Advertisement

एक समय ऐसा भी था जब टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं हुई थी तब कंपनियों के शेयर्स की बिक्री मौखिक रूप में की जाती थी लेकिन बदलते समय के अनुसार अब इसकी जगह शेयर मार्किट ने ले ली है। जिसमे शेयर्स का लेन देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों के द्वारा की जाती है।आज के समय में स्टॉक मार्केट का सारा काम लोग घर बैठे ही इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते है।

शेयर बाजार से पैसा कमाने की इच्छा तो बहुत लोग करते है, लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है कि शेयर मार्किट क्या है ? share market kya hai hindi इसकी शुरुआत कहाँ से और कैसे करे।

Advertisement

इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि शेयर मार्किट क्या है ? और आप इसकी शुरुआत किस प्रकार कर सकते है ताकि आप भी इस बिज़नेस से पैसा कमा सके।

शेयर मार्किट क्या है Share Market Kya Hai

सबसे पहले हम जानते है कि  कि शेयर Share क्या हैं ? और कैसे जारी किये जाते हैं। शेयर का शाब्दिक अर्थ  हिस्सा होता है, कोई भी उद्यमी जब अपनी कम्पनी या व्यापार को बढ़ाने के लिए इक्विटी शेयर जारी करते है ताकि कोई भी व्यक्ति इन शेयर को खरीदकर कम्पनी में हिस्सेदार बन सके।

कम्पनियाँ इन शेयरधारकों के साथ डिविडेंड और बोनस के जरिये अपना मुनाफ़ा साझा कर सकती है। और मार्किट का अर्थ होता है बाजार अगर शाब्दिक अर्थ में कहें तो शेयर बाजार (Stock Market) किसी सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है।

शेयर मार्किट क्या है

कोई कंपनी सबसे पहले आईपीओ यानी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के जरिये आम निवेशकों को शेयर जारी करती है और फिर इनके शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाता है। ऐसे में आप भी आईपीओ में आवेदन करके कम्पनी के कुछ शेयर ख़रीद सकते है। और इन शेयर के भाव ऊपर जाने पर आप इन्हे बेच कर मुनाफ़ा भी कमा सकते है। अगर आप इन शेयरों को अपने पास रखें तो आपको डिविडेंड भी मिल सकता है।

शेयर को Stock Exchange के माध्यम से ही ख़रीदा और बेचा जा सकता हैं | भारत के अंदर सिर्फ दो ही स्टॉक एक्सचेंज है  BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) 

शेयर खरीदने का मतलब क्या है ?

मान ली जिये कि NSE ( National Stock Exchange ) में  रजिस्टर्ड  किसी कंपनी ने कुल 1 लाख शेयर जारी किए हैं। अगर आप उस कंपनी के प्रस्ताव के अनुसार 10 हजार शेयर ख़रीद लेते है, तो आपका उस कंपनी में 10 हजार शेयर  का मालिकाना हक हो जाता है गया। अब आप कभी भी अपने  हिस्से के शेयर किसी दूसरे निवेशक को बेच सकते हैं।

कम्पनियाँ  जब शेयर जारी करती है तो उस वक्त किसी  निवेशक को कितने शेयर देना है, यह उसके विवेक पर निर्भर करता है। शेयर बाजार (Stock Market) से शेयर खरीदने/बेचने के लिए आपको ब्रोकर की मदद लेनी  पड़ती है।

इसे भी पढे :- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है

निफ़्टी से हमे पता चलता है कि जिन कम्पनियो के शेयर इंडेक्स में लिस्टेड है वे कंपनियां किस प्रकार काम कर रही है। ऐसे में अगर ये कंपनियां अच्छा काम कर रही होती है, तो उनका असर कम्पनियो के शेयर में भी देखने को मिलता है। जिसकी वजह से उन कम्पनियो के शेयर बढ़ जाते है और जब किसी लिस्टेड कम्पनी के शेयर बढ़ जाते है तो इसके कारण निफ़्टी में भी तेजी देखने को मिलती है।

वही दूसरी और अगर इंडेक्स में लिस्टेड कम्पनियाँ मार्किट में सही तरीके से काम नहीं कर रही है तो इसका असर सीधे उनके शेयर पर पड़ता है जिसके कारण उनके शेयर के दामों में कमी आने लगती है।

जरूर पढे : होम क्रेडिट लोन क्या है इसका लाभ कैसे उठाए ?

और जब शेयर में दामों में कमी आती है तो निफ्टी में खुद बी खुद गिरावट देखने को मिलती है।

ऑनलाइन शेयर कैसे ख़रीदे ?

  • किसी भी कंपनी में शेयर्स खरीदने से पहले आपके पास  डीमेट अकाउंट  Demat Account का होना बेहद जरूरी है। आपके पास डीमेट अकाउंट बनाने के भी कई तरीके होते है | स्टॉक मार्किट में शेयर्स खरीदने और बेचने का काम डीमेट अकाउंट के द्वारा ही किया जाता है | डीमेट अकाउंट बिलकुल एक बैंक अकाउंट की तरह ही होता है।
  • जब भी हम किसी शेयर को खरीदना या बेचना चाहते हैं तो डीमेट अकाउंट में भी दूसरे वॉलेट की तरह अपने बैंक खाते से पैसे लोड करने पड़ते है उसके बाद हम लाभ कमाने के बाद अपने प्रॉफिट की रकम को डीमेट अकाउंट से सीधे बैंक  अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

जरूर पढे : गोल्ड लोन क्या है ? इसका फायदा कैसे ले ?

  • डीमेट अकाउंट Demat Account खुलवाने के लिए आप या तो किसी ब्रोकर कम्पनी की मदद ले सकते है, या दूसरा तरीका यह भी है कि आपका सेविंग अकाउंट जिस भी बैंक में है आप वहां से भी  Demat Account खुलवा सकते हैं|
  • डीमेट अकाउंट Demat Acount खुलवाने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट Saving Account के साथ  इंटरनेट Internet banking भी जरूरी होना चाहिए।

डीमेट अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ 

  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड ,पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस )
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड
  • सेविंग अकाउंट 
  • केन्सिल चेक 

इसे भी जरूर पढे : म्यूचुअल फंड मे निवेश कैसे करे ?

भारतीय स्टॉक एक्सचेंज 

निवेशकों के द्वारा स्टॉक मार्किट में की जाने वाली इन्वेस्टमेंट का काम  भारतीय स्टॉक एक्सचेंज कम्पनी  NSE और BSE की देख रेख में किया जाता है, ये दोनों कम्पनियाँ निवेशकों और अपने इंडेक्स में लिस्टेड सभी कम्पनियो पर कड़ी नजर रखती है ताकि कोई कोई भी कम्पनी अपने निवेशकों के साथ किसी प्रकार की नाइंसाफी न करे जिसके कारण उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान हो

इसे भी पढे :- डिजिटल गोल्ड क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए

NSE  इस स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 1952 के करीब कंपनियां लिस्टेड है।

BSE इस स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 5439 के करीब कंपनियां लिस्टेड है।  

शेयर्स खरीदने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

बहुत से लोगो को केवल यही लगता है कि शेयर मार्किट में पैसे निवेश करना एक जोखिम भरा काम है। इस काम में जोखिम भी सिर्फ उनको रहता है जिनके पास इस बिज़नेस की संपूर्ण जानकरी नहीं होती है।

अगर आप इसके बारे में एक बार अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेते है, फिर शेयर मार्किट का डर आपके दिमाग से निकल जाता है। बस आपको थोड़ा ध्यान से काम लेना है किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं करनी है  इसी जल्दबाजी की वजह से बहुत से निवेशक अपना नुकसान करवा बैठते है।

जानते हैं इसका कारण क्या है? 

इसका सबसे बड़ा कारण है -लालच बचपन से एक कहावत सभी लोग सुनते आ रहे है लालच बुरी भला है। ये कहावत इस बिज़नेस में सही बैठती है। इसलिए जरूरी है इस बिज़नेस में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातो का जरूरी ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढे :- सरकार अब देगी युवाओ को बिजनेस करने की ट्रेनिंग

  • शेयर्स मार्किट या स्टॉक मार्किट में निवेश करने से पहले आपके पास एक बैंक एकाउंट, डीमेट अकाउंट , होना अनिवार्य है. तभी आप इस बिज़नेस में शुरुआत कर सकोगे।
  • किसी भी कम्पनी में शेयर्स खरीदने से पहले उसकी रिसर्च कर ले कि आप जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं। वो कम्पनी मार्किट में  कैसा बिज़नेस कर रही है उसकी परफॉर्मेंस कैसी है उस कम्पनी का मैनेजमेंट कैसा है और एक बार उस कम्पनी का पिछला रिकॉर्ड भी चेक कर ले कि उस कम्पनी का इतिहास कैसा रहा है यानि कि निवेश करने से पहले उस कम्पनी के बारे में संपूर्ण जानकरी प्राप्त कर ले उसके बाद ही उस कम्पनी में स्टॉक खरीदने की सोचे।
  • निवेशकों को हमेशा अच्छे फंडामेंटल्स वाली कम्पनियो में निवेश करना चाहिए।  
  • शेयर मार्किट / स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगो को हमेशा अपने लालच पर कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि ज्यादा लालच की वजह से अक्सर निवेशकों के पैसे डूब जाते है, ऐसे में आपको शेयर मार्किट में निवेश करते समय हमेशा ठंडे दिमाग से काम लेना है और किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं करनी है|

इसे भी पढे :- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस क्या है

  • क्योंकि कई ऐसे मौके आते हैं जब आपको लगता है की थोड़ा और कमा लेंगे तब अपने शेयर बेचेंगे और इसी चक्कर में इनके दाम अचानक से कम हो जाते है और फिर आपको नुकसान उठाना पड़ता है।
  • शेयर मार्किट में निवेश करने वाले नए लोगो के लिए बेहतर विकल्प यह है कि उन्हें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए  कुछ Market expert के द्वारा किये गए अनुभव के अनुसार लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट  ने हमेशा निवेशकों को अच्छा return दिया है | इसी वजह से आप भी Long term investment पर नजर  रख सकते है।
  • Investors को शेयर्स खरीदने के साथ ही उसे बेचने के लिए एक target price fix करना चाहिए और ख़रीदे हुए शेयर्स को तभी बेचना चाहिए जब वह  Target price तक  पहुंच जाय।

जरूर पढे :अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आज ही एजुकेशन लोन ले

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको शेयर मार्किट के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है ताकि अगर कोई व्यक्ति शेयर मार्किट के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहता है या शेयर मार्किट मे निवेश करने के बारे मे सोच रहा है तो यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता है इस लेख मे हमने आपको बताया है कि शेयर मार्किट क्या है ,share market kya hai Hindi । शेयर मार्किट मे निवेश कैसे करे ? share market me invest kaise kare इत्यादि

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट मे जरूर बता सकते है, इस जनकारी को दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करे, ताकि उन्हे भी शेयर मार्किट के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।

Join our Subscriber lists to get the latest news,updates and special offers delivered directly in your inbox

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here