Advertisement

घर बैठे खुद बनाएं दिल्ली का राशन कार्ड, ये है अप्लाई करने का पूरा तरीका राशन कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। अगर आप किसी भी प्रकार का कार्ड बनवाना चाहते है। उन सभी को बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत होती है जैसे कि पहचान पत्र आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट इत्यादि। लेकिन यह कार्ड बनवाना इतना आसान नहीं होता है इसका सबसे बड़ा कारण है कि अधूरी जानकारी।

जिसके कारण लोगों को लगता है, कि अगर उन्हे राशन कार्ड बनवाना है तो उन्हे सरकारी  तहसीलों के चक्कर लगाने पड़ेंगे लेकिन डिजिटल टेक्नोलॉजी के काम करने के सभी तरीकों को आसान बना दिया। यही कारण है कि आब दिल्ली के लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या किसी साइबर केफे वाले से भी आवेदन करवा सकते है। इसलिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।

Advertisement

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे| ( Delhi Ration Card Online Apply)

पहला स्टेप

स्टेप 1 : –  दिल्ली का राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की राशन कार्ड वाली ऑफिसियल वेबसाइट District Delhi Service को ओपन करना होगा।

स्टेप 2 : – वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले आपको लॉगिन करने के लिए अपना न्यू आईडी पासवर्ड बनाना होगा | नया आईडी पासवर्ड बनाने के लिए आपको वेबसाइट में ऊपर दिए गए CITIZENS CORNER > Registration at e-District Delhi > New User

के नीचे न्यू यूजर पर क्लिक करके ओपन करना है यहा पर आपको आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में से किसी एक दस्तावेज को चुनने का विकल्प दिया जायेगा। जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है।  

और फिर आईडी का नंबर और कैप्चा कोड फिल करके लॉगिन करे।

दूसरा स्टेप

स्टेप 3 : – आपको फिर से दोबारा वेबसाइट के होमपेज पर आना है और Registered Users Login पर क्लिक करना है। आपको यहा पर वही आईडी पासवर्ड फिल करना है, जो आपने बनाया है और लॉगिन कर लेना है।

स्टेप 4 : – लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको वेबसाइट के ऊपर दिए गए। Apply Online > Apply of services के ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन करे।

स्टेप 5 :- यहां पर आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा। आपको इस पेज पर दिल्ली सरकार के उन सभी फार्मों की सूची दिखाई देगी जो नागरिकों की तरफ से भरे जाते है इस सूची में आपको राशन कार्ड के फार्म को चुनना होगा। Department of food Supply > issuance of aay/priority household card  इसके सामने दिए गए Apply पर क्लिक करे।

तीसरा स्टेप

स्टेप 6 :-  आपके सामने एक बार फिर से नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको आवेदक का आधार कार्ड नंबर , आवेदक का नाम , जेंडर , पिता का नाम , जन्म तिथि , नागरिकता , एड्रेस मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी भरने के बाद नीचे दिए Continue के ऑप्शन का क्लिक करना है।

स्टेप 7  :- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यंहा पर आपको अलग अलग बॉक्स में दो फार्म दिए गए है जिसे आपको बारी बारी से भरना है।  

पहले फार्म के आपको आवेदक का आधार नंबर , रजिस्ट्रेशन आईडी , आवेदक का नाम , जेंडर , जन्मतिथि पिता का नाम माता का नाम , मोबाइल नंबर , एड्रेस परमानेंट एड्रेस , डिस्ट्रिक्ट 

चौथा स्टेप

  1. application applied for यंहा पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे PR और AAY आपको PR का ऑप्शन चुनना है | AAY उन नागरिकों के लिए जो विधवा कैंसर या अनाथ परिवार हो।

2 . घर की महिला मुखिया का नाम  क्योंकि राशन कार्ड महिला के नाम से ही बनते है।

3 .महिला मुखिया क्या काम करती है।

4 . क्या ये महिला घर में सबसे बड़ी है जिसके नाम से राशन कार्ड बन रहा है अगर आपका सवाल हा तो yes का विकल्प चुने।

5 . इसमें आपको अपनी नागरिकता के बारें में yes या no में  बताना है।  

6. आप जिसके नाम से राशन कार्ड बनवा रहे है क्या उसके परिवार के सदस्य सभी दिल्ली में रहते है क्या उनका पहले से राशन कार्ड बना हुआ है या नहीं आपको इसका सवाल yes या no में देना है।

7. क्या आप राशन कार्ड का इस्तेमाल खाद्य सामान लेने के अलावा किसी और कामों के लिए भी करोगे इसका जवाब आपको yes या no में देना है।  

8. क्या आपके परिवार में दो या चार पहिए वाला वाहन है या नहीं इसका जवाब yes या no में भरे।

9. आप जिसे पते के नाम से राशन कार्ड बनवा रहे है क्या वहा पर बिजली का कनेक्शन है | इसका जवाब yes ये no में दे | आपका बिजली कनेक्शन किस कॉम्पनी का है इसकी जानकारी भी देनी होगी।

10. आपका बिजली मीटर दो किलोवाट का है या उससे अधिक इसकी जानकारी भी yes या no के रूप के दे |  ( राशन कार्ड बनवाने के लिए हमेशा 2 किलोवाट ही चुने इससे से ऊपर चुनने पर राशन कार्ड नहीं बनता है ) 

11. यहां पर आपको बिजली के बिल में दिया गया CA नंबर फिल करना है।

12. आपके बिजली मीटर का लोड कितना है | इसकी जानकारी भी आपको फिल करनी होगी।  

13. अपने जिस बिजली मीटर की जानकारी दी है उस मीटर को कितनी फॅमिली इस्तेमाल करती है।  

14 आप जिस  घर में रहते है वो मकान आपका खुद का है या आप किराए पर रहते है इसकी जानकारी देनी होगी।  

15. क्या आपके परिवार में से कोई इनकम टैक्स चुकाता है ( नोट :- राशन कार्ड बनवाते समय ऐसे सदस्य का नाम इस्तेमाल न करे जो इनकम टैक्स चुकाता हो नहीं तो आपका राशन कार्ड का आवेदन कैंसिल हो सकता है।  

16. क्या आपका घर या आपके परिवार में से किसी भी सदस्य का घर दिल्ली एमसीडी की A या E श्रेणी में आता है या नहीं yes या no में जवाब दे।

17. क्या आपके परिवार में से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी वाला नहीं है अगर नहीं है तो yes फिल करे।

18. क्या आपको दिल्ली सरकार की और से जारी किसी भी दूसरी स्कीम के तहत कोई पेंशन या सब्सिडी तो नहीं मिल रही है अगर नहीं तो yes फिल करे।

19 .आपके परिवार की एक साल की कितनी इनकम है उसकी डिटेल भरे ( यहां पर आप इनकम एक लाख से कम ही भरे तो बेहतर होगा ) 

20. आपका परिवार किस केटेगरी में आता है उसे अपने अनुसार चुने ( नोट :- इसमें ज्यादातर Slum Area Resident ही चुना जाता है ) 

Bank Details 

यंहा पर आपको अपने बैंक से जुड़ी जानकारी भरनी है आप चाहे तो खाली भी छोड़ सकते है।

Nearest FPS Details

यहां पर आपको अपने नजदीक के तीन राशन डीलर की डिटेल्स की जानकारी फिल करनी है।  

Details of Family Member 

यंहा पर आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम ( यानि कि जिसके नाम आप राशन कार्ड में जोड़ना चाहते है ) उन सभी की एक एक करके जन्मतिथि आधार कार्ड नंबर , आधार कार्ड धारक से सदस्य का क्या रिश्ता है इत्यादि जानकारी भरनी होगी।

इन सभी की जानकारी भरने के बाद एक बार पूरे फॉर्म को सही तरीके से दोबारा चेक कर ले।

स्क्रॉल करते हुए नीचे जाए और Continue To Next पर क्लिक करके आगे बढ़े।

स्टेप 8  :- अब आपके सामने List of Supporting Documents का  एक नया पॉप अप ओपन होगा।

resident Proof :- यहां पर आपको अपना बिजली का बिल अपलोड करना है बिल अपलोड करने के बाद आपको बिल का CA नंबर भी फिल करना है।

फिल करने के बाद आपको  Continue To Next  पर क्लिक करना है।  

स्टेप 9 :- Photography of details यंहा पर आपको आवेदक मुखिया का एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो अपलोड करना है।  

नोट ( कोई भी किसी भी प्रकार का डॉक्युमेंट्स अपलोड करने से पहले उन्हे स्कैन कर करके उनका साइज़ 100 kb से कम रखे ) 

इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको Continue To Final Submit पर क्लिक करना है अब आपके सामने फिल किए हुए फार्म का प्रिव्यू दिखाई देगा जिसे आप अच्छे से देख सकते है।

और अंत तक दिए हुए Final Submit पर क्लिक कर दे अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको फिल करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।  

अब आप अपने फार्म भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है जोकि रिकॉर्ड के लिए आपके पास जरूर होना चाहिए।

राशन कार्ड बनवाने लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आवेदनकर्ता  का आधार कार्ड
  • अभ्यर्थी का पैन कार्ड 
  • आवेदक परिवार की पासबुक 
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली राशन कार्ड को कैसे चेक करे 

अगर आप दिल्ली राशन कार्ड का आवेदन पहले ही कर चुके है तो अब आप राशन कार्ड की स्थिति को देख सकते है कि अभी आपका राशन कार्ड बना है या नहीं।  

स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की राशन कार्ड की ऑफिशियल Department of food Supply  वेबसाइट को ओपन करना है।  

स्टेप 2 :- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको राइट साइड Citizen’s Corner> Track Food Security Application को ओपन करना ह।

स्टेप 3 :-  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको तीन इंफॉर्मेशन फिल करनी है।

delhi ration card card kaise check kare
delhi ration card card kaise check kare

1. Aadhar Number of any Family Member 

2. NFS Application ID/ online Citizen ID 

3. New Ration Card No 

4 . Old Ration Card 

इन सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।  

दिल्ली का ई राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे

अगर आपका राशन कार्ड बन चुका है लेकिन आपको अभी उसकी हार्ड कॉपी नहीं मिली है तो आप  ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की राशन कार्ड की ऑफिशियल Department of food Supply  वेबसाइट को ओपन करना है।  

स्टेप 2 :- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको राइट साइड Citizens Corner> Get e Ration Card को ओपन करना है।

स्टेप 3 :- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यंहा पर आपको नीचे दी गई कुछ जानकारी फिल करनी है।

delhi ration card card kaise download kare
delhi ration card card kaise download kare
  • Ration Card No
  • Name of the Head of Family(HOF)
  • Aadhaar No. of HOF/NFS ID
  • Year of Birth of HOF
  • Mobile No. as given in the NFS Applicationor Registered later in NFS website

सभी जानकारी फिल करने के बाद आपको submit पर करना है। इस प्रकार आप दिल्ली का ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

दिल्ली राशन कार्ड सूची Delhi Ration Card List 2021

अगर आप राशन कार्ड की सूची मे अपना नाम देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते है | 

स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की राशन कार्ड की ऑफिशियल Department of food Supply  वेबसाइट को ओपन करना है।

स्टेप 2 :- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको राइट साइड Citizens Corner> FPS Wise Linkage of Ration Cards को ओपन करना है।

स्टेप 3 :-  सूची में अपना नाम देखने लिए FPS Licence No,  FPS Name और अपने क्षेत्र का चुनाव करके सर्च पर क्लिक करके आप अपना अपना नाम सूची में देख सकते है।

delhi ration card list 2021
delhi ration card list 2021

Delhi e-Ration Card Downloaded Report

S.No. Circle No. of Cards Downloaded
1NARELA 53606
2BURARI 46190
3TIMARPUR 13863
4ADARSH NAGAR 15091
5BADLI 49876
6RITHALA 43097
7BAWANA 55687
8MUNDKA37155
9KIRARI 58090
10SULTANPUR MAJRA 26677
11NANGLOI JAT 25807
12MANGOLPURI 17059
13ROHINI7331
14SHALIMAR BAGH 14144
15SHAKUR BASTI 4502
16TRI NAGAR 13726
17WAZIRPUR 10285
18MODEL TOWN 6850
19SADAR BAZAR 21420
20CHANDNI CHOWK 11240
21MATIA MAHAL 15748
22BALLIMARAN 16105
23KAROL BAGH 14345
24PATEL NAGAR 18060
25MOTI NAGAR 8560
26MADIPUR 11182
27RAJORI GARDAN 12038
28HARI NAGAR 6203
29TILAK NAGAR7302
30JANAKPURI 15291
31VIKAS PURI 53883
32UTTAM NAGAR 34077
33DWARKA 25763
34MATIALA57188
35NAJAFGARH 37853
36BIJWASAN 43750
37PALAM 28494
38DELHI CANTT 6614
39RAJENDER NAGAR10768
40NEW DELHI 4151
41JANGPURA9390
42KASTURBA NAGAR 4329
43MALVIYA NAGAR 5859
44R.K PURAM 6130
45MEHRAULI 14754
46CHHATTARPUR 20012
47DEOLI 38439
48SANGAM VIHAR 31824
49GREATER KAILASH 3449
50KALKAJI 9926
51TUGHLAKABAD 30695
52BADARPUR 52574
53OKHLA36508
54TRILOK PURI18304
55KONDLI 23225
56PATPARGANJ 20848
57LAXMI NAGAR 8278
58VISHWAS NAGAR9161
59KRISHNA NAGAR 11157
60GANDHI NAGAR 13218
61SHAHDARA 10895
62AMBEDKAR NAGAR 14980
63SEEMAPURI 27834
64ROHTASH NAGAR 31976
65SEELAMPUR22945
66GHONDA 35704
67BABARPUR 19975
68GOKALPUR 51659
69MUSTAFABAD45142
70KARAWAL NAGAR 54236
TOTAL1642497

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने आपको दिल्ली के राशन कार्ड से जुड़ी सभी से जुड़ी सभी समस्याओ के समाधान के बारें मे सम्पूर्ण जानकारी दी है, कि किस प्रकार से कोई भी नागरिक आसानी से दिल्ली का राशन कार्ड बनवा सकता है Delhi Ration Card Online Apply

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। अगर आधार कार्ड को लेकर आपका किसी भी प्रकार का सवाल है, तो आप कमेन्ट के जरिए हमसे पूछ सकते है। इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर जारे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके धन्यवाद 

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here