Advertisement

वर्तमान समय मे राशन कार्ड एक  जरूरी दस्तावेजों मे से एक है जिसमे परिवार की सम्पूर्ण जानकारी मौजूद रहती है। राशन कार्ड मे माध्यम से गरीब लोगों को सरकार से राशन भी मिलता है, लेकिन यह कार्ड बनवाना इतना आसान नहीं है।

जितना हमे लगता है इस कार्ड को बनवाने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के काफी चक्कर लगाने पड़ते है। तब जाकर ये कार्ड उन्हे मिलता है।

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है, तो यह लेख बड़ा महत्वपूर्ण है इस लेख मे हम आपको उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओ का समाधान करने वाले है इस लेख मे हम बताने वाले है कि राशन कार्ड कैसे बनवाए। उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड कैसे बनवाए | Uttar Pradesh Online Ration Card Apply इत्यादि।

राशन कार्ड का विवरण 

योजन का नामउत्तर प्रदेश राशन कार्ड UP Ration Card
राशन कार्ड विभाग खाद्य एवं सुरक्षा विभाग
उद्देश्यकार्ड के माध्यम से गरीब लोगों तक राशन पहुचाना 
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक 
ऑफिसियल वेबसाइटUP FCS
हेल्पलाइन नंबर1800180050 और 1967

राशन कार्ड  आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • वोटर आईडी कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • हेल्थ कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक अंकाउट की पासबुक 

राशन कार्ड का आवेदन कैसे करे ( Uttar Pradesh Ration Card Apply )

उत्तर प्रदेश मे नया राशन कार्ड बनवाने के दो तरीके है। एक ऑफ़लाइन और दूसरा ऑनलाइन आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके का  चुनाव कर सकते है।  

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे

स्टेप 1 : – उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।

स्टेप 2 :- राशन कार्ड की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको मेन्यू बार के राइट साइड मे डाउनलोड फार्म का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 3 : – यहां पर आपको तीन तरह के फार्म दिखाई देंगे इन फार्म मे से एक फार्म अपने क्षेत्र के आधार पर डाउनलोड कर ले। और प्रिंट आउट निकाल ले।  

स्टेप 4 : – फार्म  का प्रिंट आउट निकलवाने के बाद इसमें आवेदक की जानकारी सही प्रकार से भरे :- 

जैसे कि घर की  महिला मुखिया का नाम पति का नाम , महिला  आवेदक महिला मुखिया की पासपोर्ट साइज फ़ोटो , जन्मतिथि , मोबाइल नंबर , पहचान पत्र नंबर , पैन कार्ड नंबर , आधार कार्ड नंबर जनपद क्षेत्र , स्टेट , पूरा पता , नजदीकी राशन डीलर की जानकारी , ब्लाक नाम , परिवार में मौजूद सही सदस्यों की जानकारी , 

स्टेप 5 :- फार्म सही तरीके से भरने के बाद फार्म के साथ महिला मुखिया के आधार कार्ड की फोटोकॉपी , बैंक पासबुक अटैच करे।

इसे भी पढे : आज जानते है की हम कैसे गरीब परिवार उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकते हैं ?

स्टेप 6 :- इस फॉर्म को अपने क्षेत्र की  तहसील मे जाकर फूड इंस्पेक्टर के पास जमा कर दे अगर आप तहसील मे नहीं जाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी राशन कोटेदार के पास भी फॉर्म को जमा सकते है।  

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे Uttar Pradesh Online Ration Card Apply

स्टेप 1 :- राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबे पहले आप उत्तर प्रदेश की  UP e- district वेबसाइट को ओपन करे।

स्टेप 2 : – वेबसाइट ओपन होने के बाद मेन्यू बार में दिए गए e district  login पर क्लिक edistrict  की अपनी आईडी डाले।

स्टेप 3 :- आईडी लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसे की आप इमेज मे भी देख सकते है। यंहा पर आपको apply for integrated service पर क्लिक करना है। ये प्रकिरया दो बार होगी।

स्टेप 4 :-  अब फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसे कि आप इमेज मे देख सकते है। इस पेज पर आपको food and civil supplies department ration card के विकल्प पर क्लिक करना है। आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा। यंहा पर आपको लेफ्ट साइड मे मेन्यू बार मे दिए गए NFSA के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5 :- अब आपके सामने लेफ्ट साइड मे एक नया मन्यु बार ओपन होगा यंहा पर राशन कार्ड से जुड़े  अलग अलग तरीकों के समाधान के बारे मे दिया। (  अगर आपका राशन कार्ड पहले से बना है। आप उसमे कुछ सुधार करना चाहते है तो यंहा से आसानी से कर सकते है )

इसे भी पढे : – आधार कार्ड कैसे बनवाए

स्टेप 6 :- नया राशन कार्ड बनवाने के लिए मेन्यू बार के ऊपर दिए गए नयी प्रविष्टि पात्र गृहस्थी के विकल्प पर क्लिक करे।

स्टेप 7 :-  यंहा पर आपको अपने जिले और क्षेत्र का चुनाव करके आगे बढ़ना है।  

स्टेप 8 :- अब आपको आवेदक महिला मुखिया का आय प्रमाण पत्र फिल करके आगे बढ़ना होगा ( नोट : बिना आय प्रमाण पत्र की डीटेल फिल किए आप आगे नहीं बढ़ सकते हो ) 

uttar pradesh rashan card kaise banaye

स्टेप 9 : –  आय प्रमाण पत्र की डिटेल फिल करने के बाद अब आपके सामने राशन का पूरा फॉर्म आ जाएगा। जिसमे आपको एक एक करके सभी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी। इस फॉर्म में आपको तीन  स्टेप में फिल करना होगा।

uttar pradesh rashan card kaise banaye

1 आय प्रमाण पत्र विवरण :- ये आपका पहले से ही भरा हुआ होगा।  

2 क्षेत्र विवरण ;- इसमे आपको विकास खंड नाम , ग्राम पंचायत नाम , राशन कोटेदार नाम , राशन कार्ड का प्रकार फिल करने है।  

iइसे भी जरूर पढे :- आधर कार्ड की गलतियों कैसे सुधारे

3 परिवार मुखिया का विररण : इस कोलन मे आपको आवेदक महिला मुखिया से जुड़ी पूछे जाने वाली सभी जानकारी फिल करनी है। नीचे दिए गए आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद स्क्रीन के ऊपर आपको एक पॉप अप दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।  

स्टेप 10 :- अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा। जिसे पर आपको पते से संबंधित सभी जानकारी फिल करनी है। आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है।

Uttar Pradesh Online Ration Card Apply

स्टेप 11 :- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको एक एक करके परिवार के सही सदस्यों को जोड़ना है। सदस्य से जुड़ी सभी जानकारी फिल करनी है जैसे कि सदस्य का नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , जेंडर , आवेदक महिला मुखिया से संबंध ,आधार कार्ड संख्या आपके परिवार मे जीतने भी सदस्य है आपको उतनी ही बार नया परिवार का सदस्य जोड़े के विकल्प पर क्लिक करके सदस्यों को जोड़ना है।  

Uttar Pradesh Online Ration Card Apply

अंत मे आपको सुरक्षित करे आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन के ऊपर एक नया पॉप अप ओपन होगा जिस पर ओके करके आपको आगे बढ़ जाना है।

इसे भी पढे :- असली और नकली आधार कर की पहचान कैसे करे

स्टेप 12 नया पेज ओपन होने पर आपको आवेदक महिला मुखिया के  बैंक  की डीटैल फिल करनी है और आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है।

Uttar Pradesh Online Ration Card Apply

स्टेप 13 आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा यंहा पर आपको आवेदक महिला मुखिया के पासपोर्ट साइज फ़ोटो बैंक पासबुक और आधार कार्ड को स्कैन करके अपलोड करना है और आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है।  

Uttar Pradesh Online Ration Card Apply

स्टेप 14 अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसके आपसे आवेदक परिवार से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका जवाब आपको हा या ना मे देना है, जैसे कि आप फ़ोटो मे देख सकते है। इन सभी प्रकिरयाओ को पूरा करने के बाद आपको आवेदन पूरा हो जाता है।

uttar pradesh ration card kaise apply karen

स्टेप 15  :- अब आपको फिर से वेबसाइट में  आवेदन फार्म शुरू करने वाले शुरुआती पेज मे जाना है, जैसे कि स्टेप 6 की इमेज में दिखाया गया है। यंहा पर आपको आवेदन का संबंधित अधिकारी को अग्रेषण के विकल्प पर क्लिक करना है।

uttar pradesh ration card kaise apply karen

स्टेप 16 :- आपके सामने एक नया पॉप ओपन होगा जिसमे आपको अपने जिले का नाम और राशन कार्ड का नंबर फिल करना है और फाइनल लॉक के विकल्प पर क्लिक करना है।

uttar pradesh ration card kaise apply karen

स्टेप 17 :- –  अब आपको फिर से उसे पेज मे जाना है जिस पेज की बात हम स्टेप 6 और स्टेप 15 में कर चुके है। अब आपको यंहा पर राशन कार्ड पावती रशीद के विकल्प पर क्लिक करके जिले और राशन कार्ड नंबर फिल करना है।

uttar pradesh ration card kaise apply karen

स्टेप 18 :- यहां पर आपको अपने जिले और राशन कार्ड नंबर फिल करना है। ऐसा करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड की फाइनल रशीद आ जाएगी। जिसे आप सुरक्षित करके अपने पास रखें इस रशीद से आप अपना राशन कार्ड आसानी से ट्रैक कर सकते है।

uttar pradesh ration card kaise apply karen

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here