Advertisement

इंडिया मे मे पशुपालन को शौक और व्यवसाय दोनों तरीकों से किया जाता है। जिसके कारण देश मे ऐसे करोड़ों ऐसी परिवार है जिनकी रोजी रोटी इन्ही पशुओ के द्वारा की चलती है। पशुओ का इस्तेमाल लोग अलग अलग तरीकों से करते है।

कुछ लोग इसका इस्तेमाल सामान ढोने के लिए तो कुछ लोग इसका इस्तेमाल दूध निकालकर बेचने के लिए करते है। लेकिन क्या हो जब एक परिवार की आय के संसाधन ही पशुओ से जुड़े हुए हो लेकिन अचानक से किसी परिवार के पशु की मौत हो जाए। तो ऐसे मे परिवार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। जिसके कारण उनकी आय कमाने के रिसोर्स कम हो जाते है घर को चलाने मे परेशानी होती है। देश मे हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के लोग पशुओ पर ज्यादा निर्भर रहते है।

लोगों की इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पशुधन बीमा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अगर किसी परिवार के पशु की मौत हो जाती है तो उसे सुरक्षा के तौर पर आर्थिक कवर प्रदान किया जाएगा। इस लेख मे हम आपको इसी योजना के बारे मे जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख को पूरा पढे इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि पशुधन बीमा योजना क्या है। Haryana Pashudhan Bima Yojana Kya Hai हरियाणा के लोग इस योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते है।

योजना का विवरण

योजना का नाम हरियाणा पशुधन बीमा योजना
किस ने लांच की हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा के नागरिक
उद्देश्य पशुओं को बीमा कवर प्रदान करना

आज के समय मे हर चीज की के अनहोने से जुड़े हुए नुकसान को देखते हुए बहुत से लोग इंसयोरेंस करवा लेते है। ताकि नुकसान होने पर उन्हे कुछ राशि सुरक्षा कवर के तौर पर मिल जाए। जैसे कि , वाहिकल इंसयोरेंस , हेल्थ इंसयोरेंस , घर इंसयोरेंस , ट्रेवल इंसयोरेंस , दुर्घटना सुरक्षा कवर , लाइफ इंसयोरेंस इत्यादि। लेकिन लोग पशुओ का बीमा करना भूल जाते है। इसके बारेमे उन्हे ख्याल तक नहीं आता।

पशुओ की कीमत भी बहुत महंगी होती है जिसकी मौत होने पर उसके मालिक को बड़ा नुकसान होता है। दुधारों पशुओ की कीमत लाखों रुपये मे होती है। अगर ऊंट या घोड़े जैसा पशु तो तो उसकी कीमत लाख रुपये से भी ऊपर हो सकती है । ऐसे मे उनकी सुरक्षा को आपको अपने पशुओ का इंसयोरेंस जरूर करना चाहिए।

Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024

हरियाणा सरकार ने राज्य मे पशु पालन चलाने वाले लोग की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए वर्ष 2016 मे हरियाणा पशुधन बीमा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से राज्य के पधु पालन चलाने वाले लोगों को पशुओ की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा । इस योजना के माध्यम से गाय , भेस बैल, घोडा , ऊंट, भेड़, बकरी और सूअर जैसे पशुओ के लिए सुरक्षा कवर देने की सुविधा प्रदान की गई है।

पशु सुरक्षा कवर लेने के लिए 25 रुपये से लेकर सो रुपये तक के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जिसके माध्यम से पशुओ के लिए अगले तीन वर्ष के लिए सुरक्षा कवर दिया जायेगा। ऐसे मे यदि तीन वर्ष के अंदर अंदर किसी व्यक्ति के पशु की मौत हो जाती है तो उसे पशु सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा।

योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोग फ्री मे आवेदन करके लाभ ले सकते है। इस योजना की शुरुआत किसानों और पशुपालकों के पशुओ की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए की गई थी। क्योंकि ऐसे लोगों का कारोबार ज्यादातर पशुओ पर ही टिका होता है ऐसे मे अगर किसी व्यक्ति के पशु की मौत हो जाती है तो उसे काफी नुकसान होता है।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना किन परिस्थितियों में सुरक्षा कवर मिलेगा

  • करंट लगने की स्थिति में
  • नहर में डूबने की स्थिति में
  • बाढ़ के कारण मृत्यु होने की स्थिति में
  • आग लगने की स्थिति में
  • वाहन से टकराने की स्थिति में
  • प्राकृतिक आपदा के कारण
  • बीमारी से मृत्यु होने की स्थिति में
  • किसी भी कारण दुर्घटना की स्थिति में मौत

हरियाणा पशुधन बीमा योजना मुआवजा की राशि

पशु पशु प्रीमियम राशिराशि
भैंस ₹100₹88000
गाय ₹100₹80000
घोड़ा ₹100₹40000
भेड़ ₹25₹5000
बकरी ₹25₹5000
सूअर ₹25₹5000
बैल₹100

हरियाणा पशुधन बीमा योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • पशुधन बीमा योजना ( Pashudhan Bima Yojana ) के शुरु होने से हरियाणा मे अब पशुओ को भी सुरक्षा कवर प्रदान किया जा सकेगा ।
  • इस योजना के तहत हरियाणा के नागरिक गाय, भैंस, बैल, ऊंट, भेड़, बकरी, घोडा और सुअर का सुरक्षा कवर ले सकते है।
  • योजना के तहत सुरक्षा कवर लेने के लिए पशुपालकों को 25 रुपये से लेकर सो रुपये तक का प्रीमियम जमा करना होगा।
  • योजना के तहत एक एक बार प्रीमियम जमा करने के बाद अगले तीन वर्ष के बीच मे ही अगर किसी पशु पालक के पशु की किसी दुर्घटना मे मौत हो जाती है तो उसे सुरक्षा कवर मिल पाएगा।
  • पशु पालने वाले अनुसूचित जाति के लोग इस योजना का लाभ फ्री मे ले सकते है।
  • शुरुआत मे इस योजना के तहत राज्य के लगभग एक लाख पशुओ को सुरक्षा कवर देने का लक्ष्य है।
  • इस योजना के शुरू होने से उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जिनका सारा कारोबार पशुओ से जुड़ा हुआ है।

पशुओं का बीमा कराने से जुड़ी कुछ बाते

  • पशुपालकों को अपने अपने पशुओ का बीमा करवाने के लिए पशुओ की जानकारी अपने पशु चिकित्सालय मे देनी होगी।
  • इंसयोरेंस के लिए अप्लाई करने के बाद पशु डॉक्टर और बीमा कंपनी का एजेंट किसान के घर जाकर पशुओ की जांच करते है।
  • अगर किसी के पशु स्वस्थ होते है। तो उसे एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।
  • जिस भी पशु का इंसयोरेंस करवाया जायेगा उसके कान पर मोहर लगाया जायेगा।
  • इंसयोरेंस के दौरान पशु पालन करने वालों को अपने पशुओ के साथ एक फ़ोटो लेकर जमा करनी होती है।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना की पात्रता और जरूरी दस्तावेज

  • योजना का लाभ केवल हरियाणा के स्थायी नागरिक ही ले सकते है।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक परिवार का राशन कार्ड
  • निवास का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण

हरियाणा पशुधन बीमा योजना में आवेदन कैसे करे

  • पशुओ का सुरक्षा कवर लेने के लिए हरियाणा के नागरिकों को सबसे पहले हरियाणा पशुधन बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • साइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज की स्क्रीन पर दिए हुए Haryana Pashudhan Bima Yojana के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा। जहा पर आपको डाउनलोड आवेदन पत्र ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसे डाउनलोड करने के बाद आपको इस फार्म की प्रिन्ट कॉपी निकलवानी होगी।
  • अब इस फार्म को आपको पूछी जाने वाली आवेदक से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी को फिल करना होगा।
  • फार्म फिल करने के बाद आवेदक से जुड़े हुए जरूर दस्तावेजों को अटैच करके फार्म को पशु पालन विभाग मे जमा करना होगा।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here