सबसे पहले क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी जिसे बिटकॉइन के नाम से भी जाना जाता था। इस करेंसी को जापान के एक इंजीनियर ने बनाया था। जिसका नाम सतोषी नाकमोतो था। शुरुआत में इस करेंसी की ज्यादा वेल्यू नहीं थी लेकिन धीरे धीरे जब इसके फायदे लोगो को समझ आने लगे तो इनकी मांग बढ़ने लगी और आज यह करेंसी सफल है ।
आज के वर्तमान समय लगभग एक हजार प्रकार की क्रिप्टो करेंसी मार्किट में मौजूद है। अगर आप बिटकॉइन करन्सी के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे क्योंकि इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि बिटकॉइन करेंसी क्या है ? bitcoin currency kya hai बिटकॉइन करेंसी कैसे खरीदे ? bitcoin currency kaise kharide बिटकॉइन मे कैसे निवेश करे ? bitcoin mein nivesh kaise kare बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए ? bitcoin se paise kaise kamaye
बिटकॉइन करेंसी क्या है ? Bitcoin Currency Kya Hai
बिटकॉइन Bitcoin भी दूसरी करेंसी की तरह एक प्रकार की करेंसी है जैसे कि डॉलर रूपये, लेकिन हम दूसरी करेंसी की तरह बिटकॉइन को टच नहीं कर सकते है क्योंकि बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जिसे हम सिर्फ एक ऑनलाइन वॉलेट में स्टोर करके रख सकते है।
बिटकॉइन एक स्वतंत्र करेंसी है। जिसका कोई मालिक नहीं होता। यह एक ऐसी करेंसी है जो किसी भी अथॉरिटी के काबू में नहीं होती। इस करेंसी का इस्तेमाल किसी सामान की ख़रीददारी या कोई सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है।
बिटकॉइन की कीमत
अगर हम बिटकॉइन Bitcoin की वेल्यू की बात करे तो यह समय के साथ बदलती रहती है अगर हम वर्तमान समय की बात करे, तो आज के समय में 1 बिटकॉइन की वेल्यू 7,67,684.95 Indian Rupee है। अब ऐसा भी नहीं है कि अगर आप बिटकॉइन करेंसी खरीदना चाहते है, तो आपको एक बिटकॉइन ही खरीदना है आप चाहे है तो बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट भी ख़रीद सकते है एक बिटकॉइन में 10 करोड़ यूनिट होते है।
इसे और आसान भाषा में समझते है।
जिस प्रकार इंडियन करेंसी में एक रूपये में सो पैसे होते है उसी प्रकार 10 करोड़ यूनिट मिलकर एक बिटकॉइन बनाती है।
बिटकॉइन के अतिरिक्त कुछ प्रसिद्ध करेंसी
मार्किट में बिटकॉइन Bitcoin के अलावा भी कुछ दूसरी क्रिप्टो करेंसी मौजूद है | जिनका उपयोग भी आजकल अधिक हो रहा है।
1. रेड कॉइन:- रेड कॉइन भी बिटकॉइन की तरह एक क्रिप्टो करेंसी है इसका लोगों को टिप देने के लिए किया जाता है।
2. सिया कॉइन:- सिया कॉइन को एस सी से अंकित किया जाता है। यह कॉइन अच्छी ग्रोथ कर रही है। इस कॉइन की कीमत और भी अधिक बढ़ सकती है।
इसे भी पढे :- म्यूचुअल फंड मे निवेश कैसे करे ?
3. सिस्कोइन :- यह एक क्रांतिकारी क्रिप्टो करेंसी है जो ज़ीरो लागत के वित्तीय लेन-देन और अविश्वसनीय गति के साथ प्रदान किया जाता है। व्यापार संपत्ति डिजिटल प्रमाण पत्र डाटा को सुरक्षित रूप से व्यापार करने के लिए बुनियादी ढांचे को व्यवसाय प्रदान करता है। सिस्कोइन ब्लॉकचेन पर कार्य करता है, जो बिटकॉइन का ही एक हिस्सा है।
4. वाइस कॉइन:- यह उभरते हुये संगीतकारों के लिए तैयार किया गया एक ऐसा मंच है जहां गायक अपने संगीत का स्वयं मूल्य निर्धारण कर सकते हैं। वे मुफ्त में संगीत का सैंपल ट्रैक प्रदान कर सकते हैं। साथ ही, मंच पर संगीत उत्साही और उपयोगकर्ताओं से समर्थन भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मंच का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र कलाकारों का मुद्रीकरण करना है।
5. मोनेरो:- यह भी एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है जिसमें विशेष प्रकार की सिक्योरिटी का उपयोग किया जाता है। इसे रिंग सिग्नेचर नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग डार्क वेब और ब्लॉक मार्केट में बहुत अधिक होता है। इसकी सहायता से स्मगलिंग की जाती है। इस करेंसी से कालाबाजारी आसानी से की जा सकती है।
इसे भी पढे :- अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आज ही एमएसएई MSME लोन ले
बिटकॉइन के कुछ फायदे
- बिटकॉइन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका आदान प्रदान करने में कम फ़ीस लगती है।
- बिटकॉइन को आप आसानी से दुनिया में कहीं भी बेच या ख़रीद सकते है।
- आप बिटकॉइन में लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है क्योंकि अभी तक बिटकॉइन की वेल्यू बढ़ती ही जा रही है।
- बिटकॉइन से होने वाली इन कम पर गवर्नमेंट की नजर नहीं रहती है इसलिए आपको यहां पर टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ती।
इसे भी पढे : – गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है ?
बिटकॉइन करेंसी की कुछ नुकसान
- बिटकॉइन करेंसी पर गवर्नमेंट की किसी भी संस्था का कंट्रोल नहीं होता है जिसकी वजह से अगर कोई हैकर्स आपकी बिटकॉइन करेंसी हैक करके चुरा लेता है तो इसमें गवर्नमेंट आपकी किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं करेगी और ऐसे में आपको भरी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
- बिटकॉइन का उपयोग ब्लैकमनी, हवाला, ड्रग्स की ख़रीद-बिक्री, टैक्स की चोरी और आतंकवादी गतिविधियों में बड़े पैमाने पर होता है।
- बिटकॉइन के बढ़ते इस्तेमाल ने दुनियाभर के देशों में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। भारत में रिजर्व बैंक या किसी भी अन्य रेग्युलेटर ने इस वर्चुअल मुद्रा को कानूनी मान्यता नहीं दी है।
इसे भी पढे :- एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस क्या है इसका किस प्रकार फायदा उठाये।
बिटकॉइन करेंसी कैसे खरीदे ?
जिस प्रकार आप किसी कम्पनी की शेयर्स खरीदते है उसी प्रकार आप इस करेंसी को भी ख़रीद सकते सकते है वो भी इंडियन करेंसी के माध्यम से इंडिया में कुछ ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप आसानी से बिटकॉइन ख़रीद सकते है।
1 UNOCOIN
UNOCOIN वेबसाइट बहुत ही यूज़र फ्रेंडली है जिसका इस्तेमाल कोई भी यूज़र आसानी से कर सकता है और इस वेबसाइट के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से बिटकॉइन ख़रीद सकते है।
अगर आपको बिटकॉइन खरीदना ही है तो UNOCOIN की एंड्राइड ऍप्लिकेशन के माध्यम से भी ख़रीद सकते है।
2. ZebPay
ZebPay भी एक यूज़र फ्रेंडली वेबसाइट है। जिसके माध्यम से आप आसानी से बिटकॉइन करेंसी ख़रीद सकते है। अगर आप ZebPay वेबसाइट के माध्यम से बिटकॉइन करेंसी खरीदना चाहते है, तो आप ZebPay की एंड्राइड एप्लीकेशन के माध्यम से ख़रीद सकते है।
बिटकॉइन करेंसी का उपयोग
- इस करेंसी का उपयोग आप इंटरनेशनल शॉपिंग में कर सकते है।
- इस करेंसी का प्रयोग आप दुनिया में किसी को पैसे भेजने के लिए कर सकते है या फिर रिसीव कर सकते है।
- बिटकॉइन करेंसी के माध्यम से आसानी से पेमेंट कर सकते है।
- इस करेंसी को आप ख़रीद बेचकर भी आसानी से पैसे कमा सकते है.
इसे भी पढे :- अगर आप अटल पेंशन योजना के बारे मे जानना चाहते हैं तो इस लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
क्रिप्टो करेंसी की ग्रोथ कैसी है ?
कुछ समय पहले क्रिप्टो करेंसी की कीमतें बहुत कम हुआ करती थी लेकिन आज इनकी मांग बढ़ने से इनकी कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए आज के समय में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करना एक फायदे का सौदा हो सकता है।
वर्तमान समय में मार्केट में लगभग एक हजार प्रकार की क्रिप्टो करेंसी मौजूद है और इन सभी करेंसी की कीमतें शुरुआत में बिलकुल ना के बराबर थी ,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में इनकी कीमतें 1000 डॉलर तक भी पहुंच गई है।
अब आप बिटकॉइन से ही समझ लीजिये, जब बिटकॉइन की शुरुआत हुई थी। तब दुनिया भर में रोज़ाना 1 करोड़ डॉलर की ट्रांजैक्शन होती थी लेकिन आज के समय में बिटकॉइन की 1 हफ्ते में 1 ट्रिलियन डॉलर की ट्रांजैक्शन की जा रही है जबकि पूरी दुनिया में फिजिकल करेंसी की हफ्ते भर की ट्रांजैक्शन लगभग 70 ट्रिलियन डॉलर की हो जाती है।
बिटकॉइन की कीमत शुरू में 1 डॉलर के करीब थी लेकिन आज के समय में बिटकॉइन की कीमत आठ लाख के करीब पहुंच चुकी है। अब आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि क्रिप्टो करेंसी की भविष्य में क्या ग्रोथ हो सकती है।
इसे भी पढे :- डिजिटल गोल्ड क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है कि किस प्रकार कोई व्यक्ति बिटकॉइन से पैसे कमा सकता है ,इसके क्या क्या फायदे है और आप इस करेंसी का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते है यह करेंसी दूसरी करेंसी से अलग क्यों है।
इसे भी पढे :- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
इस लेख मे हने आपको बताया है कि बिटकॉइन करेंसी क्या है ? bitcoin currency kya hai बिटकॉइन करेंसी कैसे खरीदे ? bitcoin currency kaise kharide बिटकॉइन मे कैसे निवेश करे ? bitcoin mein nivesh kaise kare बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए ? bitcoin se paise kaise kamaye
आशा करते है कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी अगर आपको ये जानकरी पसंद आई है, तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है और इस जानकरी को दूसरे के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस करेंसी के बारे में पता चल सके। धन्यवाद