Advertisement

वर्तमान समय मे देश के पाँच राज्य उत्तर प्रदेश , पंजाब , गोवा , उत्तराखंड , मणिपुर मे चुनाव को लेकर काफी चर्चा है। जिस राज्य मे चुनाव होते है उस राज्य मे वोटरों की काफी अहमियत होती है। वोटिंग करने के लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है।

अगर आपने अभी तक अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो आप वोट नहीं डाल सकते हो। वोटर आईडी कार्ड कैसे बनता है इसकी चर्चा हम पहले कर चुके है । अगर आपका वोटर आईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है। तो आप जरूर बनवा ले। लेख मे हम बात कर रहे है कि वोटर लिस्ट मे अपना कैसे चेक करे । ताकि आपको वोटिंग के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम कैसे चेक करें

  • वोटर लिस्ट मे नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको http://sec.up.nic.in/site/PRIVoterSearch.aspx ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करना
    होगा।
  • वोटर लिस्ट मे अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले अपने जनपद का चुनाव करके अपने विकास खंड और ग्राम पंचायत का चुनाव करे।
  • इसके बाद मतदाता का नाम और माता/पिता/पति का नाम फिल करे।
  • इसके बाद मकान संख्या भी फिल करके कैप्चा कोड को बॉक्स में फिल करे।
  • इन सभी जानकारी को फिल करने के बाद सर्च ऑप्शन के बटन पर क्लिक करके आप लिस्ट मे मतदाता का नाम देख सकते है।

अगर अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो उसे बनवाने के लिए क्लिक करे |

वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम चेक करने का दूसरा तरीका

  • वोटर लिस्ट मे मतदाता का नाम चेक करने का ये दूसरा तरीका है। जिसमे आपको सबसे पहले https://Electoralsearch.in ऑनलाइन वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • इस पोर्टल पर आप दो तरीके से नाम चेक कर सकते है। पहला वोटर आईडी कार्ड नंबर से दूसरा नाम , जन्मतिथि , पिता या पति के नाम से
  • अगर आप वोटर आईडी कार्ड बन चुका है तो आप पहला तरीका अपनाए। आपको बस वोटर आईडी कार्ड का नंबर और केपचा कोड फिल करना होगा। उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप दूसरा तरीका अपना सकते यह । जिसमे आपको मतदाता का नाम , पिता या पति का नाम , जन्मतिथि , जिला , विधान सभा इत्यादि जानकारी फिल करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर मतदाता की पूरी डीटेल दिखाई देगी जिसे आप पीडीएफ फ़ाइल मे डाउनलोड करके प्रिन्ट भी निकाल सकते है।

वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करे।

देश के किसी भी पोलिंग बूथ की वोटिंग लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य के नाम पर क्लिक करे।

Uttar Pradesh Voting List
Punjab Voting List
Uttarakhand Voting List
Goa Voting List
Maharashtra Voting List
Madhya Pradesh Voting List
Bihar Voting List
Odisha Voting List
Assam Voting List
Manipur Voting List
Haryana Voting List
Andhra Pradesh Voting List
Karnataka Voting List
Kerala Voting List
Gujarat Voting List
Chhattisgarh Voting List
Jharkhand Voting List
Tamilnadu Voting List
Tripura Voting List
Nagaland Voting List
Paschim bangal Voting List
Mizoram Voting List
Meghalaya Voting List
Rajasthan Voting List
Sikkim Voting List
Himachal Pradesh Voting List
Telangana Voting List
Arunachal Pradesh Voting List

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here