलचिल्लाती गर्मी का मौसम बड़ी परेशानी से गुजारते है। जिन लोगों के पास अच्छे घर और बजट होता है।

वे लोग तो फिर गर्मी के मौसम से बचने के लिए घरों या ऑफिस में एसी लगा लेते है। ऐसे में गरीब लोगों की इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार एक योजना लेकर आई है। जिसके बारे मे हम आपको जानकारी देने वाले है। इसलिए अगर आप हरियाणा के निवासी है। तो आपको योजना के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ताकि आप भी इसका लाभ ले सको। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना क्या है।

योजना का विवरण

योजना का नाम हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना
योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा निवासी
लाभ एसी खरीदने में छूट
योजना को कब किया गयालांच जून 2021

हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना Haryana Demand Side Management AC Yojana

हरियाणा सरकार ऊर्जा बचत को प्रोत्साहन देने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए देश की पहली ‘डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना’ लेकर आई है । जिसकी शुरुआत हरियाणा सरकार के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह के द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा के लोगों को 1.05 लाख रुपये तक के एसी न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के 59 प्रतिशत तक छूट पर प्रदान किये जायेगे। हरियाणा में रहने वाले लोगों आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है।

ऊर्जा मंत्री के अनुसार योजना को सफल बनाने के लिए राज्य के बिजली विभाग ने डैकन, ब्लू स्टार और वोल्टास जैसी एसी बनाने वाली बड़ी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है।
अगर किसी के घर मे पहले से एसी मौजूद है। तो वे भी योजना के तहत पुराने एसी को बदलकर नया एसी ले सकते है।

हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना विशेषताएं

  • ‘डिमांड साइड मैनेजमेंट-एसी योजना’ के तहत क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अधिक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है।
  • शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नया एसी खरीदने पर 2 हजार और पुराना एसी बदलवाने पर 4 हजार रुपये की सब्सिडी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर 4 हजार व पुराना एसी बदलवाने पर 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। हरियाणा सरकार ने राज्य की श्रमिक महिलाओ को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए शुरू की मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना
  • योजना के तहत मिलने वाले एसी में लोगों को बिजली के बिल में छूट मिलेगी । ताकि लोगों पर एसी ज्यादा बोझ न बने और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल सके।
  • डिमांड साइड मैनेजमेंट-एसी योजना’ के तहत जो भी एसी घरों में लगाई जायेगी। उस एसी के कंप्रेसर की दस वर्ष जबकि दूसरे उपकरणों की एक वर्ष की वारंटी होगी। घरों में एसी फिट करने की जिम्मेदारी अधिकृत डीलर की होगी। जिसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
  • योजना के तहत हरियाणा के लोगों को 1.05 लाख एसी भारी छूट के तहत प्रदान किये जायेगे ताकि लोगों को ज्यादा गर्मी के कारण परेशानी न हो।
  • डिमांड साइड मैनेजमेंट-एसी योजना’ के तहत मिलने वाले एसी पर कंपनी की और से एमआरपी पर 59% तक की छूट प्रदान की जाएगी। इसे भी जरूर पढे :- छोटे व्यापारियों को उधोग का बिजनेस कवर देने के लिए हरियाणा सरकार ने शुरू की योजना

एसी कंपनियां

इस योजना के तहत लाभार्थियों को एसी प्रदान करने के लिए कुछ कंपनियों को जोड़ा गया है।

  • डेक्कन
  • ब्लू स्टार
  • वोल्टास

योजना का लाभ लेनी की पात्रता

  • योजना के तहत एसी वही लोग खरीद सकते है जो हरियाणा के स्थायी निवासी है।
  • अगर आपके पास पहले से एसी है आप उसे बदलना चाहते है तो आपको एसी बदलने के लिए पुराना एसी खरीदना होगा।
  • हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट मे जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होगा। इसे भी जरूर पढे :- हरियाणा सरल पोर्टल का लाभ कैसे ले ?

हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल
  • मूल निवासी का पहचान पत्र
  • बैंक खाते की सारी जानकारी
  • पुराने बिजली का बिल

योजना के लाभ

  • डिमांड साइड मैनेजमेंट-एसी योजना के तहत लाभार्थियों को बिजली बचत को ध्यान में रखते हुए थ्री स्टार एसी ही प्रदान किया जाएगा।
  • एसी के कंप्रेसर की दस वर्ष तक की गारंटी जबकि दूसरे उपकरणों की वर्ष तक की गारंटी लाभार्थी को प्रदान की जाएगी।
  • एसी खरीदने के बाद उस फिट करने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं चुकाना होगा। इसे भी जरूर पढे :- हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे बनवाए ।

योजना में आवेदन कैसे करे ।

जो भी व्यक्ति इस योजना के तहत एसी प्राप्त करना चाहता है वो बिजली विभाग की ऑफिसियल पोर्टल https://acreplacementscheme.uhbvn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here