शिक्षा मानव जीवन एक अहम हिस्सा है बिना शिक्षा के किसी भी देश की तरक्की कर पान मुश्किल कार्य है। किसी हर इंसान के लिए अलग प्रकार की ही सकती है। जिसके कारण युवा अपनी रुचि के अनुसार अपने हुनर से अपना करियर बनाते है, लेकिन देश मे आज भी ऐसे बहुत से क्षेत्र है। जहा पर शिक्षा का अभाव है। जिसके कारण वहा के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है और उनका सारा जीवन गरीबी भुखमरी मे बीत जाता है।
देश मे शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अपनी सुविधा के अनुसार नई नई योजनाए लांच करती रहती है, ताकि देश मे ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सके और आगे बढ़ सके।
शिक्षा से जुड़ी एक ऐसी ही योजना राजस्थान सरकार ने अपने राज्य मे शुरू की है। जिसके बारे मे हम इस लेख मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। अगर आप भी इस योजना के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो लेख को अंत तक जरूर पढे।
इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि शाला दर्पण योजना क्या है shala darpan rajasthan और इस योजना के लाभ राजस्थान के बच्चों को किस प्रकार मिलेगा।
योजना के विवरण
योजना का नाम | शाला दर्पण पोर्टल |
योजना का राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान के विधार्थी |
योजना कब शुरू की गई | 2021 |
योजना विभाग | राजस्थान शिक्षा विभाग |
शाला दर्पण पोर्टल Shala Darpan 2024
सरकारी स्कूली विधालयों मे बच्चों कि बढ़ती हुई लापरवाही के कारण राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के शुरू होने से अब सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले विधार्थी के माता पिता अपने बच्चों मे बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कि उनके बच्चे स्कूल मे जाने के बाद अपना समय पढ़ाई मे बिताते है या फिर इधर उधर घूमकर अपना समय बर्बाद करते है।
इस पोर्टल के माध्यम से विधार्थी के माता पिता को स्कूल के बारे मे भी जानकारी प्राप्त करने का विकल्प दिया गया है, ताकि वे स्कूल के बारे भी जानकारी प्राप्त कर सके। ये एक ऑनलाइन पोर्टल है। जिसे आप गहर बैठे अपने मोबाइल या पीसी से भी एक्सेस कर सकते है।
बच्चे के माता पिता इस पोर्टल मे माध्यम से अपने बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर अध्ययन कार्य तक सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। उसके बाद अगर उन्हे किसी प्रकार की कमी नजर आती है, तो वे इसकी शिकायत कर सकते है।
इस पोर्टल को राजस्थान शिक्षा विभाग ने लांच किया है। इसलिए राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों का स्टाफ और छात्रों डाटा उनके पास मौजूद रहेगा।
राजस्थान सरकार ने स्कूलों मे कागजी कारवाई को बंद करके स्कूलों की पारदर्शिता को सुधारने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है । ऐसे मे उन स्टाफ अध्यापकों को भी अब सतर्क रहकर काम करना होगा जो बच्चों को पढ़ाने मे मनमानी करते थे।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों और शिक्षा विभाग का ज्यादातर कार्य अब पेपरलेस होने वाला है | दर्पण शाला ऑनलाइन पोर्टल पर स्कूली स्टाफ और छात्रों से जुड़ी जानकारी दर्ज की जाएगी ताकि जरूरत के समय कोई भी व्यक्ति एक क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सके।
इस पोर्टल पर शिक्षाको के स्कूल मे जॉइन होने से लेकर स्कूल को छोड़ने तक की सभी जानकारी दर्ज की जायेगी। ताकि इस जानकारी के आधार पर उनकी परफ़ोर्मेंस देखी जा सके। शिक्षकों की इस जानकारी के आधार पर स्कूलों के जनशिक्षक से लेकर शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी तक निरीक्षण करेंगे।
#TuesdayThoughts #ShalaDarpan It will integrate all Jawahar Navodaya Vidyalayas with a common standard which includes around 636 schools and 2.67 million students. #EGovernance #NavodayaVidyalayaSamiti #NavodayaVidyalayas #education pic.twitter.com/1Zggx0TliZ
— Hitachi MGRM Net Ltd. (@HitachiMGRMNet) November 12, 2019
दर्पण शाला पोर्टल की सुविधाये
- अपने क्षेत्र के अनुसार स्कूल सर्च करने की सुविधा
- स्कूल की परफ़ोर्मेंस देखने की सुविधा ताकि कोई भी माता पिता अपने बच्चों का स्कूल मे दाखिला करवाने से पहले स्कूल के बारे मे जाने सके।
- छात्रों की स्कूल मे दाखिला लेने से लेकर स्कूल की आखिरी कक्षा लेने तक का रिपोर्ट कार्ड देखने की सुविधा
- स्कूल से जुड़े हुए सभी स्टाफ और अध्यापक की परफ़ोर्मेंस देखने की सुविधा
- अगर आप स्कूल की परफ़ोर्मेंस सुधारने से जुड़ा किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते है तो आप उसे भी ऑनलाइन पोर्टल पर दे सकते है।
- स्कूली स्टाफ के ट्रांसफर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा
दर्पण शाला पोर्टल के फायदे
- दर्पण शाला ऑनलाइन पोर्टल Shala Darpan Portal का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल के स्टाफ की पल पल की जानकारी शिक्षा विभाग को रहेगी अगर उन्हे अध्यापकों के पढ़ाने के तरीके मे किसी प्रकार की कमी नजर आती है तो वो उन्हे चेतावनी दे सकते है और आगे के लिए सुधार करने को कह सकते है।
- इस पोर्टल के शुरू होने से स्कूल एक तरह से पारदर्शी हो जाएगा क्योंकि अब स्कूल मे सुबह से लेकर शाम तक क्या एक्टिविटी होती है सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी जिसे कोई भी अधिकारी और माता पिता देख सकते है।
- इस पोर्टल का फायदा उन माता पिता को भी होगा जिनके बच्चे स्कूल मे जाने के बहाने बाहर घूमते रहते है अब माता पिता घर बैठे अपने बच्चों की स्कूल मे उपस्थिति देख सकते है।
दर्पण शाला पोर्टल से जुड़ी कुछ मुख्य बाते
- दर्पण शाला पोर्टल ( Shala Darpan Portal ) राजस्थान का शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी स्कूलों को एक प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ने का पोर्टल है ताकि एक स्कूल दूसरे स्कूल की परफ़ोर्मेंस के बारे मे जान सके और उस कमी मे सुधार कर सके।
- इस ऑनलाइन पोर्टल मे माध्यम से राजस्थान राज्य के विधार्थी यह जानकारी प्राप्त कर सकते है कि उनके जिले और ब्लॉक मे कितने सरकारी स्कूल है।
- राज्य के किस स्कूल मे कितने शिक्षक है और किस स्कूल मे किस विषय का शिक्षक नहीं है इसकी जानकारी भी आप इस पोर्टल मे माध्यम से प्राप्त कर सकते है।,
- इस पोर्टल पर राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है जिसे कोई भी जरूरत के समय आसानी से देख सकता है।
- इस ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की परफ़ोर्मेंस लगातार अपडेट होती रहेगी अगर किसी स्कूल की परफ़ोर्मेंस बढ़ने के बजाय नीचे गिर रही है तो शिक्षा विभाग की और से उस स्कूल मे निरीक्षण अधिकारी भेजे जायेगे|।
ज्ञान संकल्प पोर्टल
Shala Darpan Portal पर शिक्षा से जुड़ी दूसरी योजनाओ को भी लिंक किया गया है, ताकि राजस्थान राज्य के छात्रों को इन योजनाओ के बारे मे भी जानकारी मिल सके इन्ही पोर्टल मे से एक पोर्टल ज्ञान संकल्प पोर्टल भी है जो आपको दर्पण शाला वेबसाइट ओपन होने के बाद ही होमपेज पर दिखाई देगा।
अगर आप राज्य के किसी स्कूल के प्रति किसी प्रकार का डोनेशन देना चाहते है तो आप इस पोर्टल मे माध्यम से कर सकते है इस पोर्टल के माध्यम से इंडिविजुआल या फिर कोई भी कॉर्पोरेट स्कूल के लिए डोनेशन दे सकता है।
ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेशन कैसे दे
स्टेप 1 :- ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेशन देने के लिए सबसे पहले आपको दर्पण शाला की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप 2 :- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होमपेज कि स्क्रीन पर ज्ञान संकल्प का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 : – ज्ञान संकल्प के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको इंडिविजुआल डॉनर्स के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद आप किसी भी स्कूल के लिए डोनेशन कर सकते हो।
दर्पण शाला पोर्टल पर स्कूल को लॉगिन कैसे करे
स्टेप 1 :- अगर कोई भी आवेदक दर्पण शाला की वेबसाइट पर लॉगिंन करना चाहता है तो सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप 2 :– वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने एक होमपेज खुल जायेगा यहा पर आपको राइट कॉर्नर मे लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 :- सब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको स्कूल से मिल हुआ यूजर नेम पासवर्ड और केपचा कोड फिल करके नीचे दिए गए लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 :- इस प्रकार कोई भी विधार्थी लॉगिन करके अपने स्कूल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
दर्पण शाला पोर्टल पर राज्य के सभी स्कूलों की जानकारी कैसे प्राप्त करे
स्टेप 1 :- Shala Darpan Portal पर राज्य के सभी स्कूलों के बारे मे जनकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको दर्पण शाला की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप 2 :- वेबसाईट ओपन करने के बाद आपके सामने साइट का होमपेज ओपन होगा यहा आर आपको लेफ्ट साइड मे CitizenWindow का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 3 :- जैसे ही आप citizenwindow के ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको Search School , Students Reports , Staff Reports इत्यादि ऑप्शन दिखाई देंगे आपको जिसके बारे मे भी जानकारी प्राप्त करनी है उस विकल्प पर क्लिक करके उस विकल्प से संबंधित जानकारी फिल करे।
स्टेप 4 :- इस प्रकार आप राजस्थान के स्कूलों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान के जिलेनुसार स्कूली की लिस्ट कैसे चेक करे
स्टेप 1 :- अगर आप राजस्थान के प्रत्येक जिले के अनुसार स्कूलों की सूची देखना चाहते हो सबसे पहले आपको दर्पण शाला की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप 2 :- साइट ओपन करने के बाद आपके सामने एक नया होमपेज ओपन होगा। अब आपको साइट के लेफ्ट साइड मे दिए गए मेन्यू बार मे school in rajasthan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 :- स्कूल इन राजस्थान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको स्कूल टाइप चुनना है।
स्टेप 4 :- अब आपको स्क्रीन पर राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी।
स्टेप 5 : यहा से आपको अपने जिले का चुनाव करके उस पर क्लिक करना है अब आपके जिले के सभी ब्लॉक की सूची दिखाई देगी।
स्टेप 6 :- अब आपको अपने ब्लाक का चुनाव करना है जैसे ही आप अपने ब्लाक का चुनाव करेंगे आपको स्क्रीन पर उस ब्लॉक के सभी स्कूल की सूची दिखाई देगी।
स्टेप 7 :- इस प्रकार आप राजस्थान के सभी जिले ब्लॉक के स्कूलों की सूची देख सकते हो।
फीडबैक देने की प्रक्रिया
अगर आप किसी स्कूल की परफ़ोर्मेंस के प्रति अपना फीडबेक देना चाहते है तो वे कुछ स्टेप को फॉलो करके अपना फीडबेक दे सकते है।
स्टेप 1:- किसी भी स्कूल के प्रति अपना फ़ीडबैक देने के लिए सबसे पहले आपको दर्पण शाला की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप 2 : वेबसाईट ओपन करने के बाद आपके सामने साइट का होमपेज ओपन होगा यहा आर आपको लेफ्ट साइड मे CitizenWindow का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 3 :- आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको सजेशन फ्राम सिटीजन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 :- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म ओपन होगा जिसके आपको फीडबेक देने से पहले कुछ डीटेल फिल करनी होगी जैसे कि नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी एड्रेस इत्यादि जानकारी फिल करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5 :- इस प्रकार आप अपना फीडबेक दे सकते है।
हेल्पलाइन
इस लेख मे हमने आपको दर्पण शाल पोर्टल से जुड़ी सभी जनकारी शेयर की है, लेकिन अगर आपको अभी भी किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो आप दर्पण शाला पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर या ईमेल से भी संपर्क करके अपनी समस्याओ का समाधान कर सकते है।
- हेल्पलाइन नंबर :- +911412700872 01412711964
- ईमेल आईडी :- rmsaccr@gmail.com , rajssashaladarshan@gmail.com