Advertisement

किसी भी स्थान को हर भरा बनाने मे बागवानी फसलों का अहम योगदान होता है। ऐसे मे हरियाणा सरकार ने बागवानी फसलों को उगाने वाले किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत की है।

इस लेख मे हम आपको इसी योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी शेयर करने वाले है। इसलिए इस लेख को पूरा पढे इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्या है। किसानों को इस योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा।

योजना का विवरण

योजना का नाम मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
योजना का राज्य हरियाणा
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
योजना का उदेश्य बगबानी किसनो को सुरक्षा प्रदान करना

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना 2024

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मंत्रिमंडल के साथ बैठक होने के बाद इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया।

इस योजना के तहत बागवानी फसलों को उगाने वाले किसानों को किसी प्राकृतिक आपदा या बारिश से होने वाले नुकसान के तहत सुरक्षा प्रदान की जायेगी। ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कई बार किसानों को आंधी तेज बरसात तूफान , बीमारी लगने और सूखा की वजह से काफी फसलों का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है।

योजना के तहत किन फसलों को जोड़ा गया है

इस योजना मे 21 प्रकार के फल ,सब्जियों और मसालों की फसलों को जोड़ा गया है। जिनकी फसलों का नुकसान होने पर ही इस योजना के तहत किसानो को सुरक्षा कवर प्रदान किया जायेगा।

  • प्याज की फसल (सब्जी)
  • आलू की फसल (सब्जी)
  • टमाटर की फसल (सब्जी)
  • फूलगोभी की फसल (सब्जी)
  • मटर की फसल (सब्जी)
  • भिंडी की फसल (सब्जी)
  • घीया की फसल (सब्जी)
  • गाजर की फसल (सब्जी)
  • करेला की फसल (सब्जी)
  • बैंगन की फसल (सब्जी)
  • हरी मिर्च की फसल (सब्जी)
  • पत्तागोभी की फसल (सब्जी)
  • मूली की फसल (सब्जी)
  • आम की फसल (फल)
  • किन्नू की फसल (फल)
  • बेर की फसल (फल)
  • अमरुद (जामफल) की फसल (फल)
  • लहसुन की फसल (मसाला)
  • हल्दी की फसल (मसाला)

किसानों को कम ब्याज दर पर लोन देने के लिए सरकार ने शुरू की किसान क्रेडिट कार्ड योजना

सुरक्षा कवर कितना मिलेगा

बागवानी फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए लाभार्थी को सब्जी और मसाले वाली फसलों के लिए 750 रुपये और फल की फसलों के लिए 1 हजार रुपये का छोटा सा भुगतान करना होगा। उसके बाद अगर किसी किसान की फसलों का नुकसान होता है तो ऐसे मे सब्जी और मसाले वाले किसानों तीस हजर और फल वाले किसानों को चालीस हजार रुपये मिलते है।

इसे भी जरूर पढे :- हरियाणा सरल पोर्टल का लाभ कैसे ले ?

सुरक्षा कवर का आधार

इस योजना के तहत किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए चार चार श्रेणियों मे बांटा गया है। 25 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, 75 और 100 प्रतिशत
जिस किसान का जितना नुकसान होगा। उसे उस आधार पर ही सुरक्षा कवर प्रदान किया जायेगा।

योजना मे आवेदन कैसे करे

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थी किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर अपनी फसल और क्षेत्र की जानकारी देकर आवेदन करना होगा।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here